

If you liked this article, share it with your friends in social networks Thanks Comments
Magic of SIP: 5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड? ये रही पूरी कैलकुलेशन
Magic of SIP: अगर आपको कम राशि से बड़ी राशि बनानी है, तो इसके लिए आप म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम होती है। अगर आप हर महीने ₹500, ₹600 रुपए भी महीने के निवेश (Invest) करते हैं। तो आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बन सकते हैं। लोग इसीलिए निवेश करना चाहते हैं। ताकि उनको बुढ़ापे में किसी के ऊपर डिपेंड रहने की बिलकुल जरुरत नहीं हो सके।
इसके अलावा कई लोगों की अन्य वजह होती है। जिसके लिए वो बेस्ट स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके पास हर महीने 25 हजार रुपए जमा करने की क्षमता है, तो आप केवल 16 से 17 साल में ही 2 करोड़ से ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इसी वजह से लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करना पसंद करते हैं।
कौन-सी स्कीम में निवेश करने पर मिलेगी टैक्स में छूट?
जो लोग शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन निवेशकों को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Savings Scheme) में निवेश करना चाहिए। मतलब कि आप अगर इन योजनाओं में निवेश करना चालू कर देते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 के अंतर्गत हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक का टैक्स में बेनिफिट मिलता है।
लेकिन ध्यान दीजिए अगर आप इसमें पैसा जमा करते हैं, तो इस स्कीम का जो लॉक इन पीरियड होता है। वह 3 साल का होता है। निवेशक टैक्स में छूट पाने के लिए एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर, मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, क्वांट टैक्स प्लान, कोटक टैक्स सेवर फंड जैसे स्कीम में निवेश (Investment) कर सकते हैं।
म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने के फायदे क्या है?
आपको जैसे सरकारी योजनाओं में निवेश करने पर फायदे मिलते हैं। उससे अधिक और अच्छे फायदे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने पर मिलते हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा फायदा आपको पैसे निवेश (Money Investment) करने पर मिलता है।
मतलब कि यहां पर 12% से लेकर 15% के बीच इंटरेस्ट मिलता है। आपने जिस स्कीम में निवेश किया है। उसमें आपको 15% से ज्यादा सालाना रिटर्न मिल सकता है। जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का लाभ भी मिलता है। जिससे कि, निवेशकों के पैसे हर साल बढ़ते ही जाते हैं।
5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड?
अगर आपको केवल 5 हजार रुपए की एसआईपी से 3 करोड़ 50 लाख रुपए का फंड (Fund) बनाना है, इसके लिए आपको कैलकुलेशन को समझना होगा। सबसे पहले निवेशकों को 32 साल तक लगातार 5 हजार रुपए की एसआईपी करनी होगी।
जिसके बाद 15 प्रतिशत ब्याज दर से 3 करोड़ 54 लाख 59 हजार 339 रुपए का फंड बनेगा। फिर जाकर आपको मैच्योरिटी पर 3 करोड़ 73 लाख 79 हजार 339 रुपए का रिटर्न (Return) मिलेगा।
कृप्या देरी ना करें. अपना Mutual Fund खाता अभी खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें
*mutual funds subject to market risk.
Mutual Fund SIP::: 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़
Table of Contents
5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स
यहां हम आपको 5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं, ये फंड्स उन निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो मध्यम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और उच्च ग्रोथ की उम्मीद रखते हैं, चलिए इन फंड्स के रिटर्न को देखते हैं –
यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में शामिल है. इसने पिछले 5 वर्षों में 37.28% का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई है (3 महीने में -21.50%), लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है, योजना का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) 1.61% है और इसकी कुल प्रबंधन संपत्ति 23,703 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
यह फंड भी मिड-कैप सेगमेंट में टॉप परफॉर्मर है. इसने 5 साल में 34.95% का रिटर्न दिया है, फंड की कुल संपत्ति 67,578 करोड़ रुपये से भी अधिक है और खर्च अनुपात 1.42% है. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 3 साल में 22.03% का रिटर्न दिया है, जो दर्शाता है कि यह फंड स्थिरता के साथ ग्रोथ देता है.
इस फंड ने 5 वर्षों में 35.05% का अच्छा रिटर्न दिया है. स्कीम की कुल एसेट 30,276 करोड़ रुपये है और इसका खर्च अनुपात 1.61% है. यह फंड भी मिड-कैप कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाला फंड है.
Quant Mid Cap Fund
इस फंड ने पिछले 5 साल में 36.20% का रिटर्न दिया है, लेकिन इसका हालिया प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। पिछले 1 साल में इसमें -9.02% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. Expense Ratio 1.79% है, जो थोड़ा अधिक है. फिर भी, लंबी अवधि में इसने अच्छी कमाई दी है.
ICICI Prudential Bluechip Fund
फंड मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करता है (यानि बड़ी कंपनियां), लेकिन इसे मिड-कैप के साथ तुलना में रखा गया है क्योंकि इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. इसने 5 वर्षों में 27.31% का रिटर्न दिया है. इसकी कुल संपत्ति 60,177 करोड़ रुपये से ज्यादा है और एक्सपेंस रेशियो 1.47% है.
यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC
यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC
नमस्कार, मेरा नाम गुरविंदर सिंह रतन है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, Insurance एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, , इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद
आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...