Search This Blog

amaz



Tuesday, July 8, 2025

Mutual Fund SIP: ₹5,000 महीने की SIP से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा? कैलकुलेशन देखे यहां

 Mutual Fund SIP: ₹5,000 महीने की SIP से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा? कैलकुलेशन देखे यहां



Mutual Fund SIP: अगर आप भी सोच रहे हैं कम पैसे निवेश करके ज्यादा रिटर्न कैसे पाएं? तो अब आपको सोचने की बिलकुल जरुरत नहीं है। क्योंकि, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं। जिसमें अगर आप हर महीने सिर्फ 5 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल में कितना रिटर्न मिलता है। लेकिन यह कैलकुलेशन उनके लिए मायने रखता है, जो लंबे समय तक निवेश (Investment) करना चाहता है और मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न हासिल करना चाहते है।

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) एसआईपी में जब आप निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो आपको जमा राशि पर बैंक एफडी (Bank FD) से दोगुना ब्याज मिलता हैं। तो आप देख सकते हैं कि इसमें निवेश करने पर कितना बड़ा लाभ मिलता है। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, अगर इसमें पैसे जमा करते जाएंगे तो क्या हमारे पैसे डूब जाएंगे। हालांकि, दोस्तों ऐसा नहीं होता है। अगर मार्केट में अचानक से गिरावट आ रही है, तो ऐसी स्थिति में आप एसआईपी भी को तुरंत बंद कर सकते हैं। जिससे कि, आपको नुकसान नहीं होता हैं।

म्युचुअल फंड एसआईपी क्या हैं?

बहुत लोगों को अभी तक एसआईपी क्या होती है यह ठीक से मालूम नहीं है। तो देखिए म्युचुअल फंड एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) होता है। जिसके माध्यम से आप हर महीने निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। यहां पर आपको जमा राशि पर 12 प्रतिशत से लेकर 15 फ़ीसदी तक ब्याज दे दिया जाता है। जबकि, आने वाले इस 10 सालों में यह ब्याज 3 से 4 प्रतिशत से और भी बढ़ सकता है

मतलब कि अगर आप आज से ही निवेश (Invest) करना शुरू कर देते हैं, तो आपको आगे जाकर 18 से 19 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है। यानी कि, आपको मैच्योरिटी पर पैसा (Money) ही पैसा मिलेगा। इसकी खासियत यही है कि आप जितने अधिक लंबे समय तक निवेश करेंगे, उतना ही तगड़ा रिटर्न (Return) आपके यहां पर मिल जाता हैं।

एसआईपी में निवेश करने के बाद मिलेंगे ये फायदे
आप लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी में मात्र 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी मर्जी हो उतना पैसा यहां पर निवेश कर सकते हैं। लम्बे समय के लिए निवेश पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ मिल जाता। 

₹5000 की एसआईपी करने पर 10 सालों में कितना मिलेगा?

सबसे पहले आपको इस कैलकुलेशन को बारीकी से समझना होगा। तो देखिए यदि आप हर महीने 5 हजार रुपए की एसआईपी 10 सालों के लिए करते हैं, तो आपको इन 10 सालों के अंदर 6 लाख रुपए तक का निवेश करना होता है।

अब इस पर आपको 12 फ़ीसदी ब्याज मिलता। यानी इस हिसाब से जमा राशि पर आपको अनुमानित 7 लाख 15 हजार 91 रुपए का सिर्फ ब्याज ही मिलेगा। जबकि, टोटल अमाउंट (Total Amount) 13 लाख 15 हजार 91 रुपए मिलती हैं।


*म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है कृप्या डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें



शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें

 शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें


अगर आप लाइफस्टाइल की जरूरों की सही से प्लानिंग करेंगे तो पैसे भी बचेंगें और शौक भी पूरे हो सकेंगे.5 स्मार्ट तरीके आपको सिखाते हैं कि कैसे अपनी मेहनत की कमाई को अपनी खुशियों और अपने भविष्य, दोनों के लिए समझदारी से इस्तेमाल किया जाए.

वीकेंड पर दोस्तों के साथ पार्टी, महीने में एक बार बढ़िया रेस्टोरेंट में डिनर, लेटेस्ट वेब सीरीज का सब्सक्रिप्शन और साल में एक वेकेशन ट्रिप... असल में आज की लाइफस्टाइल आम तौर पर लोगों की ही कुछ ऐसी ही है. लेकिन इस चकाचौंध भरी लाइफ के बीच एक सवाल मन में हमेशा खटकता है - "बचत कैसे करें?". होता ये है की ज्यादातर लोगों को लगता है कि पैसे बचाने का मतलब है अपने सारे शौक और खुशियों को खुद से दूर कर देना, तो बता दें की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 
जी हां पैसे को बचाने की बस स्मार्ट प्लानिंग हर किसी को करना चाहिये. तो आज हम आपको पैसे बचाने के वो 5 स्मार्ट और प्रैक्टिकल तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आपको अपनी लाइफस्टाइल से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा, और महीने के आखिर में आपकी जेब में मोटा पैसा भी बचा रहेगा.

बचत का नया फंडा: आप जियो शान से, बचाओ स्मार्टनेस से!

1. 30 दिन का 'इंतजार' वाला नियम (The 30-Day Rule)
अक्सर ऑनलाइन सेल में कोई महंगा फोन या शानदार जूते दिखे और तुरंत खरीदने का मन कर जाता है तो यहाँ रुकिए और वो भी बस 30 दिन रुक जाइए. इस नियम के अनुसार, कोई भी गैर-जरूरी चीज खरीदने से पहले 30 दिन इंतजार करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि 30 दिन बाद आपको वह चीज उतनी जरूरी नहीं लगेगी और आपका पैसा बच जाएगा. यह impulsiveness (बिना सोचे-समझे खरीदारी) को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है.

2. बजट नहीं, 'एंटी-बजट' बनाएं (The Anti-Budget Method)
बजट बनाना और उसे फॉलो करना लोगों को झंझट वाला लगता है? तो आप'एंटी-बजट' ट्राई करें. आप महीने की शुरुआत में ही अपनी कमाई का 10% या 20% हिस्सा (जितना आप बचाना चाहते हैं) सीधे एक किसी सेविंग अकाउंट या SIP में आदि में डाल दें.इसके बाद जो पैसा बचा, उसे आप अपनी मर्जी से जैसा चाहें खर्च करें. इस तरह से आपकी बचत भी हो जाएगी और आपको हर छोटे-मोटे खर्च का हिसाब रखने की टेंशन भी नहीं रहने वाली.

3. 'एक महंगा, बाकी सब सस्ता' का नियम (The 'One-Splurge' Rule)
अपने शौक को खुद से दूर किए बिना एक स्मार्ट तरीका है कि आप किसी एक चीज पर खुलकर खर्च करें जो आपको सबसे ज्यादा खुशी देती है. जैसे, अगर आपको घूमना पसंद है, तो वेकेशन पर दिल खोलकर खर्च करें, लेकिन फिर बाकी की चीजों से अपने हाथ खींच लेने होंगे. इससे ये भी नहीं लगेगा कि आप कॉम्प्रोमाइज कर रहे हैं और आपके पैसे की सेविंग्स भी हो सकती है.

4. सब्सक्रिप्शन का 'जाल' साफ करें (Declutter Your Subscriptions)


ऑनलाइन मूवी सीरीज देखने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन से भी पैसा कटता है.ऐसे में एक दिन बैठकर अपनी बैंक स्टेटमेंट चेक करें जो जरूरी नहीं हों उन सब्सक्रिप्शन को तुरंत कैंसिल करें. हालांकि यह छोटी सी बचत है लेकिन साल के अंत में एक बड़ी रकम बन जाएगी.

5. 'घर पर पार्टी, बाहर से सस्ती' (The DIY Entertainment)

हर दोस्तों से साथ बाहर जाकर पार्टी करने में हजारों रुपए फूंकने की जगह,दोस्तों को घर पर ही बुलाएं. घर पर पार्टी की चीजें बनाकर एन्जॉय करना रेस्टोरेंट से बेहतर और बहुत सस्ता होता है.ऐसा करने से दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे और पैसे भी बचाएंगे.(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)



Monday, July 7, 2025

Natural Antibiotics for Infection


Natural Antibiotics for Infection


Mutual Fund SIP: ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 की SIP से 15 साल में कितना मिलेगा?

 Mutual Fund SIP: ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 की SIP से 15 साल में कितना मिलेगा?

               Mutual Fund SIP


Mutual Fund SIP:  अगर आप कम आय वाले व्यक्ति हैं या छोटी-छोटी बचत करके भविष्य के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसमें आप हर महीने एक तय राशि निवेश करते हैं, जो समय के साथ बड़ा फंड बनाती है।

SIP में कंपाउंडिंग (Compounding) का जादू काम करता है – यानी आपका पैसा पैसा कमाता है और धीरे-धीरे एक बड़ी रकम बन जाती है। खास बात ये है कि इसमें आप सिर्फ ₹1000 से भी शुरुआत कर सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं कि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 की SIP से 15 साल में कितना फंड बनेगा।

SIP क्या है और ये क्यों जरूरी है?

SIP एक ऐसा तरीका है जिससे आप हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। यह निवेश अपने आप आपके बैंक खाते से कटता है और एक फिक्स तारीख को म्यूचुअल फंड में चला जाता है। इसमें आपको शेयर मार्केट की जानकारी नहीं हो तब भी कोई परेशानी नहीं है क्योंकि ये प्रोफेशनल फंड मैनेजर द्वारा चलाए जाते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह निवेश अनुशासन सिखाता है, और छोटे निवेश से भी आप लंबी अवधि में लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं।

₹1000 से ₹5000 की SIP पर 15 साल में कितना मिलेगा?

यहां हम मान रहे हैं कि आपको हर साल औसतन 14% का रिटर्न मिल रहा है, जो एक सामान्य अनुमान है। नीचे दी गई टेबल में पूरी जानकारी दी गई है:


हर महीने की SIP 15 साल में कुल                 निवेश         अनुमानित ब्याज (14%)   मैच्योरिटी                                                             अमाउंट

₹1000 ₹1,80,000  ₹3,85,207   ₹5,65,207

₹2000 ₹3,60,000 ₹7,70,414  ₹11,30,414

₹3000 ₹5,40,000 ₹11,55,621 ₹16,95,621

₹4000 ₹7,20,000 ₹15,40,829 ₹22,60,829

₹5000 ₹9,00,000 ₹19,26,036 ₹28,26,036

यह आंकड़े अनुमान पर आधारित हैं। वास्तविक रिटर्न फंड की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

लंबे समय में छोटा निवेश कैसे बड़ा फंड बनाता है?

मान लीजिए आपने ₹3000 प्रति माह की SIP की शुरुआत की, तो शुरुआत में लग सकता है कि ये बहुत कम रकम है, लेकिन जैसे-जैसे साल बीतते हैं और कंपाउंडिंग बढ़ती है, आपके निवेश पर रिटर्न भी बढ़ता है। यही ताकत है SIP की – जो छोटे निवेश को भी बड़ा फंड बना सकती है।

कब और कैसे करें शुरुआत?

आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस या भरोसेमंद ऐप जैसे Zerodha Coin, Groww, Paytm Money, ET Money या Kuvera से SIP की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपका PAN कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होती है।

SIP आप 1 साल, 5 साल या 10 साल के लिए कर सकते हैं, लेकिन अगर आप 15 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करते हैं, तो आपको शानदार रिटर्न

निष्कर्ष

अगर आप हर महीने ₹1000 से ₹5000 तक बचा सकते हैं, तो SIP आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है भविष्य के लिए फंड बनाने का। 15 साल के अंदर आप लाखों रुपये जमा कर सकते हैं वो भी बिना किसी बड़े रिस्क के।

तो देर किस बात की? आज ही एक छोटी SIP से शुरुआत करें और अपने सपनों को साकार करने की ओर कदम बढ़ाएं।

अपना SIP खाता खोलने /निवेश के लिए इस पर क्लिक करें और अपनी वेल्थ को बढ़ाएँ


Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। निवेश करने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें। म्यूचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन हैं। दस्तावेज पढ़कर ही निवेश करें

Saturday, July 5, 2025

SIP या Lumpsum, Mutual Fund में निवेश के लिए क्या है सही? आपको क्या चुनना चाहिए

 SIP या Lumpsum, Mutual Fund में निवेश के लिए क्या है सही? आपको क्या चुनना चाहिए

Mutual Fund SIP vs Lump Sum म्यूचुअल फंड अपने बेहतरीन रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें आप कई तरीकों से निवेश कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड में निवेश के दो विकल्प एसआईपी और लमसम क्या है। आपके लिए कौन-सा बेहतर है। इसके साथ ही आपको कौन-सा विकल्प चुनना चाहिए।


आज लोग बढ़-चढ़कर अपने पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड को भी शामिल कर रहे हैं। इसमें न्यूनतम अनुमानित 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिलता है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए दो विकल्प काफी मशहूर है। इनमें लमसम और एसआईपी (Mutual Fund SIP vs Lump Sum) दोनों शामिल हैं।

पहले इन दोनों के बारे में जानते हैं। फिर जानेंगे कि आपके लिए कौन-सा बेहतर विकल्प रहेगा।

Mutual Fund Lump Sum क्या है?

लमसम का अर्थ हुआ इकट्ठा या एकमुश्त। किसी भी म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बड़ा अमाउंट चाहिए होता है। ये एक तरह से शेयर खरीदने जैसा है। एक बार निवेश करने के बाद अगर आप दोबारा उसी फंड में निवेश करना चाहते हो, तो कर सकते हैं। इसमें कोई समय सीमा नहीं होती।

Mutual Fund SIP क्या है?

एसआईपी (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है। एसआईपी से आज हर कोई वाकिफ है। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए आप किस्तों में पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

आज आप महज 100 रुपये के साथ भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के अलावा आप ईटीएफ और शेयर भी एसआईपी यानी किस्त में पर्चेज कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपको कई तरह की सुविधा मिलती है। जैसे Step-up के जरिए एक निर्धारित समय में निश्चित अमाउंट की बढ़ोतरी करना। इसके साथ ही आर्थिक संकट पड़ने पर आप ये एसआईपी बंद भी कर सकते हैं।

आप इक्विटी, डेट और हाइब्रिड किसी भी फंड में एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही आप निवेश अमाउंट को अपनी सैलरी के अनुसार तय कर सकते हैं।

आपके लिए क्या बेहतर है?

अगर किसी व्यक्ति को शेयर बाजार के बारे में अच्छी समझ है। इसके साथ ही वे मोटा फंड निवेश करना चाहता है, तो म्यूचुअल फंड लमसम का ऑप्शन चुन सकता है। अब सवाल ये आता है कि फिर किसी शेयर को खरीदना और म्यूचुअल फंड लमसम में क्या अंतर हुआ।

म्यूचुअल फंड के अंतर्गत आप शेयर की तरह एकमुश्त पैसा दे रहे हैं, लेकिन इसमें आप एक शेयर पर नहीं, बल्कि अलग-अलग Asset class में निवेश कर रहे हैं। एसेट क्लास के अंतर्गत इक्विटी, बॉन्ड, डेट, रियल एस्टेट इत्यादि शामिल हैं।

लेकिन अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और न ही शेयर बाजार के बारे में जानकारी है, तो एसआईपी का ऑप्शन चुन सकते हैं।

नीचे क्लिक करें

अभी अपना म्यूचुअल फंड खाता खोलें और निवेश करें

सम्पर्क करें 8360264310

ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा

*म्यूचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन है कृप्या निवेश से पहले डॉक्यूमेंट ध्यान से पढे़

Sunday, June 29, 2025

ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा

 ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा


म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश करना (निवेश करें) लोगों की धीरे धीरे पसंद बनता जा रहा है.जी हां SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसमें निवेशक हर महीने छोटी-छोटी रकम लगाकर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. एसआईपी में निवेश अनुशासित तरीके से होता है और कंपाउंडिंग का फायदा भी खूब मिलता है. हालांकि यह मार्केट से जुड़ा ऑप्शन होता है, इसलिए इसमें थोड़ा रिस्क भी रहता है. लेकिन अगर सही जानकारी और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर निवेश करेंगे तो आप इससे अच्छा रिटर्न पा सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

एसआईपी में कंपाउंडिंग 

 SIP में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट मनी मेकिंग वाला सेफ ऑप्शन है.जी हां SIP एक सिंपल और अनुशासित ऑप्शन होता है जिससे छोटी-छोटी राशि से लॉन्ग टर्म में लाखों का फंड तैयार किया जा सकता है. एसआईपी में कंपाउंडिंग का फायदा खूब मिलता है, जिससे रिटर्न और भी बेहतर हो जाता है. हालांकि यह शेयर बाजार से जुड़ा होता है, तो थोड़ी सावधानी जरूरी है. लेकिन अगर सही जानकारी, समय पर निवेश और धैर्य के साथ आप SIP में निवेश करके अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को मजबूत बना सकते हैं.

छोटी-छोटी SIP

अगर कोई निवेशक एसआईपी में निवेश का प्लान कर रहा है, तो सबसे समझदारी भरा कदम ये होता है कि छोटी रकम से शुरुआत करना चाहिए. अचानक बड़ी राशि से SIP शुरू करना हर किसी के लिए जोखिम  से भरा साबित हो सकता है, क्योंकि फ्यूचर में अगर कोई आर्थिक परेशानी आती है तो उस बड़ी SIP को जारी रखना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. तो ऐसे में आप शुरुआती दौर में 2 से 3 छोटी-छोटी SIP शुरू कर सकते हैं.ऐसा करने से निवेश का अनुशासन बना रहेगा, और कम रिस्क में अच्छा फंड फ्यूचर के लिए तैयार हो जाएगा.

निरंतरता बनाए रखना

SIP में इन्वेस्टमेंट करते समय सबसे जरूरी बात निरंतरता बनाए रखना होता है. कई बार निवेशक जोश में आकर SIP में पैसा लगाना तो शुरू कर देते हैं, लेकिन जैसे ही बाजार में गिरावट आती है या मंदी का माहौल बनता है, वो घबरा कर उसे बंद कर देते हैं. लेकिन यहीं वो एक बड़ी गलती कर बैठते हैं. मंदी के समय धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि बाजार कुछ समय बाद फिर से रिकवर हो जाएगा. अगर आप निवेश को जारी रखते हैं, तो लॉन्ग टर्म में इससे बेहतर रिटर्न मिलने के फुल चांस रहेंगे.

स्पष्ट लक्ष्य तय करना 

SIP में इन्वेस्टमेंट करने से पहले ही टारगेट साफ होना जरूरी होता है.जब आप किसी खास मकसद जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट के लिए SIP शुरू करते हैं, तो आपका निवेश ज्यादा फोकस्ड होता है.ऐसा करने से ना केवल निवेश का प्लान क्लियर रहता है बल्कि उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितनी राशि चाहिए होगी वो भी दिमाग में रहती है. ऐसे में आप इन्वेस्टमेंट की राशि और अवधि को सही तरीके से प्लान कर पाते हैं और टारटेग तक आसानी से पहुंच पाते हैं.


Call: 8360264310 G S Rattan (AMFI Registeted Mutual Fund Distributor) 

(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)



Friday, June 27, 2025

SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन

 SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन

SIP है सबसे बेस्ट


SIP calculation: बचत से अमीरी की राह अब ज्यादा दूर नहीं है, ये कहना गलत नहीं होगा.अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना  शुरू करते हैं, तो आने वाले कुछ सालों में आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. कंपाउंडिंग की ताकत से आपका छोटा सा इन्वेस्टमेंट हर साल बढ़ता जाता है और लंबी अवधि में यह एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है. SIP ना केवल आसान है, बल्कि इसमें रिस्क भी कम होता है और फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए शानदार तरीका है. तो जानिए इन निवेश राशियों पर कितना बनेगा रिटर्न और कब मिल सकता है करोड़ों का फंड.

SIP Investment:
 

 अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में फ्यूचर के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो थोड़ी रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं. जी हां अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP शुरू करते हैं, तो कंपाउंडिंग के जरिए यह रकम धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और आने वाले कुछ ही सालों में यानी रिटायरमेंट तक आपको करोड़ों का फंड मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं इस निवेश से कब और कैसे बन सकते हैं करोड़पति.  

कितने साल का करें SIP में निवेश?


अगर आप लंबे टाइम तक इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए करोड़पति बनने का एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. SIP में सही रकम का चुनाव और अनुशासित निवेश आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ को मजबूत बना सकता है. अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं. यानी कि धैर्य और अनुशासन से किया गया निवेश आपको अमीर बना सकता है.  

41,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?

अगर आप हर महीने ₹4,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. उदाहरण के तौर पर देखें तो 30 साल में आपका कुल निवेश ₹14.76 लाख ₹ 14,76000 (14.8 लाख)होगा. इस पर अगर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹1.11 (1,155990 (1.1 Crores) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपको लगभग ₹1.26 (1,2631990) करोड़ का फंड मिल सकता है. SIP में छोटा निवेश भी लंबे समय तक अनुशासित रूप से किया जाए, तो यह बड़ा फंड बनाकर आपकी फाइनेंशियल फ्रीडम का रास्ता खोल सकता है.  

51,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?



तो अगर आप हर महीने ₹5,100 की SIP शुरू करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप बड़ी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. इस अवधि में आपका कुल निवेश करीब ₹ 1,836000 (18.4 लाख) होगा. अगर इस निवेश पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹ 1,3876963 (1.4 करोड़) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी कि फिर मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,5712963 (1.6 करोड़)करोड़ तक का फंड मिल सकता है.यह आंकड़े दिखाते हैं कि अनुशासित और लंबी अवधि का SIP निवेश आपके फ्यूचर को आर्थिक रूप से पूरी तरह सेफ बना सकता है.


61,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?



अगर कोई निवेशक हर महीने ₹6,100 की SIP करता है और इसे 30 साल तक लगातार शुरू रखेगा तो वह करीब ₹2,196000 (22 लाख) लाख का कुल निवेश करेगा. साथ ही अगर इस इन्वेस्टमेंट पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इस पर वेल्थ गेन करीब ₹1,6597937 (1.7 करोड़)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर यह फंड बढ़कर ₹ 1,8793937 (1.9 करोड़) करोड़ तक पहुंच सकता है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेश में देर न करें, अभी से शुरुआत करें. 

71,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?  



 जी हां अगर कोई हर महीने ₹7,100 की SIP करता है और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखता है, तो आपका कुल निवेश लगभग ₹ 2,556000 (25.6 Lakhs)लाख होगा, साथ ही  अगर इस पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इसमें वेल्थ गेन करीब ₹ 1,9318910 (1.9 Crores)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपका फंड बढ़कर ₹ 2,1874910 (2.2 Crores)करोड़ तक पहुंच सकता है. इस तरह, आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं.

रिटायरमेंट के पहले एसआईपी देगा अच्छा फंड



मान लीजिए अगर अभी आपकी उम्र इस समय महज 25 साल है, तो अगर आप अभी से हर महीने एक तय राशि SIP में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप 55 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं. यानी रिटायरमेंट से पहले ही आप आर्थिक रूप से पूरी तरह मजबूत हो जाएंगे. अगर आप 30 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 60 की उम्र तक करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है.  


Contact : 8360264310  Registered mutual फंड डिस्ट्रिबूटर  गुरविंदर् सिंह रतन

*mutual फंड निवेश जोखिम के अधीन है समझ कर निवेश करें। mutual फंड डिस्ट्रिबूटर से प्रमार्श करें