Search This Blog

amaz



Showing posts with label BUSINESS USEFUL GADGETS. Show all posts
Showing posts with label BUSINESS USEFUL GADGETS. Show all posts

Saturday, April 19, 2025

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स



यहां हम आपको 5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं, ये फंड्स उन निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो मध्यम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और उच्च ग्रोथ की उम्मीद रखते हैं, चलिए इन फंड्स के रिटर्न को देखते हैं –

Motilal Oswal Midcap Fund – Regular Plan

यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में शामिल है. इसने पिछले 5 वर्षों में 37.28% का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई है (3 महीने में -21.50%), लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है, योजना का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) 1.61% है और इसकी कुल प्रबंधन संपत्ति 23,703 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

यह फंड भी मिड-कैप सेगमेंट में टॉप परफॉर्मर है. इसने 5 साल में 34.95% का रिटर्न दिया है, फंड की कुल संपत्ति 67,578 करोड़ रुपये से भी अधिक है और खर्च अनुपात 1.42% है. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 3 साल में 22.03% का रिटर्न दिया है, जो दर्शाता है कि यह फंड स्थिरता के साथ ग्रोथ देता है.

Nippon India Growth Fund

इस फंड ने 5 वर्षों में 35.05% का अच्छा रिटर्न दिया है. स्कीम की कुल एसेट 30,276 करोड़ रुपये है और इसका खर्च अनुपात 1.61% है. यह फंड भी मिड-कैप कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाला फंड है.

Quant Mid Cap Fund

इस फंड ने पिछले 5 साल में 36.20% का रिटर्न दिया है, लेकिन इसका हालिया प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। पिछले 1 साल में इसमें -9.02% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. Expense Ratio 1.79% है, जो थोड़ा अधिक है. फिर भी, लंबी अवधि में इसने अच्छी कमाई दी है.

ICICI Prudential Bluechip Fund

फंड मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करता है (यानि बड़ी कंपनियां), लेकिन इसे मिड-कैप के साथ तुलना में रखा गया है क्योंकि इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. इसने 5 वर्षों में 27.31% का रिटर्न दिया है. इसकी कुल संपत्ति 60,177 करोड़ रुपये से ज्यादा है और एक्सपेंस रेशियो 1.47% है.

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Sunday, March 30, 2025

आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...

आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...



कभी सोचा है कि एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करके आप करोड़पति बन सकते हैं. जी हां बस ₹50,000 महीने की SIP से 5 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार किया जा सकता है? लेकिन आधे से ज्यादा लोग इस बारे में शायद ना ही जानते हों. अगर 40x20x50 फॉर्मूले को फॉलो कर लिया जाए तो फिर ये मुमकिन हो सकता है.यह सीक्रेट फॉर्मूला स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिससे आप 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे  ₹50,000 के इन्वेस्टमेंट से करीब 5 करोड़ का फंड होगा जमा.

अक्सर लोगों को शेयर मार्केट की ज्यादा समझ नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप हाई रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट चाहते हैं, तो ऐसे में SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.SIP के जरिए आप हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. SIP में जोखिम कम होता है और रिटर्न शानदार मिलता है. यही कारण है कि SIP अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी पारंपरिक बचत स्कीम से ज्यादा फायदेमंद साबित होती है.

वैसे SIP में कंपाउंडिंग का फायदा अच्छा मिल जाता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ सकता है. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP का एक बेहतरीन फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं, जो आपको अच्छा फंड देगा.40x20x50 फॉर्मूला एसआईपी का मनी मेकिंग हो सकता है. ये फॉर्मूला बताता है कि 40 साल की उम्र तक, 20 साल तक निवेश करें और 50 गुना तक रिटर्न पाने की संभावना बन सकती है.

अगर आप आर्थिक रूप से बिना टेंशन वाला रिटायरमेंट चाहते हैं, तो फिर 40x20x50 फॉर्मूला को फॉलो करें. इसमें 40 आपकी उम्र है तो 20 साल का इन्वेस्टमेंट पीरियड, और ₹50,000 की मासिक SIP शामिल है. यानी कि 40 की उम्र में SIP शुरू करेंगे तो 20 साल तक इन्वेस्टमेंट जारी रखना होगा. कंपाउंडिंग के दम पर आपको इसमें रिटायरमेंट तक लगभग 5 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है

अगर आपकी उम्र 40 साल की तो फिर हर महीने ₹50,000 की SIP शुरू करें.इसमें सालभर में 6 लाख रुपये आपके निवेश होंगे. फिर इस तरह आप इस एसआईपी को 20 साल तक जारी रखेंगे. 20 साल जारी रखने पर कुल 1.20 करोड़ रुपये का निवेश हो जाएगा. लेकिन यहां कंपाउंडिंग की ताकत काम करती दिखेगी. अगर SIP पर 12-15% सालाना रिटर्न मिल सकता है, तो यह रकम बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो सकती है.

अगर आपको 12% सालाना कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है, तो फिर 20 साल में 1.20 करोड़ के निवेश पर 3.79 करोड़ रुपये बस रिटर्न के रूप में जुड़ सकते हैं.यानी कुल फंड 4.99 करोड़ रुपये तक हो जाएगा.यह सब कमाल 40x20x50 फॉर्मूले की ताकत से ही होगा.जिससे रिटायरमेंट के बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे.यह फॉर्मूला नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले सभी लोगों के लिए मनी मेकिंग है.

SIP लेने से पहले समझ लें कि इस पर रिटर्न 12% से ज्यादा या कम हो सकता है.ऐसे में निवेश से पहले सही फंड का चुनाव बेहद जरूरी होता है. हमेशा फंड का पिछला रिकॉर्ड जरूर जांचें और उसका रिटर्न आदि समझें. अगर सही फंड चुनने में दिक्कत हो रही है, तो फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें.(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)





Monday, June 24, 2024

इन म्यूचुअल फंड स्कीम का NAV 1000 से पार

म्यूचुअल फंड स्कीम, NAV 1000 से पार



  • You are currently viewing 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम, NAV 1000 से पार

43 म्यूचुअल फंड और 12000 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम को ट्रैक रिकार्ड डाटा के अनुसार 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1,000 रुपये के NAV रेट को पार कर लिया है, इन 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में फ्लेक्सी कैप, मिड कैप, ईएलएसएस, एग्रेसिव हाइब्रिड, लार्ज और मिड कैप, लार्ज कैप और थीमैटिक फंड शामिल हैं.

Nippon India Growth Fund

इस योजना ने अपने 28 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान फंड से 22.56% CAGR का रिटर्न मिला, Nippon India Growth Fund की वर्तमान NAV 3252.97 रुपये हैं.

Franklin India Prima Fund

इस फार्मा फंड ने अपने 30.28 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान 19.46% CAGR का रिटर्न मिला, फंड की वर्तमान NAV 2179.10 रुपये है.

HDFC Flexi Cap Fund

इस स्कीम ने स्थापना के बाद से अपने 29.30 वर्ष पुरे कर लिए हैं, सकीम की NAV 1619.23 रुपये है, वहीँ इस फंड ने अपने स्थापना के बाद से 19.03 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है.

Aditya Birla SL Flexi Cap Fund

Aditya Birla SL Flexi Cap Fund को 25.55 वर्ष पुरे हो गए हैं. इस दौरान स्कीम ने 26.65 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया, इस योजना की वर्तमान NAV 1494.11 रुपये है.

Franklin India Flexi Cap Fund

इस योजना ने अपने 29.46 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस अवधि में 18.29% CAGR का रिटर्न मिला, फंड की वर्तमान NAV 1410.80 रुपये है.

image 6

Aditya Birla SL Equity Hybrid ’95 Fund

इस म्यूचुअल फंड स्कीम का वर्तमान NAV 1301.12 रुपये है. फंड ने अपने 29.09 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान 18.24% CAGR का रिटर्न मिला.

Franklin India ELSS Tax Saver Fund

इस टैक्स सेवर फंड ने अपने 24.93 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान 21.48% CAGR का रिटर्न मिला, स्कीम की वर्तमान NAV 1279.72 रुपया है.

Nippon India Vision Fund

निप्पॉन इण्डिया विजन फंड का वर्तमान NAV 1209.41 रुपया है, फंड ने अपने 28.43 साल पुरे करते हुए 18.37% CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया है.

HDFC ELSS Tax saver

एचडीएफसी के इस टैक्स सेवर फंड ने अपने 27.95 वर्ष पुरे करते हुए, 23.72% CAGR का रिटर्न दिया है, फंड की वर्तमान NAV 1175.48 रुपये है.

Aditya Birla SL MNC Fund

इस स्कीम का वर्तमान NAV 1147.90 रुपया है, योजना ने अपने अपने 24.21 साल पुरे करते हुए 15.36 CAGR का रिटर्न दिया है.

Sundaram Mid Cap Fund

इस स्कीम की वर्तमान NAV 1096.44 रुपये है, योजना ने अपने 21.65 वर्ष पुरे कर लिए, इस दौरान 24.23 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न उत्पन्न हुआ.

HDFC Top 100 Fund

HDFC Top 100 Fund ने सफलतापूर्वक अपने 27.53 साल पुरे कर लिए हैं, इस अवधि में फंड का रिटर्न 19.25% CAGR का रहा, वहीं इस फंड का वर्तमान NAV 1038.42 रुपया हो चूका है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें 


Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Interested: 

https://tinyurl.com/yze9587z?code=39255

pl Contact  WHATSAPP TO AUTHORISED MUTUAL FUND DISTRIBUTOR AT 8360264310


*information as on 24.06.2024 (SOURCE MONEYCONTROL)



Sunday, December 11, 2022

PITEX AMRITSAR BEAUTIFUL MOMENTS 1

Saturday, September 11, 2021

BEST SELLING EARBUDS WIRELESS FOR YOU