Search This Blog

amaz



Tuesday, July 8, 2025

Mutual Fund SIP: ₹5,000 महीने की SIP से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा? कैलकुलेशन देखे यहां

 Mutual Fund SIP: ₹5,000 महीने की SIP से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा? कैलकुलेशन देखे यहां



Mutual Fund SIP: अगर आप भी सोच रहे हैं कम पैसे निवेश करके ज्यादा रिटर्न कैसे पाएं? तो अब आपको सोचने की बिलकुल जरुरत नहीं है। क्योंकि, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं। जिसमें अगर आप हर महीने सिर्फ 5 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल में कितना रिटर्न मिलता है। लेकिन यह कैलकुलेशन उनके लिए मायने रखता है, जो लंबे समय तक निवेश (Investment) करना चाहता है और मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न हासिल करना चाहते है।

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) एसआईपी में जब आप निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो आपको जमा राशि पर बैंक एफडी (Bank FD) से दोगुना ब्याज मिलता हैं। तो आप देख सकते हैं कि इसमें निवेश करने पर कितना बड़ा लाभ मिलता है। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, अगर इसमें पैसे जमा करते जाएंगे तो क्या हमारे पैसे डूब जाएंगे। हालांकि, दोस्तों ऐसा नहीं होता है। अगर मार्केट में अचानक से गिरावट आ रही है, तो ऐसी स्थिति में आप एसआईपी भी को तुरंत बंद कर सकते हैं। जिससे कि, आपको नुकसान नहीं होता हैं।

म्युचुअल फंड एसआईपी क्या हैं?

बहुत लोगों को अभी तक एसआईपी क्या होती है यह ठीक से मालूम नहीं है। तो देखिए म्युचुअल फंड एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) होता है। जिसके माध्यम से आप हर महीने निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। यहां पर आपको जमा राशि पर 12 प्रतिशत से लेकर 15 फ़ीसदी तक ब्याज दे दिया जाता है। जबकि, आने वाले इस 10 सालों में यह ब्याज 3 से 4 प्रतिशत से और भी बढ़ सकता है

मतलब कि अगर आप आज से ही निवेश (Invest) करना शुरू कर देते हैं, तो आपको आगे जाकर 18 से 19 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। यानी कि, आपको मैच्योरिटी पर पैसा (Money) ही पैसा मिलेगा। इसकी खासियत यही है कि आप जितने अधिक लंबे समय तक निवेश करेंगे, उतना ही तगड़ा रिटर्न (Return) आपके यहां पर मिल जाता हैं।

एसआईपी में निवेश करने के बाद मिलेंगे ये फायदे
आप लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी में मात्र 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी मर्जी हो उतना पैसा यहां पर निवेश कर सकते हैं। लम्बे समय के लिए निवेश पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ मिल जाता। 

₹5000 की एसआईपी करने पर 10 सालों में कितना मिलेगा?

सबसे पहले आपको इस कैलकुलेशन को बारीकी से समझना होगा। तो देखिए यदि आप हर महीने 5 हजार रुपए की एसआईपी 10 सालों के लिए करते हैं, तो आपको इन 10 सालों के अंदर 6 लाख रुपए तक का निवेश करना होता है।

अब इस पर आपको 12 फ़ीसदी ब्याज मिलता। यानी इस हिसाब से जमा राशि पर आपको अनुमानित 7 लाख 15 हजार 91 रुपए का सिर्फ ब्याज ही मिलेगा। जबकि, टोटल अमाउंट (Total Amount) 13 लाख 15 हजार 91 रुपए मिलती हैं।


*म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है कृप्या डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें



No comments:

Post a Comment

Thanks, Have A Nice Day