Search This Blog

amaz



Saturday, April 19, 2025

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स



यहां हम आपको 5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं, ये फंड्स उन निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो मध्यम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और उच्च ग्रोथ की उम्मीद रखते हैं, चलिए इन फंड्स के रिटर्न को देखते हैं –

Motilal Oswal Midcap Fund – Regular Plan

यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में शामिल है. इसने पिछले 5 वर्षों में 37.28% का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई है (3 महीने में -21.50%), लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है, योजना का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) 1.61% है और इसकी कुल प्रबंधन संपत्ति 23,703 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

यह फंड भी मिड-कैप सेगमेंट में टॉप परफॉर्मर है. इसने 5 साल में 34.95% का रिटर्न दिया है, फंड की कुल संपत्ति 67,578 करोड़ रुपये से भी अधिक है और खर्च अनुपात 1.42% है. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 3 साल में 22.03% का रिटर्न दिया है, जो दर्शाता है कि यह फंड स्थिरता के साथ ग्रोथ देता है.

Nippon India Growth Fund

इस फंड ने 5 वर्षों में 35.05% का अच्छा रिटर्न दिया है. स्कीम की कुल एसेट 30,276 करोड़ रुपये है और इसका खर्च अनुपात 1.61% है. यह फंड भी मिड-कैप कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाला फंड है.

Quant Mid Cap Fund

इस फंड ने पिछले 5 साल में 36.20% का रिटर्न दिया है, लेकिन इसका हालिया प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। पिछले 1 साल में इसमें -9.02% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. Expense Ratio 1.79% है, जो थोड़ा अधिक है. फिर भी, लंबी अवधि में इसने अच्छी कमाई दी है.

ICICI Prudential Bluechip Fund

फंड मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करता है (यानि बड़ी कंपनियां), लेकिन इसे मिड-कैप के साथ तुलना में रखा गया है क्योंकि इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. इसने 5 वर्षों में 27.31% का रिटर्न दिया है. इसकी कुल संपत्ति 60,177 करोड़ रुपये से ज्यादा है और एक्सपेंस रेशियो 1.47% है.

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

No comments:

Post a Comment