Search This Blog

amaz



Showing posts with label BUSINESS. Show all posts
Showing posts with label BUSINESS. Show all posts

Monday, August 4, 2025

Magic of SIP: 5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड? ये रही पूरी कैलकुलेशन

 Magic of SIP: 5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड? ये रही पूरी कैलकुलेशन


Magic of SIP: अगर आपको कम राशि से बड़ी राशि बनानी है, तो इसके लिए आप म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम होती है। अगर आप हर महीने ₹500, ₹600 रुपए भी महीने के निवेश (Invest) करते हैं। तो आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बन सकते हैं। लोग इसीलिए निवेश करना चाहते हैं। ताकि उनको बुढ़ापे में किसी के ऊपर डिपेंड रहने की बिलकुल जरुरत नहीं हो सके। 

इसके अलावा कई लोगों की अन्य वजह होती है। जिसके लिए वो बेस्ट स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके पास हर महीने 25 हजार रुपए जमा करने की क्षमता है, तो आप केवल 16 से 17 साल में ही 2 करोड़ से ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इसी वजह से लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करना पसंद करते हैं। 

कौन-सी स्कीम में निवेश करने पर मिलेगी टैक्स में छूट?

जो लोग शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन निवेशकों को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Savings Scheme) में निवेश करना चाहिए। मतलब कि आप अगर इन योजनाओं में निवेश करना चालू कर देते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 के अंतर्गत हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक का टैक्स में बेनिफिट मिलता है। 

लेकिन ध्यान दीजिए अगर आप इसमें पैसा जमा करते हैं, तो इस स्कीम का जो लॉक इन पीरियड होता है। वह 3 साल का होता है। निवेशक टैक्स में छूट पाने के लिए एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर, मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, क्वांट टैक्स प्लान, कोटक टैक्स सेवर फंड जैसे स्कीम में निवेश (Investment) कर सकते हैं। 

म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने के फायदे क्या है? 

आपको जैसे सरकारी योजनाओं में निवेश करने पर फायदे मिलते हैं। उससे अधिक और अच्छे फायदे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने पर मिलते हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा फायदा आपको पैसे निवेश (Money Investment) करने पर मिलता है। 

मतलब कि यहां पर 12% से लेकर 15% के बीच इंटरेस्ट मिलता है। आपने जिस स्कीम में निवेश किया है। उसमें आपको 15% से ज्यादा सालाना रिटर्न मिल सकता है। जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का लाभ भी मिलता है। जिससे कि, निवेशकों के पैसे हर साल बढ़ते ही जाते हैं। 

5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड?

अगर आपको केवल 5 हजार रुपए की एसआईपी से 3 करोड़ 50 लाख रुपए का फंड (Fund) बनाना है, इसके लिए आपको कैलकुलेशन को समझना होगा। सबसे पहले निवेशकों को 32 साल तक लगातार 5 हजार रुपए की एसआईपी करनी होगी।

जिसके बाद 15 प्रतिशत ब्याज दर से 3 करोड़ 54 लाख 59 हजार 339 रुपए का फंड बनेगा। फिर जाकर आपको मैच्योरिटी पर 3 करोड़ 73 लाख 79 हजार 339 रुपए का रिटर्न (Return) मिलेगा।

कृप्या देरी ना करें. अपना Mutual Fund खाता अभी खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें


*mutual funds subject to market risk. 

Saturday, May 24, 2025

सिर्फ 10 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 का पूरा रिटर्न चार्ट!

सिर्फ 10 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 का पूरा रिटर्न चार्ट!


SIP calculation: फ्यूचर को सेफ करने के लिए SIP इन्वेस्टमेंट एक बेस्ट ऑप्शन होता है. असल में एसआईपी में निवेश करने से न केवल अनुशासन बना रहता है, बल्कि कंपाउंडिंग का जादू भी लंबे समय में शानदार रिटर्न देता है. एसआईपी में 2, 4, 6,  8,10 हजार के निवेश से आप फ्यूचर में तगड़ा फंड खुद के लिए क्रिएट कर सकते हैं. तो चलिए एसआईपी कैलकुलेशन से समझेंगे  ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 के निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है.

एसआईपी का 10 साल का कैलकुलेश

SIP calculation: आज के समय में हर कोई अपनी छोटी-छोटी बचत से फ्यूचर के लिए अच्छा फंड बनाने की कोशिश करता है,लेकिन इसको सच करने के लिए समझ नहीं आता कहां सही इन्वेस्टमेंट किया जाए. जी हां, तो म्यूचुअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके इस सपने को हकीकत में बदल सकता है.तो आज हम आज जानेंगे कि अगर हम बस 10 साल में अच्छा फंड बनाना चाहते हैं तो कितने हजार के निवेश पर कितना फंड बनेगा. तो चलिए जानेंगे कैसे अलग-अलग रकम निवेश करने पर कितना फायदा हो सकता है.

कितने साल का करें निवेश?

एसआईपी में सही रकम निवेश करके आप खुद के लिए अच्छा फंड क्रिएट कर सकते हैं.जी हां अगर 2000,4000,6000,8000 और 10 हजार का निवेश हम 10 साल तक जारी रखेंगे तो फ्यूचर में खुद के लिए अच्छा फंड बना सकते हैं...जी हां इस निवेश से कम समय में आप अच्छा फंड बना सकते हैं.बस एसआईपी में निवेश के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.  

एसआईपी में निवेश के रूल्स

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक अनुशासित और सरल तरीका है.SIP में निवेश कर रहे हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत धैर्य रहकर समझें.आइए देखें 10 साल में SIP का कमाल (अनुमानित 12% सालाना रिटर्न पर) का फंड बनने का कैलकुलेशन  

10 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से कितना बनेगा?

मासिक एसआईपी से आप लंबे समय के लिए छोटी-छोटी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.उदाहरण के तौर पर, अगर आप हर महीने ₹2,000 की SIP शुरू करते हैं, तो 10 साल में कुल ₹2.4 लाख का इन्वेस्टमेंट करने पर अनुमानित ₹4.64 लाख का फंड बन सकता है, यानी करीब ₹2.24 लाख का मुनाफा.इसी तरह, ₹4,000 हर माह की SIP से 10 साल में ₹9.29 लाख, ₹6,000 से ₹13.94 लाख, ₹8,000 से ₹18.58 लाख और ₹10,000 से ₹23.23 लाख तक का फंड तैयार हो सकता है. जबकि ₹10,000 मासिक SIP पर आपको करीब ₹11.23 लाख का अनुमानित फायदा मिल सकता है. खास बात ये है कि यह आंकड़े 10 सालों में 12% सालाना रिटर्न की अनुमानित दर पर आधारित हैं.  

हालांकि अगर आप इनमें से किसी भी राशि का निवेश शुरू कर रहे हैं तो मुनाफा पाने के SIP निश्चित रूप से लंबी अवधि में संपत्ति बनाने का एक शक्तिशाली जरिया है. इससे छोटी-छोटी बचत को बड़े सपनों में बदल सकते हैं. तो आज ही अपनी वित्तीय योजना बनाएं और SIP के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं.

*mutual funds are subject to market risk. Read documents carefully before investment

अपना म्यूचुअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) खाता खोलें और SIP शुरू करें

म्यूचुअल फंड में सहायता के लिए संपर्क करें

Monday, May 19, 2025

Mutual Fund SIP: :1 हजार, 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़

Mutual Fund SIP::: 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़



Mutual Fund SIP: हेलो दोस्तों नमस्कार क्या आप SIP करते हैं, यदि हाँ तो अच्छा हैं लेकिन यदि नहीं करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपये की SIP करके करोड़पति बन सकते हैं।

आपको बता दे अधिकांश लोग एफड़ी और आरडी में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड के जरिए एसआईपी में निवेश कर रहें हैं। ऐसा इसलिए क्युकी आरडी और एफड़ी के मुकाबले एसआईपी में तगड़ा रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का बहुत बड़ा लाभ मिलता हैं।

Table of Contents

Compounding का मिलता है जोरदार फायदा
गांव-कस्बे के लोग भी शुरू कर सकते हैं SIP
आजकल गाँव ग्राम के लोग भी अपने भविष्य के लिए निवेश करना शुरू कर दिए हैं, खासकर मैं मेरा नाम अरविन्द कुमार हैं मैंने साल 2023 में एसआईपी का शुरुआत किया। मैं गाँव का रहने वाला हूँ और अपने बच्चों और बुढ़ापे के लिए निवेश करना शुरू कर दिया हैं।

आप भी यदि गाँव ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं तो SIP शुरू करना बहुत आसान है। मोबाइल से,  ऐप से SIP शुरू की जा सकती है। हलाकी अच्छे म्यूचुअल फंड को चुनना एक चुनौती वाला काम हो सकता हैं।

इसलिए निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सालह लेना जरूरी हैं

आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना SIP वाला Mutual Fund स्टार्ट कर सकते हैं! 


Contact/whatsApp: 8360264310 for guidance संपर्क करे/ whatsApp group join karein free. 
Gurvinder Singh Rattan
AMFI रजिस्टरड Mutual फंड Distributor

*subject to market risk. Read documents carefully. 

Friday, May 9, 2025

SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल-

 SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल

रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.



SWP Calculator for Retirement : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. भारत के युवा आज इस दिशा में तेजी से सोच रहे हैं. बेहतर इनकम और फाइनेंशियल प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर जागरूकता इसमें मदद कर रही हैं. तो भारत जैसे देश में यह सपना कैसे पूरा हो सकता है 


SWP : म्‍यूचुअल फंड का ये विकल्‍प करेगा मदद 

फाइनेंशियल फ्रीडम (Financial Freedom) पाने के रास्‍ते में आपकी मदद करेगा म्‍यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) का विकल्‍प. सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. यहां मदद कर सकती है इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बेहतर रिटर्न देने  वाली स्‍कीम. आप निवेश के लिए लम्‍प सम या एसआईपी किसी भी विकल्‍प का सहारा ले सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 10 लाख रुपये 21 साल के लिए निवेश करें और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मान लें तो 21 साल में 1,08,00,000 रुपये फंड तैयार हो सकता है. 

लम्‍स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट :  10,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 21 साल
21 साल के लम्‍प सम पर अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
21 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 1,08,00,000 रुपये 

SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,08,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1 लाख रुपये 
20 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,85,00,0000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 12,202 रुपये 
आपके निवेश पर रिटर्न : 77,12,202 रुपये 

Year

Amount Invested (₹)

Withdrawn Amount (₹)

Returns from Investment (₹)

Resultant Amount (₹)

2025

1,08,00,000

12,00,000

30,90,432

1,04,20,611 

2026

24,00,000

16,10,872

1,00,10,872

2027

36,00,000

23,68,353

95,68,353

2028

48,00,000

30,90,432

90,90,432

2029

60,00,000

37,74,278

85,74,278

2030

72,00,000

44,16,832

80,16,832

2031

84,00,000

50,14,790

74,14,790

2032

96,00,000

55,64,584

67,64,584

2033

1,08,00,000

60,62,362

60,62,362

2034

1,20,00,000

65,03,963

53,03,963

2035

1,32,00,000

68,84,891

44,94,891

2036

1,44,00,000

72,00,294

36,00,294

2037

1,56,00,000

74,44,929

26,44,929

2038

1,68,00,000

76,13,134

16,13,134

2039

1,80,00,000

76,98,796

4,98,796

2040

1,85,00,000

77,08,969

8,969

2041

1,85,00,000

77,09,686

9,686

2042

1,85,00,000

77,10,461

10,461

2043

1,85,00,000

77,11,298

10,461

2044

1,85,00,000

77,12,202

12,202

(calculator source : franklin templeton india

क्‍या है सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

SWP या सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह विकल्‍प रिटायरमेंट के लिए या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. आपको इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर एक तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा, और पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. निकासी के बाद बचा हुआ फंड निवेश में बना रहता है और आपको उस पर रिटर्न मिलता रहता है, जिससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है.

(नोट : हमने यहां एसडबल्यूपी कैलकुलेटर के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी इक्विटभ्कि स्कीम में पैसे लगाने की सलाह नहीं दी है. सिर्फ बताया है कि इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

CLICK HERE: To Open your Mutual Fund Account

WhatsApp:

Saturday, April 19, 2025

अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC 




इंडिया पोस्ट लेकर आया है डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन सेवा : अब म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए KYC करवाने के लिए ना लाइन में लगना पड़ेगा, ना ही कहीं जाना पड़ेगा, इंडिया पोस्ट और निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने मिलकर एक शानदार पहल की है – जिससे KYC की प्रक्रिया अब आपके घर पर ही पूरी हो जाएगी 

यह सेवा किसके लिए है? 
बुज़ुर्ग नागरिक 
ग्रामीण इलाकों के लोग जिनको चलने-फिरने में परेशानी होती है 

जो बैंक या फाइनेंशियल ऑफिस से दूर रहते हैं

अब ये सभी लोग भी आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं. 

KYC क्या होता है? 
KYC मतलब “Know Your Customer”, यानी कि निवेशक की पहचान की पुष्टि, इसमें आपका नाम, पता, PAN कार्ड, मोबाइल नंबर जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिए जाते हैं. SEBI (जो भारत में निवेश की निगरानी करता है) ने इसे अनिवार्य बनाया है. बिना KYC के आप म्युचुअल फंड में पैसा नहीं लगा सकते 

घर बैठे KYC कैसे होगा? 
इंडिया पोस्ट का कर्मचारी आपके घर आएगा वह आपके डॉक्यूमेंट्स चेक करेगा (आधार, PAN आदि) आपकी जानकारी की पुष्टि होगी यानी इन-पर्सन वेरिफिकेशन सब कुछ सही होने पर आपका KYC अपडेट हो जाएगा सरकार का उद्देश्य क्या है? इस योजना का हिस्सा है “जन निवेश”, यानी हर नागरिक को निवेश की सुविधा देना – चाहे वो कहीं भी रहता हो. सरकार चाहती है कि गांव-गांव तक लोग निवेश करना सीखें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं. 

जरूरी सवाल-जवाब (FAQs) 
क्या म्युचुअल फंड में निवेश के लिए KYC जरूरी है? हां, यह बिल्कुल जरूरी है 

क्या KYC के बिना म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं? नहीं, बिना KYC के निवेश नहीं हो सकता 

KYC रजिस्टर कैसे करें? 
KYC के लिए सबसे पहले फॉर्म KRA या म्युचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड करें, उसमें अपना नाम, पता, PAN, मोबाइल, ईमेल जैसी जानकारी भरें, आधार, PAN आदि डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी लगाएं और फॉर्म जमा करें, इसके बाद इन-पर्सन वेरिफिकेशन होगा, जिसमें आपकी पहचान की पुष्टि की जाएगी,
प्रक्रिया पूरी होते ही आपका KYC पूरा मान लिया जाएगा कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें अगर आपके दस्तावेजों में कोई गलती या जानकारी में मेल नहीं होता है, तो आपका KYC रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए सभी जानकारी ध्यान से भरें, एक बार KYC पूरा हो जाने पर यह सभी म्युचुअल फंड कंपनियों में अपने आप अपडेट हो जाता है, जिससे आपको हर जगह अलग-अलग प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती, यह अपडेट होने में आमतौर पर 7 से 10 दिन का समय लग सकता है. 

एक बार KYC हो जाने के बाद आप उसी KYC से कई म्युचुअल फंड स्कीमों में SIP या लंपसम के माध्यम से निवेश कर सकते हैं.

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स



यहां हम आपको 5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं, ये फंड्स उन निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो मध्यम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और उच्च ग्रोथ की उम्मीद रखते हैं, चलिए इन फंड्स के रिटर्न को देखते हैं –

Motilal Oswal Midcap Fund – Regular Plan

यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में शामिल है. इसने पिछले 5 वर्षों में 37.28% का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई है (3 महीने में -21.50%), लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है, योजना का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) 1.61% है और इसकी कुल प्रबंधन संपत्ति 23,703 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

यह फंड भी मिड-कैप सेगमेंट में टॉप परफॉर्मर है. इसने 5 साल में 34.95% का रिटर्न दिया है, फंड की कुल संपत्ति 67,578 करोड़ रुपये से भी अधिक है और खर्च अनुपात 1.42% है. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 3 साल में 22.03% का रिटर्न दिया है, जो दर्शाता है कि यह फंड स्थिरता के साथ ग्रोथ देता है.

Nippon India Growth Fund

इस फंड ने 5 वर्षों में 35.05% का अच्छा रिटर्न दिया है. स्कीम की कुल एसेट 30,276 करोड़ रुपये है और इसका खर्च अनुपात 1.61% है. यह फंड भी मिड-कैप कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाला फंड है.

Quant Mid Cap Fund

इस फंड ने पिछले 5 साल में 36.20% का रिटर्न दिया है, लेकिन इसका हालिया प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। पिछले 1 साल में इसमें -9.02% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. Expense Ratio 1.79% है, जो थोड़ा अधिक है. फिर भी, लंबी अवधि में इसने अच्छी कमाई दी है.

ICICI Prudential Bluechip Fund

फंड मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करता है (यानि बड़ी कंपनियां), लेकिन इसे मिड-कैप के साथ तुलना में रखा गया है क्योंकि इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. इसने 5 वर्षों में 27.31% का रिटर्न दिया है. इसकी कुल संपत्ति 60,177 करोड़ रुपये से ज्यादा है और एक्सपेंस रेशियो 1.47% है.

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Sunday, March 30, 2025

आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...

आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...



कभी सोचा है कि एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करके आप करोड़पति बन सकते हैं. जी हां बस ₹50,000 महीने की SIP से 5 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार किया जा सकता है? लेकिन आधे से ज्यादा लोग इस बारे में शायद ना ही जानते हों. अगर 40x20x50 फॉर्मूले को फॉलो कर लिया जाए तो फिर ये मुमकिन हो सकता है.यह सीक्रेट फॉर्मूला स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिससे आप 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे  ₹50,000 के इन्वेस्टमेंट से करीब 5 करोड़ का फंड होगा जमा.

अक्सर लोगों को शेयर मार्केट की ज्यादा समझ नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप हाई रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट चाहते हैं, तो ऐसे में SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.SIP के जरिए आप हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. SIP में जोखिम कम होता है और रिटर्न शानदार मिलता है. यही कारण है कि SIP अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी पारंपरिक बचत स्कीम से ज्यादा फायदेमंद साबित होती है.

वैसे SIP में कंपाउंडिंग का फायदा अच्छा मिल जाता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ सकता है. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP का एक बेहतरीन फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं, जो आपको अच्छा फंड देगा.40x20x50 फॉर्मूला एसआईपी का मनी मेकिंग हो सकता है. ये फॉर्मूला बताता है कि 40 साल की उम्र तक, 20 साल तक निवेश करें और 50 गुना तक रिटर्न पाने की संभावना बन सकती है.

अगर आप आर्थिक रूप से बिना टेंशन वाला रिटायरमेंट चाहते हैं, तो फिर 40x20x50 फॉर्मूला को फॉलो करें. इसमें 40 आपकी उम्र है तो 20 साल का इन्वेस्टमेंट पीरियड, और ₹50,000 की मासिक SIP शामिल है. यानी कि 40 की उम्र में SIP शुरू करेंगे तो 20 साल तक इन्वेस्टमेंट जारी रखना होगा. कंपाउंडिंग के दम पर आपको इसमें रिटायरमेंट तक लगभग 5 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है

अगर आपकी उम्र 40 साल की तो फिर हर महीने ₹50,000 की SIP शुरू करें.इसमें सालभर में 6 लाख रुपये आपके निवेश होंगे. फिर इस तरह आप इस एसआईपी को 20 साल तक जारी रखेंगे. 20 साल जारी रखने पर कुल 1.20 करोड़ रुपये का निवेश हो जाएगा. लेकिन यहां कंपाउंडिंग की ताकत काम करती दिखेगी. अगर SIP पर 12-15% सालाना रिटर्न मिल सकता है, तो यह रकम बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो सकती है.

अगर आपको 12% सालाना कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है, तो फिर 20 साल में 1.20 करोड़ के निवेश पर 3.79 करोड़ रुपये बस रिटर्न के रूप में जुड़ सकते हैं.यानी कुल फंड 4.99 करोड़ रुपये तक हो जाएगा.यह सब कमाल 40x20x50 फॉर्मूले की ताकत से ही होगा.जिससे रिटायरमेंट के बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे.यह फॉर्मूला नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले सभी लोगों के लिए मनी मेकिंग है.

SIP लेने से पहले समझ लें कि इस पर रिटर्न 12% से ज्यादा या कम हो सकता है.ऐसे में निवेश से पहले सही फंड का चुनाव बेहद जरूरी होता है. हमेशा फंड का पिछला रिकॉर्ड जरूर जांचें और उसका रिटर्न आदि समझें. अगर सही फंड चुनने में दिक्कत हो रही है, तो फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें.(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)





Wednesday, March 5, 2025

FINANCIAL MISTAKES THAT MAY AFFECT YOU IN TIMES TO COME

 GS MUTUAL FUND AND INSURANCE POINT




Managing expenses is a tough task if you have not budgeted for it. But what about unknown expenses that hit us out of the blue. At times, even expert investors find it difficult to manage such expenses

. A quick review of such mistakes may help us to manage them better:


SELECTION OF CHILD'S COLLEGE


As mentioned in the previous article, as parents we aspire to provide the best education to our children. However, this best education may come at a cost which may not be justifiable. While shortlisting the colleges for higher education, we need to inquire for scholarship and financial aid options being offered. A lot of colleges offer scholarships to deserving students or students who score high marks in their exams. Secondly, many high profile colleges are located in large cities where the cost of living may blow a big blow in your overall education plan. This may result in you taking an education loan for the child or the child taking up a part time job to part fund his education expenses. It is important to take decisions with your head rather than your heart.


TAKING A HOME LOAN


Once we have a stable job and family, we desire to have a home in our name rather than staying on rent. While this may sound good on paper, it is important to analyze our income sources. Banks and financial institutions are more than willing to give home loans as it is the safest loan to give due to the collateral of the house. But the catch is the payment of the monthly EMI which can go on for as long as 30 years. You need to have a backup plan in place in case you need to change your job to another city, face a medical emergency or require money for child's education. It is important to think about all of these unforseen events before taking a home loan.


RETIREMENT PLANNING


As mentioned in one of our earlier articles, retirement planning is the most overlooked and avoided subject in any conversation among young salaried employees. Nevertheless, the implications of failing to plan for retirement can be disastrous for you and your family. Therefore, you need to take the following steps: Save 12% of your monthly income if your are a salaried employee Invest your salary hikes towards creating a comfortable retirement for yourself and family At every stage of your life, ensure that you have balanced mix of equity and debt in your portfolio. Do not go overboard on any asset class. Periodically, rebalance your portfolio to maintain your asset allocation.

Key Takeaway:
Always prepare for unexpected. Have a backup plan in place. Be Patient and wise while investing your money.

Disclaimer: Mutual Fund Investments are subject to market risk. Kindly read documents carefully before investing. F