इंडिया पोस्ट लेकर आया है डोर-टू-डोर
वेरिफिकेशन सेवा : अब म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए KYC करवाने के लिए ना
लाइन में लगना पड़ेगा, ना ही कहीं जाना पड़ेगा, इंडिया पोस्ट और निप्पॉन इंडिया
म्युचुअल फंड ने मिलकर एक शानदार पहल की है – जिससे KYC की प्रक्रिया अब आपके घर पर
ही पूरी हो जाएगी
यह सेवा किसके लिए है?
बुज़ुर्ग नागरिक
ग्रामीण इलाकों के लोग
जिनको चलने-फिरने में परेशानी होती है
जो बैंक या फाइनेंशियल ऑफिस से दूर रहते हैं
अब ये सभी लोग भी आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और अपने पैसे को
बढ़ा सकते हैं.
KYC क्या होता है?
KYC मतलब “Know Your Customer”, यानी कि निवेशक
की पहचान की पुष्टि, इसमें आपका नाम, पता, PAN कार्ड, मोबाइल नंबर जैसे जरूरी
डॉक्यूमेंट्स लिए जाते हैं. SEBI (जो भारत में निवेश की निगरानी करता है) ने इसे
अनिवार्य बनाया है. बिना KYC के आप म्युचुअल फंड में पैसा नहीं लगा सकते
घर बैठे
KYC कैसे होगा?
इंडिया पोस्ट का कर्मचारी आपके घर आएगा वह आपके डॉक्यूमेंट्स चेक
करेगा (आधार, PAN आदि) आपकी जानकारी की पुष्टि होगी यानी इन-पर्सन वेरिफिकेशन सब
कुछ सही होने पर आपका KYC अपडेट हो जाएगा सरकार का उद्देश्य क्या है? इस योजना का
हिस्सा है “जन निवेश”, यानी हर नागरिक को निवेश की सुविधा देना – चाहे वो कहीं भी
रहता हो. सरकार चाहती है कि गांव-गांव तक लोग निवेश करना सीखें और अपने भविष्य को
सुरक्षित बनाएं.
जरूरी सवाल-जवाब (FAQs)
क्या म्युचुअल फंड में निवेश के लिए KYC
जरूरी है? हां, यह बिल्कुल जरूरी है
क्या KYC के बिना म्युचुअल फंड में निवेश कर
सकते हैं? नहीं, बिना KYC के निवेश नहीं हो सकता
KYC रजिस्टर कैसे करें?
KYC के लिए
सबसे पहले फॉर्म KRA या म्युचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड करें, उसमें अपना
नाम, पता, PAN, मोबाइल, ईमेल जैसी जानकारी भरें, आधार, PAN आदि डॉक्यूमेंट्स की
सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी लगाएं और फॉर्म जमा करें, इसके बाद इन-पर्सन वेरिफिकेशन होगा,
जिसमें आपकी पहचान की पुष्टि की जाएगी,
प्रक्रिया पूरी होते ही आपका KYC पूरा मान
लिया जाएगा कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें अगर आपके दस्तावेजों में कोई गलती या
जानकारी में मेल नहीं होता है, तो आपका KYC रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए सभी जानकारी
ध्यान से भरें, एक बार KYC पूरा हो जाने पर यह सभी म्युचुअल फंड कंपनियों में अपने
आप अपडेट हो जाता है, जिससे आपको हर जगह अलग-अलग प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती, यह
अपडेट होने में आमतौर पर 7 से 10 दिन का समय लग सकता है.
एक बार KYC हो जाने के बाद
आप उसी KYC से कई म्युचुअल फंड स्कीमों में SIP या लंपसम के माध्यम से निवेश कर
सकते हैं.
No comments:
Post a Comment