आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...
कभी सोचा है कि एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करके आप करोड़पति बन सकते हैं. जी हां बस ₹50,000 महीने की SIP से 5 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार किया जा सकता है? लेकिन आधे से ज्यादा लोग इस बारे में शायद ना ही जानते हों. अगर 40x20x50 फॉर्मूले को फॉलो कर लिया जाए तो फिर ये मुमकिन हो सकता है.यह सीक्रेट फॉर्मूला स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिससे आप 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे ₹50,000 के इन्वेस्टमेंट से करीब 5 करोड़ का फंड होगा जमा.
अक्सर लोगों को शेयर मार्केट की ज्यादा समझ नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप हाई रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट चाहते हैं, तो ऐसे में SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.SIP के जरिए आप हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. SIP में जोखिम कम होता है और रिटर्न शानदार मिलता है. यही कारण है कि SIP अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी पारंपरिक बचत स्कीम से ज्यादा फायदेमंद साबित होती है.
वैसे SIP में कंपाउंडिंग का फायदा अच्छा मिल जाता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ सकता है. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP का एक बेहतरीन फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं, जो आपको अच्छा फंड देगा.40x20x50 फॉर्मूला एसआईपी का मनी मेकिंग हो सकता है. ये फॉर्मूला बताता है कि 40 साल की उम्र तक, 20 साल तक निवेश करें और 50 गुना तक रिटर्न पाने की संभावना बन सकती है.
अगर आप आर्थिक रूप से बिना टेंशन वाला रिटायरमेंट चाहते हैं, तो फिर 40x20x50 फॉर्मूला को फॉलो करें. इसमें 40 आपकी उम्र है तो 20 साल का इन्वेस्टमेंट पीरियड, और ₹50,000 की मासिक SIP शामिल है. यानी कि 40 की उम्र में SIP शुरू करेंगे तो 20 साल तक इन्वेस्टमेंट जारी रखना होगा. कंपाउंडिंग के दम पर आपको इसमें रिटायरमेंट तक लगभग 5 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है
अगर आपकी उम्र 40 साल की तो फिर हर महीने ₹50,000 की SIP शुरू करें.इसमें सालभर में 6 लाख रुपये आपके निवेश होंगे. फिर इस तरह आप इस एसआईपी को 20 साल तक जारी रखेंगे. 20 साल जारी रखने पर कुल 1.20 करोड़ रुपये का निवेश हो जाएगा. लेकिन यहां कंपाउंडिंग की ताकत काम करती दिखेगी. अगर SIP पर 12-15% सालाना रिटर्न मिल सकता है, तो यह रकम बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो सकती है.
अगर आपको 12% सालाना कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है, तो फिर 20 साल में 1.20 करोड़ के निवेश पर 3.79 करोड़ रुपये बस रिटर्न के रूप में जुड़ सकते हैं.यानी कुल फंड 4.99 करोड़ रुपये तक हो जाएगा.यह सब कमाल 40x20x50 फॉर्मूले की ताकत से ही होगा.जिससे रिटायरमेंट के बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे.यह फॉर्मूला नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले सभी लोगों के लिए मनी मेकिंग है.
SIP लेने से पहले समझ लें कि इस पर रिटर्न 12% से ज्यादा या कम हो सकता है.ऐसे में निवेश से पहले सही फंड का चुनाव बेहद जरूरी होता है. हमेशा फंड का पिछला रिकॉर्ड जरूर जांचें और उसका रिटर्न आदि समझें. अगर सही फंड चुनने में दिक्कत हो रही है, तो फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें.(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
No comments:
Post a Comment