Search This Blog

amaz



Friday, May 9, 2025

SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल-

 SWP Table : एक बार में करें 10 लाख निवेश, हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का टेबल

रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा.



SWP Calculator for Retirement : रिटायरमेंट के लिए सही वक्त पर प्लानिंग और निवेश शुरू करना बेहतर होता है. अगर आपने सोच समझकर कम उम्र से ही प्लानिंग शुरू कर दी तो रिटायरमेंट के लिए आपको 55 साल या 58 साल का इंतजार नहीं करना होगा. आप रिटायरमेंट की परंपरागत उम्र से ही पहले आर्थिक आजादी पाने में कामयाब हो सकते हैं. भारत के युवा आज इस दिशा में तेजी से सोच रहे हैं. बेहतर इनकम और फाइनेंशियल प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर जागरूकता इसमें मदद कर रही हैं. तो भारत जैसे देश में यह सपना कैसे पूरा हो सकता है 


SWP : म्‍यूचुअल फंड का ये विकल्‍प करेगा मदद 

फाइनेंशियल फ्रीडम (Financial Freedom) पाने के रास्‍ते में आपकी मदद करेगा म्‍यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) का विकल्‍प. सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. यहां मदद कर सकती है इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बेहतर रिटर्न देने  वाली स्‍कीम. आप निवेश के लिए लम्‍प सम या एसआईपी किसी भी विकल्‍प का सहारा ले सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 10 लाख रुपये 21 साल के लिए निवेश करें और अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मान लें तो 21 साल में 1,08,00,000 रुपये फंड तैयार हो सकता है. 

लम्‍स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट :  10,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 21 साल
21 साल के लम्‍प सम पर अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
21 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 1,08,00,000 रुपये 

SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,08,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1 लाख रुपये 
20 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,85,00,0000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 12,202 रुपये 
आपके निवेश पर रिटर्न : 77,12,202 रुपये 

Year

Amount Invested (₹)

Withdrawn Amount (₹)

Returns from Investment (₹)

Resultant Amount (₹)

2025

1,08,00,000

12,00,000

30,90,432

1,04,20,611 

2026

24,00,000

16,10,872

1,00,10,872

2027

36,00,000

23,68,353

95,68,353

2028

48,00,000

30,90,432

90,90,432

2029

60,00,000

37,74,278

85,74,278

2030

72,00,000

44,16,832

80,16,832

2031

84,00,000

50,14,790

74,14,790

2032

96,00,000

55,64,584

67,64,584

2033

1,08,00,000

60,62,362

60,62,362

2034

1,20,00,000

65,03,963

53,03,963

2035

1,32,00,000

68,84,891

44,94,891

2036

1,44,00,000

72,00,294

36,00,294

2037

1,56,00,000

74,44,929

26,44,929

2038

1,68,00,000

76,13,134

16,13,134

2039

1,80,00,000

76,98,796

4,98,796

2040

1,85,00,000

77,08,969

8,969

2041

1,85,00,000

77,09,686

9,686

2042

1,85,00,000

77,10,461

10,461

2043

1,85,00,000

77,11,298

10,461

2044

1,85,00,000

77,12,202

12,202

(calculator source : franklin templeton india

क्‍या है सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

SWP या सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह विकल्‍प रिटायरमेंट के लिए या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. आपको इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर एक तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा, और पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. निकासी के बाद बचा हुआ फंड निवेश में बना रहता है और आपको उस पर रिटर्न मिलता रहता है, जिससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है.

(नोट : हमने यहां एसडबल्यूपी कैलकुलेटर के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी इक्विटभ्कि स्कीम में पैसे लगाने की सलाह नहीं दी है. सिर्फ बताया है कि इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

CLICK HERE: To Open your Mutual Fund Account

WhatsApp:

No comments:

Post a Comment