Search This Blog

amaz



Showing posts with label BEAUTY. Show all posts
Showing posts with label BEAUTY. Show all posts

Friday, September 12, 2025

क्या है SIP का 7-5-3-1 नियम, अपने पोर्टफोलियो में इसे कैसे करें उपयोग; यहां जानें सब

 क्या है SIP का 7-5-3-1 नियम, अपने पोर्टफोलियो में इसे कैसे करें उपयोग; यहां जानें सब


सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान या सरल तरीका है। इसके जरिए आप छोटी किस्तों से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। क्या आपने कभी SIP के 7-5-3-1 नियम के बारे में सुना है। इस नियम के जरिए निवेशक पोर्टफोलियो को बैलेंस करने के साथ-साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आइए जानते हैं आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं?

आज हर कोई म्यूचुअल फंड से वाकिफ जरूर होगा। ये अपने आकर्षक रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच काफी फेमस हो गया है। हालांकि इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। म्यूचुअल फंड के तहत आप अलग-अलग फंड में निवेश कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आमतौर पर लोग एसआईपी का ही चयन करते हैं। एसआईपी के जरिए आप छोटी किस्त से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप भी एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए बड़े काम का हो सकता है।

आज हम जानेंगे कि SIP के 7-5-3-1 नियम से कैसे पोर्टफोलियो को बैलेंस किया जा सकता है।

क्या है SIP का 7-5-3-1 नियम?

7- निवेश अवधि 7 साल रखें

5- 5 अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश

जैसे इक्विटी, बॉन्ड, ईटीएफ, गोल्ड इत्यादि

3- तीन तरह के जोखिम से न घबराएं

1- हर साल अपने एसआईपी के अमाउंट को बढ़ाए

निवेश अवधि 7 साल रखें

ये माना जाता है कि एसआईपी के जरिए आपको कम्पाउंडिंग का फायदा तभी मिलेगा, जब आप 7 साल का इंतजार करेंगे। इसका मतलब है कि आपको निवेश अवधि 7 साल रखनी होगी।

5 अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश

इस नियम में इस्तेमाल होने वाला 5 ये बताता है कि आपको 5 अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करना चाहिए। एसेट क्लास जैसे इक्विटी, बॉन्ड, रियल इस्टेट, गोल्ड इत्यादि। सरल भाषा में कहा जाए तो आपको पोर्टफोलियो को जितना हो सकें, उतना विविधीकरण करना चाहिए। ताकि आपका पोर्टफोलियो बैलेंस रह सकें।

तीन तरह के जोखिम से न घबराएं

म्यूचुअल फंड शुरू करते वक्त अक्सर निवेशक तीन अलग-अलग तरह के जोखिम से गुजरते हैं।

7 से 10 फीसदी रिटर्न मिलना

ऐसे समय में निवेशक अक्सर सोचते हैं कि इससे अच्छा रिटर्न उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट से मिल सकता था। लेकिन हमें ये समझने की जरूरत है कि म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए इसमें आपका लाभ या नुकसान दोनों ही बदलते रहते हैं।

0-7 फीसदी रिटर्न

इस स्थिति में अक्सर लोग निवेश करना छोड़ देते हैं, यहां दूसरे फंड की तरफ भागते हैं। लेकिन हमें ये समझना होगा हमने किस तरीके के फंड में निवेश किया है और उससे मिलने वाले रिटर्न में कितना समय लग सकता है। कुछ फंड प्रॉफिट देने में ज्यादा समय लगा सकते हैं।

नेगेटिव रिटर्न

नेगेटिव रिटर्न को देखकर कोई भी निराश हो सकता है। हमें ये ध्यान रखना होगा कि मार्केट में स्थिति बदलती रहती है। इसलिए थोड़ा इंतजार करना सही रहेगा।

हर साल अपने एसआईपी के अमाउंट को बढ़ाए

ये भी कहा जाता है कि निवेशकों को हर साल अपने एसआईपी का अमाउंट बढ़ाना चाहिए। इससे ज्यादा मुनाफा होने के चांस होते हैं। जितना ज्यादा अमाउंट होगा, उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा।


अभी अपना SIP शुरू करें -  नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

🔗SIP START KAREIN

Sunday, August 10, 2025

म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में पैसा घटने पर मन तो करता होगा SIP रोकने का, लेकिन करना क्या चाहिए?

 म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में पैसा घटने पर मन तो करता होगा SIP रोकने का, लेकिन करना क्या चाहिए?



जब  म्यूचुअल फंड में पैसा घटता है तो SIP रोकने का मन करता है, लेकिन ऐसा करना लंबे वक्त के फायदे छीन सकता है। बाजार उतार-चढ़ाव भरा होता है, और गिरावट के वक्त भी SIP जारी रखना निवेश के औसत लागत को कम करता है और रिटर्न बढ़ा सकता है।

Mutual Fund SIP: इन दिनों स्टॉक मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने की बात कही है, जिससे माहौल और भी खराब हुआ है। ऐसे में बहुत से म्यूचुअल फंड निवेशक सोच रहे हैं कि "क्या SIP चालू रखना ठीक है या रोक देना चाहिए?"

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स साफ कहते हैं कि मार्केट की गिरावट देखकर SIP बंद करना गलत कदम हो सकता है। SIP का असली फायदा तो इसी में है कि आप बाजार के हर उतार-चढ़ाव में नियमित निवेश करते रहें।

1. रुपये कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा उठाइए

जब आप हर महीने, पंद्रह दिन या तिमाही में थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करते हैं, तो आप म्यूचुअल फंड की यूनिट्स अलग-अलग दामों पर खरीदते हैं। इससे आपके खरीदने की औसत कीमत कम हो जाती है और फायदा कमाने के मौके बढ़ जाते हैं। यही तरीका ‘रुपये कॉस्ट एवरेजिंग’ कहलाता है।

अपना धन फाइनेंशियल सर्विसेस की फाउंडर प्रीति जेंडे बताती हैं, “SIP का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें तय समय पर तय रकम निवेश होती रहती है। इससे जब मार्केट नीचे होता है तो आपको ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं और जब ऊपर होता है, तो कम यूनिट्स मिलती हैं। इससे लॉन्ग टर्म में अच्छा फायदा होता है।”

2. मार्केट की चाल का हिस्सा है उतार-चढ़ाव

मार्केट में गिरावट एक आम बात है और इसे लेकर घबराना नहीं चाहिए। हां, ये सच है कि पोर्टफोलियो में रोज की गिरावट देखना मुश्किल होता है, लेकिन SIP बंद करना इसका हल नहीं है। प्रीति जेंडे कहती हैं, “नए निवेशक जब पहली बार इतनी गिरावट देखते हैं तो घबरा जाते हैं, लेकिन यही समय होता है ज्यादा यूनिट जुटाने का।”

3. SIP बंद की तो फाइनेंशियल गोल्स पूरे नहीं होंगे

SIP का मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं होता, बल्कि आपके फाइनेंशियल गोल्स पूरे करना होता है जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना, रिटायरमेंट की प्लानिंग वगैरह। ऐसे में मार्केट के झटकों की वजह से SIP रोकना नुकसानदायक हो सकता है।

4. लंबी अवधि में बाजार देता है रिटर्न

मार्केट चाहे कितना भी गिरे, लंबी अवधि में वह वापस उभरता है। उदाहरण के लिए, 2024 में भले ही बाजार में करेक्शन आया हो, लेकिन फिर भी सेंसेक्स ने पूरे साल में करीब 8% रिटर्न दे ही दिया। 2016 से अब तक सेंसेक्स ने हर साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

“अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं, तो मार्केट में गिरावट के वक्त SIP चालू रखना ही सबसे अच्छा समय होता है। इससे आपको ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं, और जब बाजार सुधरता है तो आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू तेजी से बढ़ती है।”

मार्केट की गिरावट के वक्त SIP को बंद करना एक मौका गंवाने जैसा है। अगर आप वाकई अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को लेकर गंभीर हैं, तो निवेश जारी रखें और छोटी-छोटी गिरावटों से घबराएं नहीं।


अभी अपना Mutual Fund खाता खोलने और निवेश के लिए यहाँ पर क्लिक करें

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Saturday, August 2, 2025

मंथली SIP या Lumpsum का एकमुश्त निवेश स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टर कौन सा तरीका चुनकर कमाते हैं मुनाफा? कोई नहीं बताएगा ये सीक्रेट

 मंथली SIP या Lumpsum का एकमुश्त दांव! स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टर कौन सा तरीका चुनकर कमाते हैं मुनाफा? कोई नहीं बताएगा ये सीक्रेट





ऐसे तमाम लोग हैं जो मार्केट में निवेश करके बेहतर मुनाफा तो कमाना चाहते हैं, लेकिन बाजार के जोखिम से घबराकर उसमें पैसा नहीं लगाते. उन्‍हें इस बात का डर रहता है कि कहीं उनका पैसा डूब न जाए. ऐसे लोगों के लिए काफी अच्‍छा ऑप्‍शन है Mutual Funds. मार्केट लिंक्‍ड इस स्‍कीम में सीधेतौर पर स्‍टॉक में पैसा लगाने की तुलना में कम जोखिम माना जाता है. लंबे समय में म्‍यूचुअल फंड्स के जरिए काफी अच्‍छा फंड तैयार किया जा सकता है. लेकिन इसमें निवेश करने के दो तरीके हैं. एक SIP यानी Systematic Investment Plan और दूसरा तरीका है Lumpsum. दोनों तरीकों के अपने अपने फायदे और नुकसान हैं. मुनाफा कमाने के लिए आपको कौन सा तरीका चुनना चाहिए? ये समझने के लिए आपको इनके फायदे और नुकसान को समझना होगा. 

पहले बात SIP की 

SIP म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश का बेहद पॉपुलर तरीका है. एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हर महीने एक निश्चित रकम निवेश कर सकते हैं. आप इसकी शुरुआत 100 रुपए से भी कर सकते हैं. 

SIP में Flexibility

एसआईपी का फायदा ये भी है कि इसमें आपको फ्लैक्सिबिलिटी मिल जाती है यानी आप अपनी आमदनी के हिसाब से इसमें निवेश को समय के साथ बढ़ा-घटा सकते हैं, इसे जरूरत पड़ने पर बीच में रोक सकते हैं और कभी भी पैसा विद्ड्रॉल कर सकते हैं.

एवरेजिंग का फायदा

एसआईपी का फायदा यह है कि आप बाजार के सभी तरह के उतार-चढ़ाव के बीच इसमें निवेश करते हैं. इससे आपको रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. जब बाजार गिरता है तो आप अधिक यूनिट खरीदते हैं और जब बाजार बढ़ता है तो कम यूनिट खरीदते हैं, जिससे आपके निवेश की औसत लागत कम हो जाती है. इस कारण आपका निवेश एवरेज होता रहता है.   

लंबे समय में मोटा फंड

फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप SIP में लंबे समय के लिए पैसा लगाएं और आमदनी बढ़ने के साथ इसमें निवेश को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाते रहें, साथ ही निवेश के मामले में अनुशासित रहें, तो एसआईपी के जरिए काफी मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.   

ये हैं नुकसान

हालांकि एसआईपी का नुकसान ये है कि इसमें आप बाजार में किसी बड़ी गिरावट का फायदा नहीं उठा पाते हैं. इसके अलावा अगर एसआईपी की कोई किस्त भूल जाते हैं तो आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है.

अब बात LUMPSUM की

Lumpsum के जरिए जब आप म्‍यूचुअल फंड्स में एकमुश्‍त पैसा इन्‍वेस्‍ट करते हैं. एकमुश्त निवेश करने का फायदा ये है कि आप बाजार की स्थिति देखते हुए निवेश कर सकते हैं और इसके उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आप पर किसी तरह का जुर्माना वगैरह नहीं लगता. 

Lumpsum के जरिए जब आप म्‍यूचुअल फंड्स में एकमुश्‍त पैसा इन्‍वेस्‍ट करते हैं. एकमुश्त निवेश करने का फायदा ये है कि आप बाजार की स्थिति देखते हुए निवेश कर सकते हैं और इसके उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आप पर किसी तरह का जुर्माना वगैरह नहीं लगता. 

बम्पर मुनाफे की संभावना

अगर आपने बाजार के निचले स्तर पर पैसा लगा दिया, तो जब बाजार चढ़ेगा, तो आपका पूरा पैसा एक साथ बढ़ेगा. इससे SIP की तुलना में बहुत ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

लेकिन... Lumpsum में बड़ा "रिस्क" भी है

अगर आपने गलती से बाजार के Peak पर पैसा लगा दिया, तो आपका पूरा निवेश एक साथ निगेटिव में चला जाएगा. उस नुकसान से बाहर निकलने और मुनाफे में आने में सालों लग सकते हैं, जो मानसिक रूप से बहुत परेशान करने वाला होता है.

SIP VS LUMPSUM

एक्‍सपर्ट मानते हैं कि नौकरीपेशा लोग, बिगिनर्स, जो बाजार की टाइमिंग नहीं कर सकते और लंबी अवधि के लक्ष्य (जैसे रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई) के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए SIP बेस्‍ट है, वहीं अनुभवी निवेशक जो बाजार को समझते हैं, रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं, और जिन्हें पता है कि बाजार में कब गिरावट आई है, उनके लिए लंपसम बेहतर हो सकता है.

स्‍मार्ट निवेशक क्‍या करते हैं?

स्मार्ट इन्वेस्टर का सीक्रेट ये है कि वो "SIP या Lumpsum" में से किसी एक को नहीं चुनता. वो दोनों का इस्तेमाल करता है! इसे हाइब्रिड अप्रोच कहते हैं. वो अपने लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए एक अनुशासित SIP हमेशा चालू रखता है और हमेशा अपने पास कुछ अतिरिक्त पैसा (सरप्लस कैश) तैयार रखता है ताकि जब भी बाजार में कोई बड़ी गिरावट आए तो उस गिरे हुए बाजार का फायदा उठाने के लिए Lumpsum निवेश कर सके.  (Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश करने से पहले कृपया योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और एक वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.) 

Friday, July 25, 2025

10×12×30 के SIP फॉर्मूले में छिपा है निवेश का जादू, अब 50 हजार सैलरी वाले भी बना पाएंगे 3 करोड़ का फंड

 10×12×30 के SIP फॉर्मूले में छिपा है निवेश का जादू, अब 50 हजार सैलरी वाले भी बना पाएंगे 3 करोड़ का फंड


अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपए है और आप हर महीने 10 हजार की SIP करते हैं, तो 30 साल में आप 12% रिटर्न पर करीब 3 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं.

अगर आप सोचते हैं कि करोड़ों का फंड तैयार करने के लिए बड़ी सैलरी या बड़ा बिज़नेस चाहिए, तो अब सोच बदलने की ज़रूरत है. म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए एक मिडल क्लास व्यक्ति भी लॉन्ग टर्म में करोड़ों का फंड बना सकता है.

खासतौर पर, अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपए महीना है और आप उसमें से सिर्फ 10 हजार रुपए हर महीने SIP में लगाते हैं, तो आप 30 साल में 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं.

SIP का 10×12×30 फॉर्मूला क्या है?

इस फॉर्मूले को समझना बेहद आसान है. इसका मतलब है, 10 हजार रुपए हर महीने निवेश करना है 30 सालों तक, यानी कुल निवेश 36 लाख का. अगर आप हर महीने 10 हजार रुपए म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश करते हैं, तो सालाना आपका निवेश 1.2 लाख रुपए होगा. 30 साल में यह निवेश कुल मिलाकर 36 लाख रुपए बन जाएगा.

अब मान लीजिए कि इस SIP पर आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलता है, जो अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लंबी अवधि के लिए एक व्यवहारिक अनुमान है तो कंपाउंडिंग की ताकत से यह 36 लाख का निवेश बढ़कर 3,08,09,732 का फंड बन जाएगा.

रिटर्न कितना और कैसे मिला?

इस उदाहरण में कुल निवेश 36 लाख रुपए है. लेकिन आपको मिलने वाला रिटर्न लगभग 2.72 करोड़ रुपए है. यह सारा फर्क कंपाउंडिंग की वजह से आता है. कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपके पैसे पर जो ब्याज मिलता है, अगली बार उस ब्याज पर भी ब्याज जुड़ता है. जब आप SIP को लंबे समय तक लगातार करते हैं, तो यह कंपाउंडिंग साल दर साल बढ़ती जाती है. यही कारण है कि शुरुआत में पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है, लेकिन 15-20 साल बाद यह तेजी से बढ़ता है.

50 हजार की सैलरी में 10 हजार की SIP कैसे संभव?

बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी सैलरी कम है, तो वे SIP नहीं कर सकते. लेकिन 50 हजार रुपए महीने की सैलरी में 10 हजार की SIP करना पूरी तरह मुमकिन है, अगर आप अपने खर्चों की प्लानिंग थोड़ा समझदारी से करें. जरूरत की चीज़ों और फालतू खर्चों के बीच फर्क समझिए. खाने, रहने और EMI के बाद अगर आप 20% भी बचा पाएं, तो वह SIP के लिए काफी है. एक बार आदत बन जाए तो धीरे-धीरे इसमें और इजाफा भी किया जा सकता है.

अपना Mutual Fund SIP स्टार्ट शुरू  करने के लिए यहाँ क्लिक करें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Tuesday, July 8, 2025

Mutual Fund SIP: ₹5,000 महीने की SIP से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा? कैलकुलेशन देखे यहां

 Mutual Fund SIP: ₹5,000 महीने की SIP से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा? कैलकुलेशन देखे यहां



Mutual Fund SIP: अगर आप भी सोच रहे हैं कम पैसे निवेश करके ज्यादा रिटर्न कैसे पाएं? तो अब आपको सोचने की बिलकुल जरुरत नहीं है। क्योंकि, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं। जिसमें अगर आप हर महीने सिर्फ 5 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल में कितना रिटर्न मिलता है। लेकिन यह कैलकुलेशन उनके लिए मायने रखता है, जो लंबे समय तक निवेश (Investment) करना चाहता है और मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न हासिल करना चाहते है।

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) एसआईपी में जब आप निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो आपको जमा राशि पर बैंक एफडी (Bank FD) से दोगुना ब्याज मिलता हैं। तो आप देख सकते हैं कि इसमें निवेश करने पर कितना बड़ा लाभ मिलता है। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, अगर इसमें पैसे जमा करते जाएंगे तो क्या हमारे पैसे डूब जाएंगे। हालांकि, दोस्तों ऐसा नहीं होता है। अगर मार्केट में अचानक से गिरावट आ रही है, तो ऐसी स्थिति में आप एसआईपी भी को तुरंत बंद कर सकते हैं। जिससे कि, आपको नुकसान नहीं होता हैं।

म्युचुअल फंड एसआईपी क्या हैं?

बहुत लोगों को अभी तक एसआईपी क्या होती है यह ठीक से मालूम नहीं है। तो देखिए म्युचुअल फंड एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) होता है। जिसके माध्यम से आप हर महीने निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। यहां पर आपको जमा राशि पर 12 प्रतिशत से लेकर 15 फ़ीसदी तक ब्याज दे दिया जाता है। जबकि, आने वाले इस 10 सालों में यह ब्याज 3 से 4 प्रतिशत से और भी बढ़ सकता है

मतलब कि अगर आप आज से ही निवेश (Invest) करना शुरू कर देते हैं, तो आपको आगे जाकर 18 से 19 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। यानी कि, आपको मैच्योरिटी पर पैसा (Money) ही पैसा मिलेगा। इसकी खासियत यही है कि आप जितने अधिक लंबे समय तक निवेश करेंगे, उतना ही तगड़ा रिटर्न (Return) आपके यहां पर मिल जाता हैं।

एसआईपी में निवेश करने के बाद मिलेंगे ये फायदे
आप लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी में मात्र 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी मर्जी हो उतना पैसा यहां पर निवेश कर सकते हैं। लम्बे समय के लिए निवेश पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ मिल जाता। 

₹5000 की एसआईपी करने पर 10 सालों में कितना मिलेगा?

सबसे पहले आपको इस कैलकुलेशन को बारीकी से समझना होगा। तो देखिए यदि आप हर महीने 5 हजार रुपए की एसआईपी 10 सालों के लिए करते हैं, तो आपको इन 10 सालों के अंदर 6 लाख रुपए तक का निवेश करना होता है।

अब इस पर आपको 12 फ़ीसदी ब्याज मिलता। यानी इस हिसाब से जमा राशि पर आपको अनुमानित 7 लाख 15 हजार 91 रुपए का सिर्फ ब्याज ही मिलेगा। जबकि, टोटल अमाउंट (Total Amount) 13 लाख 15 हजार 91 रुपए मिलती हैं।


*म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है कृप्या डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें



शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें

 शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें


अगर आप लाइफस्टाइल की जरूरों की सही से प्लानिंग करेंगे तो पैसे भी बचेंगें और शौक भी पूरे हो सकेंगे.5 स्मार्ट तरीके आपको सिखाते हैं कि कैसे अपनी मेहनत की कमाई को अपनी खुशियों और अपने भविष्य, दोनों के लिए समझदारी से इस्तेमाल किया जाए.

वीकेंड पर दोस्तों के साथ पार्टी, महीने में एक बार बढ़िया रेस्टोरेंट में डिनर, लेटेस्ट वेब सीरीज का सब्सक्रिप्शन और साल में एक वेकेशन ट्रिप... असल में आज की लाइफस्टाइल आम तौर पर लोगों की ही कुछ ऐसी ही है. लेकिन इस चकाचौंध भरी लाइफ के बीच एक सवाल मन में हमेशा खटकता है - "बचत कैसे करें?". होता ये है की ज्यादातर लोगों को लगता है कि पैसे बचाने का मतलब है अपने सारे शौक और खुशियों को खुद से दूर कर देना, तो बता दें की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 
जी हां पैसे को बचाने की बस स्मार्ट प्लानिंग हर किसी को करना चाहिये. तो आज हम आपको पैसे बचाने के वो 5 स्मार्ट और प्रैक्टिकल तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आपको अपनी लाइफस्टाइल से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा, और महीने के आखिर में आपकी जेब में मोटा पैसा भी बचा रहेगा.

बचत का नया फंडा: आप जियो शान से, बचाओ स्मार्टनेस से!

1. 30 दिन का 'इंतजार' वाला नियम (The 30-Day Rule)
अक्सर ऑनलाइन सेल में कोई महंगा फोन या शानदार जूते दिखे और तुरंत खरीदने का मन कर जाता है तो यहाँ रुकिए और वो भी बस 30 दिन रुक जाइए. इस नियम के अनुसार, कोई भी गैर-जरूरी चीज खरीदने से पहले 30 दिन इंतजार करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि 30 दिन बाद आपको वह चीज उतनी जरूरी नहीं लगेगी और आपका पैसा बच जाएगा. यह impulsiveness (बिना सोचे-समझे खरीदारी) को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है.

2. बजट नहीं, 'एंटी-बजट' बनाएं (The Anti-Budget Method)
बजट बनाना और उसे फॉलो करना लोगों को झंझट वाला लगता है? तो आप'एंटी-बजट' ट्राई करें. आप महीने की शुरुआत में ही अपनी कमाई का 10% या 20% हिस्सा (जितना आप बचाना चाहते हैं) सीधे एक किसी सेविंग अकाउंट या SIP में आदि में डाल दें.इसके बाद जो पैसा बचा, उसे आप अपनी मर्जी से जैसा चाहें खर्च करें. इस तरह से आपकी बचत भी हो जाएगी और आपको हर छोटे-मोटे खर्च का हिसाब रखने की टेंशन भी नहीं रहने वाली.

3. 'एक महंगा, बाकी सब सस्ता' का नियम (The 'One-Splurge' Rule)
अपने शौक को खुद से दूर किए बिना एक स्मार्ट तरीका है कि आप किसी एक चीज पर खुलकर खर्च करें जो आपको सबसे ज्यादा खुशी देती है. जैसे, अगर आपको घूमना पसंद है, तो वेकेशन पर दिल खोलकर खर्च करें, लेकिन फिर बाकी की चीजों से अपने हाथ खींच लेने होंगे. इससे ये भी नहीं लगेगा कि आप कॉम्प्रोमाइज कर रहे हैं और आपके पैसे की सेविंग्स भी हो सकती है.

4. सब्सक्रिप्शन का 'जाल' साफ करें (Declutter Your Subscriptions)


ऑनलाइन मूवी सीरीज देखने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन से भी पैसा कटता है.ऐसे में एक दिन बैठकर अपनी बैंक स्टेटमेंट चेक करें जो जरूरी नहीं हों उन सब्सक्रिप्शन को तुरंत कैंसिल करें. हालांकि यह छोटी सी बचत है लेकिन साल के अंत में एक बड़ी रकम बन जाएगी.

5. 'घर पर पार्टी, बाहर से सस्ती' (The DIY Entertainment)

हर दोस्तों से साथ बाहर जाकर पार्टी करने में हजारों रुपए फूंकने की जगह,दोस्तों को घर पर ही बुलाएं. घर पर पार्टी की चीजें बनाकर एन्जॉय करना रेस्टोरेंट से बेहतर और बहुत सस्ता होता है.ऐसा करने से दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे और पैसे भी बचाएंगे.(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)



Monday, July 7, 2025

Mutual Fund SIP: ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 की SIP से 15 साल में कितना मिलेगा?

 Mutual Fund SIP: ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 की SIP से 15 साल में कितना मिलेगा?

               Mutual Fund SIP


Mutual Fund SIP:  अगर आप कम आय वाले व्यक्ति हैं या छोटी-छोटी बचत करके भविष्य के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसमें आप हर महीने एक तय राशि निवेश करते हैं, जो समय के साथ बड़ा फंड बनाती है।

SIP में कंपाउंडिंग (Compounding) का जादू काम करता है – यानी आपका पैसा पैसा कमाता है और धीरे-धीरे एक बड़ी रकम बन जाती है। खास बात ये है कि इसमें आप सिर्फ ₹1000 से भी शुरुआत कर सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं कि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 की SIP से 15 साल में कितना फंड बनेगा।

SIP क्या है और ये क्यों जरूरी है?

SIP एक ऐसा तरीका है जिससे आप हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। यह निवेश अपने आप आपके बैंक खाते से कटता है और एक फिक्स तारीख को म्यूचुअल फंड में चला जाता है। इसमें आपको शेयर मार्केट की जानकारी नहीं हो तब भी कोई परेशानी नहीं है क्योंकि ये प्रोफेशनल फंड मैनेजर द्वारा चलाए जाते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह निवेश अनुशासन सिखाता है, और छोटे निवेश से भी आप लंबी अवधि में लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं।

₹1000 से ₹5000 की SIP पर 15 साल में कितना मिलेगा?

यहां हम मान रहे हैं कि आपको हर साल औसतन 14% का रिटर्न मिल रहा है, जो एक सामान्य अनुमान है। नीचे दी गई टेबल में पूरी जानकारी दी गई है:


हर महीने की SIP 15 साल में कुल                 निवेश         अनुमानित ब्याज (14%)   मैच्योरिटी                                                             अमाउंट

₹1000 ₹1,80,000  ₹3,85,207   ₹5,65,207

₹2000 ₹3,60,000 ₹7,70,414  ₹11,30,414

₹3000 ₹5,40,000 ₹11,55,621 ₹16,95,621

₹4000 ₹7,20,000 ₹15,40,829 ₹22,60,829

₹5000 ₹9,00,000 ₹19,26,036 ₹28,26,036

यह आंकड़े अनुमान पर आधारित हैं। वास्तविक रिटर्न फंड की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

लंबे समय में छोटा निवेश कैसे बड़ा फंड बनाता है?

मान लीजिए आपने ₹3000 प्रति माह की SIP की शुरुआत की, तो शुरुआत में लग सकता है कि ये बहुत कम रकम है, लेकिन जैसे-जैसे साल बीतते हैं और कंपाउंडिंग बढ़ती है, आपके निवेश पर रिटर्न भी बढ़ता है। यही ताकत है SIP की – जो छोटे निवेश को भी बड़ा फंड बना सकती है।

कब और कैसे करें शुरुआत?

आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस या भरोसेमंद ऐप जैसे Zerodha Coin, Groww, Paytm Money, ET Money या Kuvera से SIP की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपका PAN कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होती है।

SIP आप 1 साल, 5 साल या 10 साल के लिए कर सकते हैं, लेकिन अगर आप 15 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करते हैं, तो आपको शानदार रिटर्न

निष्कर्ष

अगर आप हर महीने ₹1000 से ₹5000 तक बचा सकते हैं, तो SIP आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है भविष्य के लिए फंड बनाने का। 15 साल के अंदर आप लाखों रुपये जमा कर सकते हैं वो भी बिना किसी बड़े रिस्क के।

तो देर किस बात की? आज ही एक छोटी SIP से शुरुआत करें और अपने सपनों को साकार करने की ओर कदम बढ़ाएं।

अपना SIP खाता खोलने /निवेश के लिए इस पर क्लिक करें और अपनी वेल्थ को बढ़ाएँ


Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। निवेश करने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें। म्यूचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन हैं। दस्तावेज पढ़कर ही निवेश करें

Sunday, June 29, 2025

ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा

 ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा


म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश करना (निवेश करें) लोगों की धीरे धीरे पसंद बनता जा रहा है.जी हां SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसमें निवेशक हर महीने छोटी-छोटी रकम लगाकर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. एसआईपी में निवेश अनुशासित तरीके से होता है और कंपाउंडिंग का फायदा भी खूब मिलता है. हालांकि यह मार्केट से जुड़ा ऑप्शन होता है, इसलिए इसमें थोड़ा रिस्क भी रहता है. लेकिन अगर सही जानकारी और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर निवेश करेंगे तो आप इससे अच्छा रिटर्न पा सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

एसआईपी में कंपाउंडिंग 

 SIP में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट मनी मेकिंग वाला सेफ ऑप्शन है.जी हां SIP एक सिंपल और अनुशासित ऑप्शन होता है जिससे छोटी-छोटी राशि से लॉन्ग टर्म में लाखों का फंड तैयार किया जा सकता है. एसआईपी में कंपाउंडिंग का फायदा खूब मिलता है, जिससे रिटर्न और भी बेहतर हो जाता है. हालांकि यह शेयर बाजार से जुड़ा होता है, तो थोड़ी सावधानी जरूरी है. लेकिन अगर सही जानकारी, समय पर निवेश और धैर्य के साथ आप SIP में निवेश करके अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को मजबूत बना सकते हैं.

छोटी-छोटी SIP

अगर कोई निवेशक एसआईपी में निवेश का प्लान कर रहा है, तो सबसे समझदारी भरा कदम ये होता है कि छोटी रकम से शुरुआत करना चाहिए. अचानक बड़ी राशि से SIP शुरू करना हर किसी के लिए जोखिम  से भरा साबित हो सकता है, क्योंकि फ्यूचर में अगर कोई आर्थिक परेशानी आती है तो उस बड़ी SIP को जारी रखना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. तो ऐसे में आप शुरुआती दौर में 2 से 3 छोटी-छोटी SIP शुरू कर सकते हैं.ऐसा करने से निवेश का अनुशासन बना रहेगा, और कम रिस्क में अच्छा फंड फ्यूचर के लिए तैयार हो जाएगा.

निरंतरता बनाए रखना

SIP में इन्वेस्टमेंट करते समय सबसे जरूरी बात निरंतरता बनाए रखना होता है. कई बार निवेशक जोश में आकर SIP में पैसा लगाना तो शुरू कर देते हैं, लेकिन जैसे ही बाजार में गिरावट आती है या मंदी का माहौल बनता है, वो घबरा कर उसे बंद कर देते हैं. लेकिन यहीं वो एक बड़ी गलती कर बैठते हैं. मंदी के समय धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि बाजार कुछ समय बाद फिर से रिकवर हो जाएगा. अगर आप निवेश को जारी रखते हैं, तो लॉन्ग टर्म में इससे बेहतर रिटर्न मिलने के फुल चांस रहेंगे.

स्पष्ट लक्ष्य तय करना 

SIP में इन्वेस्टमेंट करने से पहले ही टारगेट साफ होना जरूरी होता है.जब आप किसी खास मकसद जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट के लिए SIP शुरू करते हैं, तो आपका निवेश ज्यादा फोकस्ड होता है.ऐसा करने से ना केवल निवेश का प्लान क्लियर रहता है बल्कि उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितनी राशि चाहिए होगी वो भी दिमाग में रहती है. ऐसे में आप इन्वेस्टमेंट की राशि और अवधि को सही तरीके से प्लान कर पाते हैं और टारटेग तक आसानी से पहुंच पाते हैं.


Call: 8360264310 G S Rattan (AMFI Registeted Mutual Fund Distributor) 

(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)



Friday, June 27, 2025

SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन

 SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन

SIP है सबसे बेस्ट


SIP calculation: बचत से अमीरी की राह अब ज्यादा दूर नहीं है, ये कहना गलत नहीं होगा.अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना  शुरू करते हैं, तो आने वाले कुछ सालों में आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. कंपाउंडिंग की ताकत से आपका छोटा सा इन्वेस्टमेंट हर साल बढ़ता जाता है और लंबी अवधि में यह एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है. SIP ना केवल आसान है, बल्कि इसमें रिस्क भी कम होता है और फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए शानदार तरीका है. तो जानिए इन निवेश राशियों पर कितना बनेगा रिटर्न और कब मिल सकता है करोड़ों का फंड.

SIP Investment:
 

 अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में फ्यूचर के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो थोड़ी रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं. जी हां अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP शुरू करते हैं, तो कंपाउंडिंग के जरिए यह रकम धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और आने वाले कुछ ही सालों में यानी रिटायरमेंट तक आपको करोड़ों का फंड मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं इस निवेश से कब और कैसे बन सकते हैं करोड़पति.  

कितने साल का करें SIP में निवेश?


अगर आप लंबे टाइम तक इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए करोड़पति बनने का एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. SIP में सही रकम का चुनाव और अनुशासित निवेश आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ को मजबूत बना सकता है. अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं. यानी कि धैर्य और अनुशासन से किया गया निवेश आपको अमीर बना सकता है.  

41,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?

अगर आप हर महीने ₹4,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. उदाहरण के तौर पर देखें तो 30 साल में आपका कुल निवेश ₹14.76 लाख ₹ 14,76000 (14.8 लाख)होगा. इस पर अगर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹1.11 (1,155990 (1.1 Crores) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपको लगभग ₹1.26 (1,2631990) करोड़ का फंड मिल सकता है. SIP में छोटा निवेश भी लंबे समय तक अनुशासित रूप से किया जाए, तो यह बड़ा फंड बनाकर आपकी फाइनेंशियल फ्रीडम का रास्ता खोल सकता है.  

51,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?



तो अगर आप हर महीने ₹5,100 की SIP शुरू करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप बड़ी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. इस अवधि में आपका कुल निवेश करीब ₹ 1,836000 (18.4 लाख) होगा. अगर इस निवेश पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹ 1,3876963 (1.4 करोड़) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी कि फिर मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,5712963 (1.6 करोड़)करोड़ तक का फंड मिल सकता है.यह आंकड़े दिखाते हैं कि अनुशासित और लंबी अवधि का SIP निवेश आपके फ्यूचर को आर्थिक रूप से पूरी तरह सेफ बना सकता है.


61,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?



अगर कोई निवेशक हर महीने ₹6,100 की SIP करता है और इसे 30 साल तक लगातार शुरू रखेगा तो वह करीब ₹2,196000 (22 लाख) लाख का कुल निवेश करेगा. साथ ही अगर इस इन्वेस्टमेंट पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इस पर वेल्थ गेन करीब ₹1,6597937 (1.7 करोड़)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर यह फंड बढ़कर ₹ 1,8793937 (1.9 करोड़) करोड़ तक पहुंच सकता है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेश में देर न करें, अभी से शुरुआत करें. 

71,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?  



 जी हां अगर कोई हर महीने ₹7,100 की SIP करता है और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखता है, तो आपका कुल निवेश लगभग ₹ 2,556000 (25.6 Lakhs)लाख होगा, साथ ही  अगर इस पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इसमें वेल्थ गेन करीब ₹ 1,9318910 (1.9 Crores)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपका फंड बढ़कर ₹ 2,1874910 (2.2 Crores)करोड़ तक पहुंच सकता है. इस तरह, आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं.

रिटायरमेंट के पहले एसआईपी देगा अच्छा फंड



मान लीजिए अगर अभी आपकी उम्र इस समय महज 25 साल है, तो अगर आप अभी से हर महीने एक तय राशि SIP में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप 55 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं. यानी रिटायरमेंट से पहले ही आप आर्थिक रूप से पूरी तरह मजबूत हो जाएंगे. अगर आप 30 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 60 की उम्र तक करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है.  


Contact : 8360264310  Registered mutual फंड डिस्ट्रिबूटर  गुरविंदर् सिंह रतन

*mutual फंड निवेश जोखिम के अधीन है समझ कर निवेश करें। mutual फंड डिस्ट्रिबूटर से प्रमार्श करें



Tuesday, June 24, 2025

चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा

 

चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा




करोड़पति बनना चाहते हैं? हम आपको म्यूचुअल फंड के 5 गुरु मंत्र बताते हैं जो इसे सबसे आसान रास्ता बनाते हैं. आप सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, एक ही जगह पर सोना-शेयर सबमें पैसा लगा सकते हैं, चाय बनाने से भी कम टाइम में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं. आपका पैसा एक्सपर्ट संभालता है और SIP से सब कुछ ऑटोमेटिक हो जाता है.

हर आम आदमी का एक सपना होता है - करोड़पति बनना! लेकिन 9 से 5 की नौकरी और बढ़ती महंगाई के बीच यह सपना अक्सर सपना ही रह जाता है. लोग सोचते हैं कि अमीर बनने के लिए या तो लॉटरी लगनी चाहिए या फिर आपके पास पहले से बहुत सारा पैसा होना चाहिए. लेकिन यह पूरा सच नहीं है.

आज के समय में एक ऐसा रास्ता है जो आपको अनुशासित तरीके से करोड़पति बना सकता है, और उसका नाम है - म्यूचुअल फंड (Mutual Fund). खासकर युवाओं के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड में ऐसा क्या खास है, तो पढ़िए इसके 5 सबसे बड़े फायदे जो इसे बनाते हैं वेल्थ क्रिएशन का 'मास्टर-की'.

1. करोड़पति बनने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं
लोगों का सबसे बड़ा बहाना होता है, "निवेश के लिए पैसे कहां हैं?" म्यूचुअल फंड इस बहाने को ही खत्म कर देता है. आप यहां सिर्फ ₹100 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से भी अपनी करोड़पति बनने की यात्रा शुरू कर सकते हैं. सोचिए, आपके एक दिन के चाय-समोसे के खर्च से भी कम! SIP की ताकत और कम्पाउंडिंग का जादू जब लंबे समय तक चलता है, तो यह छोटा सा निवेश ही आपको करोड़ों का मालिक बना सकता है.

2. सजी हुई है 'इन्वेस्टमेंट की थाली'
आपको अलग-अलग चीजों में निवेश करने के लिए 10 जगह भागने की जरूरत नहीं है. म्यूचुअल फंड एक 'सुपरमार्केट' की तरह है जहाँ आपको हर तरह का सामान मिलता है.

सोना खरीदना है? गोल्ड फंड है.
FD जैसा सुरक्षित रिटर्न चाहिए? डेट फंड है.
शेयर बाजार का किंग बनना है? इक्विटी फंड है.
प्रॉपर्टी में पैसा लगाना है? इंफ्रा फंड है.
मतलब, एक ही जगह पर आपकी जरूरत और रिस्क के हिसाब से हर तरह की 'इन्वेस्टमेंट की थाली' सजी हुई है.

3. कोई लाइन नहीं, कोई फॉर्म नहीं, चाय बनने से भी कम टाइम में निवेश शुरू
वो दिन गए जब निवेश करने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे और मोटे-मोटे फॉर्म भरने पड़ते थे. आज म्यूचुअल फंड में निवेश करना किसी को वॉट्सऐप मैसेज भेजने जितना आसान हो गया है. बस अपना KYC (नो योर कस्टमर) पूरा कीजिए, जिसके लिए सिर्फ आधार और पैन कार्ड की जरूरत होती है. यह सब आप अपने मोबाइल ऐप से ही कर सकते हैं... चाय बनने से भी कम टाइम में!

4. आपका पैसा संभालने के लिए बैठा है 'एक्सपर्ट मैनेजर'
आपको यह टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है कि कौन सा शेयर खरीदें, बाजार ऊपर जाएगा या नीचे. यह सिरदर्द पालने के लिए एक प्रोफेशनल फंड मैनेजर बैठा है, जिसकी यही दिन-रात की नौकरी है. वह अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ मिलकर रिसर्च करता है और फैसला लेता है कि आपके पैसे को कहां, कब और कितना लगाना है ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. सोचिए, आपकी फाइनेंशियल टीम का 'कैप्टन' कोई एक्सपर्ट है!

5. ऑटो-पायलट मोड पर डालें अपना निवेश
SIP का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आपके निवेश को 'ऑटो-पायलट मोड' पर डाल देता है. आपको बस एक बार अपने बैंक से ऑटो-पेमेंट की मंजूरी देनी होती है. इसके बाद हर महीने तय तारीख को पैसा अपने आप आपके बैंक से कटकर निवेश हो जाता है. कोई झंझट नहीं, कोई टेंशन नहीं. आप अपनी नौकरी करते रहिए, और आपका पैसा आपके लिए 24x7 काम करता रहेगा.

निष्कर्ष: जादू की छड़ी नहीं, लंबे समय का खेल है
म्यूचुअल फंड कोई जादू की छड़ी नहीं है जो आपको रातों-रात अमीर बना दे. यह एक अनुशासित और लंबे समय का खेल है. लेकिन ऊपर बताए गए ये 5 फायदे इसे आम आदमी के लिए करोड़पति बनने का सबसे प्रैक्टिकल और आसान रास्ता बनाते हैं. तो सोचना क्या है? आज ही अपनी करोड़पति बनने की यात्रा का पहला कदम उठाइए.

*(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

Saturday, May 24, 2025

सिर्फ 10 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 का पूरा रिटर्न चार्ट!

सिर्फ 10 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 का पूरा रिटर्न चार्ट!


SIP calculation: फ्यूचर को सेफ करने के लिए SIP इन्वेस्टमेंट एक बेस्ट ऑप्शन होता है. असल में एसआईपी में निवेश करने से न केवल अनुशासन बना रहता है, बल्कि कंपाउंडिंग का जादू भी लंबे समय में शानदार रिटर्न देता है. एसआईपी में 2, 4, 6,  8,10 हजार के निवेश से आप फ्यूचर में तगड़ा फंड खुद के लिए क्रिएट कर सकते हैं. तो चलिए एसआईपी कैलकुलेशन से समझेंगे  ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 के निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है.

एसआईपी का 10 साल का कैलकुलेश

SIP calculation: आज के समय में हर कोई अपनी छोटी-छोटी बचत से फ्यूचर के लिए अच्छा फंड बनाने की कोशिश करता है,लेकिन इसको सच करने के लिए समझ नहीं आता कहां सही इन्वेस्टमेंट किया जाए. जी हां, तो म्यूचुअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके इस सपने को हकीकत में बदल सकता है.तो आज हम आज जानेंगे कि अगर हम बस 10 साल में अच्छा फंड बनाना चाहते हैं तो कितने हजार के निवेश पर कितना फंड बनेगा. तो चलिए जानेंगे कैसे अलग-अलग रकम निवेश करने पर कितना फायदा हो सकता है.

कितने साल का करें निवेश?

एसआईपी में सही रकम निवेश करके आप खुद के लिए अच्छा फंड क्रिएट कर सकते हैं.जी हां अगर 2000,4000,6000,8000 और 10 हजार का निवेश हम 10 साल तक जारी रखेंगे तो फ्यूचर में खुद के लिए अच्छा फंड बना सकते हैं...जी हां इस निवेश से कम समय में आप अच्छा फंड बना सकते हैं.बस एसआईपी में निवेश के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.  

एसआईपी में निवेश के रूल्स

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक अनुशासित और सरल तरीका है.SIP में निवेश कर रहे हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत धैर्य रहकर समझें.आइए देखें 10 साल में SIP का कमाल (अनुमानित 12% सालाना रिटर्न पर) का फंड बनने का कैलकुलेशन  

10 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से कितना बनेगा?

मासिक एसआईपी से आप लंबे समय के लिए छोटी-छोटी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.उदाहरण के तौर पर, अगर आप हर महीने ₹2,000 की SIP शुरू करते हैं, तो 10 साल में कुल ₹2.4 लाख का इन्वेस्टमेंट करने पर अनुमानित ₹4.64 लाख का फंड बन सकता है, यानी करीब ₹2.24 लाख का मुनाफा.इसी तरह, ₹4,000 हर माह की SIP से 10 साल में ₹9.29 लाख, ₹6,000 से ₹13.94 लाख, ₹8,000 से ₹18.58 लाख और ₹10,000 से ₹23.23 लाख तक का फंड तैयार हो सकता है. जबकि ₹10,000 मासिक SIP पर आपको करीब ₹11.23 लाख का अनुमानित फायदा मिल सकता है. खास बात ये है कि यह आंकड़े 10 सालों में 12% सालाना रिटर्न की अनुमानित दर पर आधारित हैं.  

हालांकि अगर आप इनमें से किसी भी राशि का निवेश शुरू कर रहे हैं तो मुनाफा पाने के SIP निश्चित रूप से लंबी अवधि में संपत्ति बनाने का एक शक्तिशाली जरिया है. इससे छोटी-छोटी बचत को बड़े सपनों में बदल सकते हैं. तो आज ही अपनी वित्तीय योजना बनाएं और SIP के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं.

*mutual funds are subject to market risk. Read documents carefully before investment

अपना म्यूचुअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) खाता खोलें और SIP शुरू करें

म्यूचुअल फंड में सहायता के लिए संपर्क करें

Friday, May 9, 2025

SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल-

 SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल

रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.



SWP Calculator for Retirement : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. भारत के युवा आज इस दिशा में तेजी से सोच रहे हैं. बेहतर इनकम और फाइनेंशियल प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर जागरूकता इसमें मदद कर रही हैं. तो भारत जैसे देश में यह सपना कैसे पूरा हो सकता है 


SWP : म्‍यूचुअल फंड का ये विकल्‍प करेगा मदद 

फाइनेंशियल फ्रीडम (Financial Freedom) पाने के रास्‍ते में आपकी मदद करेगा म्‍यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) का विकल्‍प. सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. यहां मदद कर सकती है इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बेहतर रिटर्न देने  वाली स्‍कीम. आप निवेश के लिए लम्‍प सम या एसआईपी किसी भी विकल्‍प का सहारा ले सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 10 लाख रुपये 21 साल के लिए निवेश करें और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मान लें तो 21 साल में 1,08,00,000 रुपये फंड तैयार हो सकता है. 

लम्‍स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट :  10,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 21 साल
21 साल के लम्‍प सम पर अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
21 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 1,08,00,000 रुपये 

SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,08,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1 लाख रुपये 
20 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,85,00,0000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 12,202 रुपये 
आपके निवेश पर रिटर्न : 77,12,202 रुपये 

Year

Amount Invested (₹)

Withdrawn Amount (₹)

Returns from Investment (₹)

Resultant Amount (₹)

2025

1,08,00,000

12,00,000

30,90,432

1,04,20,611 

2026

24,00,000

16,10,872

1,00,10,872

2027

36,00,000

23,68,353

95,68,353

2028

48,00,000

30,90,432

90,90,432

2029

60,00,000

37,74,278

85,74,278

2030

72,00,000

44,16,832

80,16,832

2031

84,00,000

50,14,790

74,14,790

2032

96,00,000

55,64,584

67,64,584

2033

1,08,00,000

60,62,362

60,62,362

2034

1,20,00,000

65,03,963

53,03,963

2035

1,32,00,000

68,84,891

44,94,891

2036

1,44,00,000

72,00,294

36,00,294

2037

1,56,00,000

74,44,929

26,44,929

2038

1,68,00,000

76,13,134

16,13,134

2039

1,80,00,000

76,98,796

4,98,796

2040

1,85,00,000

77,08,969

8,969

2041

1,85,00,000

77,09,686

9,686

2042

1,85,00,000

77,10,461

10,461

2043

1,85,00,000

77,11,298

10,461

2044

1,85,00,000

77,12,202

12,202

(calculator source : franklin templeton india

क्‍या है सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

SWP या सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह विकल्‍प रिटायरमेंट के लिए या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. आपको इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर एक तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा, और पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. निकासी के बाद बचा हुआ फंड निवेश में बना रहता है और आपको उस पर रिटर्न मिलता रहता है, जिससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है.

(नोट : हमने यहां एसडबल्यूपी कैलकुलेटर के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी इक्विटभ्कि स्कीम में पैसे लगाने की सलाह नहीं दी है. सिर्फ बताया है कि इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

CLICK HERE: To Open your Mutual Fund Account

WhatsApp: