Search This Blog

amaz



Tuesday, July 8, 2025

शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें

 शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें


अगर आप लाइफस्टाइल की जरूरों की सही से प्लानिंग करेंगे तो पैसे भी बचेंगें और शौक भी पूरे हो सकेंगे.5 स्मार्ट तरीके आपको सिखाते हैं कि कैसे अपनी मेहनत की कमाई को अपनी खुशियों और अपने भविष्य, दोनों के लिए समझदारी से इस्तेमाल किया जाए.

वीकेंड पर दोस्तों के साथ पार्टी, महीने में एक बार बढ़िया रेस्टोरेंट में डिनर, लेटेस्ट वेब सीरीज का सब्सक्रिप्शन और साल में एक वेकेशन ट्रिप... असल में आज की लाइफस्टाइल आम तौर पर लोगों की ही कुछ ऐसी ही है. लेकिन इस चकाचौंध भरी लाइफ के बीच एक सवाल मन में हमेशा खटकता है - "बचत कैसे करें?". होता ये है की ज्यादातर लोगों को लगता है कि पैसे बचाने का मतलब है अपने सारे शौक और खुशियों को खुद से दूर कर देना, तो बता दें की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 
जी हां पैसे को बचाने की बस स्मार्ट प्लानिंग हर किसी को करना चाहिये. तो आज हम आपको पैसे बचाने के वो 5 स्मार्ट और प्रैक्टिकल तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आपको अपनी लाइफस्टाइल से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा, और महीने के आखिर में आपकी जेब में मोटा पैसा भी बचा रहेगा.

बचत का नया फंडा: आप जियो शान से, बचाओ स्मार्टनेस से!

1. 30 दिन का 'इंतजार' वाला नियम (The 30-Day Rule)
अक्सर ऑनलाइन सेल में कोई महंगा फोन या शानदार जूते दिखे और तुरंत खरीदने का मन कर जाता है तो यहाँ रुकिए और वो भी बस 30 दिन रुक जाइए. इस नियम के अनुसार, कोई भी गैर-जरूरी चीज खरीदने से पहले 30 दिन इंतजार करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि 30 दिन बाद आपको वह चीज उतनी जरूरी नहीं लगेगी और आपका पैसा बच जाएगा. यह impulsiveness (बिना सोचे-समझे खरीदारी) को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है.

2. बजट नहीं, 'एंटी-बजट' बनाएं (The Anti-Budget Method)
बजट बनाना और उसे फॉलो करना लोगों को झंझट वाला लगता है? तो आप'एंटी-बजट' ट्राई करें. आप महीने की शुरुआत में ही अपनी कमाई का 10% या 20% हिस्सा (जितना आप बचाना चाहते हैं) सीधे एक किसी सेविंग अकाउंट या SIP में आदि में डाल दें.इसके बाद जो पैसा बचा, उसे आप अपनी मर्जी से जैसा चाहें खर्च करें. इस तरह से आपकी बचत भी हो जाएगी और आपको हर छोटे-मोटे खर्च का हिसाब रखने की टेंशन भी नहीं रहने वाली.

3. 'एक महंगा, बाकी सब सस्ता' का नियम (The 'One-Splurge' Rule)
अपने शौक को खुद से दूर किए बिना एक स्मार्ट तरीका है कि आप किसी एक चीज पर खुलकर खर्च करें जो आपको सबसे ज्यादा खुशी देती है. जैसे, अगर आपको घूमना पसंद है, तो वेकेशन पर दिल खोलकर खर्च करें, लेकिन फिर बाकी की चीजों से अपने हाथ खींच लेने होंगे. इससे ये भी नहीं लगेगा कि आप कॉम्प्रोमाइज कर रहे हैं और आपके पैसे की सेविंग्स भी हो सकती है.

4. सब्सक्रिप्शन का 'जाल' साफ करें (Declutter Your Subscriptions)


ऑनलाइन मूवी सीरीज देखने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन से भी पैसा कटता है.ऐसे में एक दिन बैठकर अपनी बैंक स्टेटमेंट चेक करें जो जरूरी नहीं हों उन सब्सक्रिप्शन को तुरंत कैंसिल करें. हालांकि यह छोटी सी बचत है लेकिन साल के अंत में एक बड़ी रकम बन जाएगी.

5. 'घर पर पार्टी, बाहर से सस्ती' (The DIY Entertainment)

हर दोस्तों से साथ बाहर जाकर पार्टी करने में हजारों रुपए फूंकने की जगह,दोस्तों को घर पर ही बुलाएं. घर पर पार्टी की चीजें बनाकर एन्जॉय करना रेस्टोरेंट से बेहतर और बहुत सस्ता होता है.ऐसा करने से दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे और पैसे भी बचाएंगे.(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)



No comments:

Post a Comment

Thanks, Have A Nice Day