Search This Blog

amaz



Monday, June 24, 2024

इन म्यूचुअल फंड स्कीम का NAV 1000 से पार

म्यूचुअल फंड स्कीम, NAV 1000 से पार



  • You are currently viewing 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम, NAV 1000 से पार

43 म्यूचुअल फंड और 12000 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम को ट्रैक रिकार्ड डाटा के अनुसार 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1,000 रुपये के NAV रेट को पार कर लिया है, इन 12 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में फ्लेक्सी कैप, मिड कैप, ईएलएसएस, एग्रेसिव हाइब्रिड, लार्ज और मिड कैप, लार्ज कैप और थीमैटिक फंड शामिल हैं.

Nippon India Growth Fund

इस योजना ने अपने 28 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान फंड से 22.56% CAGR का रिटर्न मिला, Nippon India Growth Fund की वर्तमान NAV 3252.97 रुपये हैं.

Franklin India Prima Fund

इस फार्मा फंड ने अपने 30.28 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान 19.46% CAGR का रिटर्न मिला, फंड की वर्तमान NAV 2179.10 रुपये है.

HDFC Flexi Cap Fund

इस स्कीम ने स्थापना के बाद से अपने 29.30 वर्ष पुरे कर लिए हैं, सकीम की NAV 1619.23 रुपये है, वहीँ इस फंड ने अपने स्थापना के बाद से 19.03 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है.

Aditya Birla SL Flexi Cap Fund

Aditya Birla SL Flexi Cap Fund को 25.55 वर्ष पुरे हो गए हैं. इस दौरान स्कीम ने 26.65 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया, इस योजना की वर्तमान NAV 1494.11 रुपये है.

Franklin India Flexi Cap Fund

इस योजना ने अपने 29.46 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस अवधि में 18.29% CAGR का रिटर्न मिला, फंड की वर्तमान NAV 1410.80 रुपये है.

image 6

Aditya Birla SL Equity Hybrid ’95 Fund

इस म्यूचुअल फंड स्कीम का वर्तमान NAV 1301.12 रुपये है. फंड ने अपने 29.09 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान 18.24% CAGR का रिटर्न मिला.

Franklin India ELSS Tax Saver Fund

इस टैक्स सेवर फंड ने अपने 24.93 वर्ष पुरे कर लिए हैं, इस दौरान 21.48% CAGR का रिटर्न मिला, स्कीम की वर्तमान NAV 1279.72 रुपया है.

Nippon India Vision Fund

निप्पॉन इण्डिया विजन फंड का वर्तमान NAV 1209.41 रुपया है, फंड ने अपने 28.43 साल पुरे करते हुए 18.37% CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया है.

HDFC ELSS Tax saver

एचडीएफसी के इस टैक्स सेवर फंड ने अपने 27.95 वर्ष पुरे करते हुए, 23.72% CAGR का रिटर्न दिया है, फंड की वर्तमान NAV 1175.48 रुपये है.

Aditya Birla SL MNC Fund

इस स्कीम का वर्तमान NAV 1147.90 रुपया है, योजना ने अपने अपने 24.21 साल पुरे करते हुए 15.36 CAGR का रिटर्न दिया है.

Sundaram Mid Cap Fund

इस स्कीम की वर्तमान NAV 1096.44 रुपये है, योजना ने अपने 21.65 वर्ष पुरे कर लिए, इस दौरान 24.23 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न उत्पन्न हुआ.

HDFC Top 100 Fund

HDFC Top 100 Fund ने सफलतापूर्वक अपने 27.53 साल पुरे कर लिए हैं, इस अवधि में फंड का रिटर्न 19.25% CAGR का रहा, वहीं इस फंड का वर्तमान NAV 1038.42 रुपया हो चूका है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें 


Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Interested: 

https://tinyurl.com/yze9587z?code=39255

pl Contact  WHATSAPP TO AUTHORISED MUTUAL FUND DISTRIBUTOR AT 8360264310


*information as on 24.06.2024 (SOURCE MONEYCONTROL)



No comments:

Post a Comment