Search This Blog

amaz



Showing posts with label Motivation-Success. Show all posts
Showing posts with label Motivation-Success. Show all posts

Monday, August 4, 2025

Magic of SIP: 5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड? ये रही पूरी कैलकुलेशन

 Magic of SIP: 5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड? ये रही पूरी कैलकुलेशन


Magic of SIP: अगर आपको कम राशि से बड़ी राशि बनानी है, तो इसके लिए आप म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम होती है। अगर आप हर महीने ₹500, ₹600 रुपए भी महीने के निवेश (Invest) करते हैं। तो आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बन सकते हैं। लोग इसीलिए निवेश करना चाहते हैं। ताकि उनको बुढ़ापे में किसी के ऊपर डिपेंड रहने की बिलकुल जरुरत नहीं हो सके। 

इसके अलावा कई लोगों की अन्य वजह होती है। जिसके लिए वो बेस्ट स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके पास हर महीने 25 हजार रुपए जमा करने की क्षमता है, तो आप केवल 16 से 17 साल में ही 2 करोड़ से ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इसी वजह से लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करना पसंद करते हैं। 

कौन-सी स्कीम में निवेश करने पर मिलेगी टैक्स में छूट?

जो लोग शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन निवेशकों को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Savings Scheme) में निवेश करना चाहिए। मतलब कि आप अगर इन योजनाओं में निवेश करना चालू कर देते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 के अंतर्गत हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक का टैक्स में बेनिफिट मिलता है। 

लेकिन ध्यान दीजिए अगर आप इसमें पैसा जमा करते हैं, तो इस स्कीम का जो लॉक इन पीरियड होता है। वह 3 साल का होता है। निवेशक टैक्स में छूट पाने के लिए एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर, मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, क्वांट टैक्स प्लान, कोटक टैक्स सेवर फंड जैसे स्कीम में निवेश (Investment) कर सकते हैं। 

म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने के फायदे क्या है? 

आपको जैसे सरकारी योजनाओं में निवेश करने पर फायदे मिलते हैं। उससे अधिक और अच्छे फायदे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने पर मिलते हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा फायदा आपको पैसे निवेश (Money Investment) करने पर मिलता है। 

मतलब कि यहां पर 12% से लेकर 15% के बीच इंटरेस्ट मिलता है। आपने जिस स्कीम में निवेश किया है। उसमें आपको 15% से ज्यादा सालाना रिटर्न मिल सकता है। जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का लाभ भी मिलता है। जिससे कि, निवेशकों के पैसे हर साल बढ़ते ही जाते हैं। 

5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड?

अगर आपको केवल 5 हजार रुपए की एसआईपी से 3 करोड़ 50 लाख रुपए का फंड (Fund) बनाना है, इसके लिए आपको कैलकुलेशन को समझना होगा। सबसे पहले निवेशकों को 32 साल तक लगातार 5 हजार रुपए की एसआईपी करनी होगी।

जिसके बाद 15 प्रतिशत ब्याज दर से 3 करोड़ 54 लाख 59 हजार 339 रुपए का फंड बनेगा। फिर जाकर आपको मैच्योरिटी पर 3 करोड़ 73 लाख 79 हजार 339 रुपए का रिटर्न (Return) मिलेगा।

कृप्या देरी ना करें. अपना Mutual Fund खाता अभी खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें


*mutual funds subject to market risk. 

Monday, May 19, 2025

Mutual Fund SIP: :1 हजार, 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़

Mutual Fund SIP::: 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़



Mutual Fund SIP: हेलो दोस्तों नमस्कार क्या आप SIP करते हैं, यदि हाँ तो अच्छा हैं लेकिन यदि नहीं करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपये की SIP करके करोड़पति बन सकते हैं।

आपको बता दे अधिकांश लोग एफड़ी और आरडी में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड के जरिए एसआईपी में निवेश कर रहें हैं। ऐसा इसलिए क्युकी आरडी और एफड़ी के मुकाबले एसआईपी में तगड़ा रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का बहुत बड़ा लाभ मिलता हैं।

Table of Contents

Compounding का मिलता है जोरदार फायदा
गांव-कस्बे के लोग भी शुरू कर सकते हैं SIP
आजकल गाँव ग्राम के लोग भी अपने भविष्य के लिए निवेश करना शुरू कर दिए हैं, खासकर मैं मेरा नाम अरविन्द कुमार हैं मैंने साल 2023 में एसआईपी का शुरुआत किया। मैं गाँव का रहने वाला हूँ और अपने बच्चों और बुढ़ापे के लिए निवेश करना शुरू कर दिया हैं।

आप भी यदि गाँव ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं तो SIP शुरू करना बहुत आसान है। मोबाइल से,  ऐप से SIP शुरू की जा सकती है। हलाकी अच्छे म्यूचुअल फंड को चुनना एक चुनौती वाला काम हो सकता हैं।

इसलिए निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सालह लेना जरूरी हैं

आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना SIP वाला Mutual Fund स्टार्ट कर सकते हैं! 


Contact/whatsApp: 8360264310 for guidance संपर्क करे/ whatsApp group join karein free. 
Gurvinder Singh Rattan
AMFI रजिस्टरड Mutual फंड Distributor

*subject to market risk. Read documents carefully. 

Saturday, April 19, 2025

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स

5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स



यहां हम आपको 5 बेहतरीन मिड-कैप इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं, ये फंड्स उन निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो मध्यम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और उच्च ग्रोथ की उम्मीद रखते हैं, चलिए इन फंड्स के रिटर्न को देखते हैं –

Motilal Oswal Midcap Fund – Regular Plan

यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में शामिल है. इसने पिछले 5 वर्षों में 37.28% का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के महीनों में इसमें गिरावट आई है (3 महीने में -21.50%), लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है, योजना का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) 1.61% है और इसकी कुल प्रबंधन संपत्ति 23,703 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

यह फंड भी मिड-कैप सेगमेंट में टॉप परफॉर्मर है. इसने 5 साल में 34.95% का रिटर्न दिया है, फंड की कुल संपत्ति 67,578 करोड़ रुपये से भी अधिक है और खर्च अनुपात 1.42% है. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 3 साल में 22.03% का रिटर्न दिया है, जो दर्शाता है कि यह फंड स्थिरता के साथ ग्रोथ देता है.

Nippon India Growth Fund

इस फंड ने 5 वर्षों में 35.05% का अच्छा रिटर्न दिया है. स्कीम की कुल एसेट 30,276 करोड़ रुपये है और इसका खर्च अनुपात 1.61% है. यह फंड भी मिड-कैप कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाला फंड है.

Quant Mid Cap Fund

इस फंड ने पिछले 5 साल में 36.20% का रिटर्न दिया है, लेकिन इसका हालिया प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। पिछले 1 साल में इसमें -9.02% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. Expense Ratio 1.79% है, जो थोड़ा अधिक है. फिर भी, लंबी अवधि में इसने अच्छी कमाई दी है.

ICICI Prudential Bluechip Fund

फंड मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करता है (यानि बड़ी कंपनियां), लेकिन इसे मिड-कैप के साथ तुलना में रखा गया है क्योंकि इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. इसने 5 वर्षों में 27.31% का रिटर्न दिया है. इसकी कुल संपत्ति 60,177 करोड़ रुपये से ज्यादा है और एक्सपेंस रेशियो 1.47% है.

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

यह पढ़ें : अब घर बैठे पूरा करें म्युचुअल फंड KYC

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Sunday, March 30, 2025

आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...

आधा भारत नहीं जानता पैसा बनाने वाला 40x20x50 का फॉर्मूला, समझ लिया तो बना लेंगे 5 करोड़ का फंड!सीक्रेट है सबसे धांसू...



कभी सोचा है कि एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करके आप करोड़पति बन सकते हैं. जी हां बस ₹50,000 महीने की SIP से 5 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार किया जा सकता है? लेकिन आधे से ज्यादा लोग इस बारे में शायद ना ही जानते हों. अगर 40x20x50 फॉर्मूले को फॉलो कर लिया जाए तो फिर ये मुमकिन हो सकता है.यह सीक्रेट फॉर्मूला स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिससे आप 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे  ₹50,000 के इन्वेस्टमेंट से करीब 5 करोड़ का फंड होगा जमा.

अक्सर लोगों को शेयर मार्केट की ज्यादा समझ नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप हाई रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट चाहते हैं, तो ऐसे में SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.SIP के जरिए आप हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. SIP में जोखिम कम होता है और रिटर्न शानदार मिलता है. यही कारण है कि SIP अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी पारंपरिक बचत स्कीम से ज्यादा फायदेमंद साबित होती है.

वैसे SIP में कंपाउंडिंग का फायदा अच्छा मिल जाता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ सकता है. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP का एक बेहतरीन फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं, जो आपको अच्छा फंड देगा.40x20x50 फॉर्मूला एसआईपी का मनी मेकिंग हो सकता है. ये फॉर्मूला बताता है कि 40 साल की उम्र तक, 20 साल तक निवेश करें और 50 गुना तक रिटर्न पाने की संभावना बन सकती है.

अगर आप आर्थिक रूप से बिना टेंशन वाला रिटायरमेंट चाहते हैं, तो फिर 40x20x50 फॉर्मूला को फॉलो करें. इसमें 40 आपकी उम्र है तो 20 साल का इन्वेस्टमेंट पीरियड, और ₹50,000 की मासिक SIP शामिल है. यानी कि 40 की उम्र में SIP शुरू करेंगे तो 20 साल तक इन्वेस्टमेंट जारी रखना होगा. कंपाउंडिंग के दम पर आपको इसमें रिटायरमेंट तक लगभग 5 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है

अगर आपकी उम्र 40 साल की तो फिर हर महीने ₹50,000 की SIP शुरू करें.इसमें सालभर में 6 लाख रुपये आपके निवेश होंगे. फिर इस तरह आप इस एसआईपी को 20 साल तक जारी रखेंगे. 20 साल जारी रखने पर कुल 1.20 करोड़ रुपये का निवेश हो जाएगा. लेकिन यहां कंपाउंडिंग की ताकत काम करती दिखेगी. अगर SIP पर 12-15% सालाना रिटर्न मिल सकता है, तो यह रकम बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो सकती है.

अगर आपको 12% सालाना कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है, तो फिर 20 साल में 1.20 करोड़ के निवेश पर 3.79 करोड़ रुपये बस रिटर्न के रूप में जुड़ सकते हैं.यानी कुल फंड 4.99 करोड़ रुपये तक हो जाएगा.यह सब कमाल 40x20x50 फॉर्मूले की ताकत से ही होगा.जिससे रिटायरमेंट के बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे.यह फॉर्मूला नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले सभी लोगों के लिए मनी मेकिंग है.

SIP लेने से पहले समझ लें कि इस पर रिटर्न 12% से ज्यादा या कम हो सकता है.ऐसे में निवेश से पहले सही फंड का चुनाव बेहद जरूरी होता है. हमेशा फंड का पिछला रिकॉर्ड जरूर जांचें और उसका रिटर्न आदि समझें. अगर सही फंड चुनने में दिक्कत हो रही है, तो फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें.(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)





Wednesday, August 28, 2024

Young Girl of 15 years invents device that converts the movement of the sea into energy


Young Girl of 15 years invents device that converts the movement of the sea into energy


With only $ 12 of investment , Hannah Herbst bought the necessary materials to develop a device that generates renewable energy with the movement of ocean currents . The girl, who lives in Florida, won the  2015 Discovery Education 3M Young Scientist Challenge  and won $ 25,000 as a prize.
Hannah Herbst Award
To build this type of technology, Hannah uses a 3D printed propeller, some PVC pipes, a pulley and a hydroelectric generator. Her prototype produces enough energy to power an LED lamp , but she believes that if she could invest in the construction of a larger prototype, she could charge three batteries in one hour. The interest for the oceanic energy has been increased in the last years with projects of quite spread, the last one that we have known is in Australia
With this energy, it would be possible to supply enough energy for a desalination pump and filter the seawater, to convert seawater into drinking water.
15-year-old scientist invents device that converts the movement of the sea into energy
The value of the prize is already destined: go straight to your savings to pay for college after high school. You have to admit: the girl has talent! If the future of the world depends on it, the lack of drinking water and investment in renewable energy will not be a problem for society. We are getting to know the stories of young people who, with their enthusiasm and ability, want to help develop technologies that respect the environment, such as  Boyan Slat, founder and CEO of " The Ocean Cleanup ",  an organization that will deploy the first system to safely remove plastic waste from the oceans  or  Cynthia Sin Nga Lam, which has developed the H2Pro, a device that purifies wastewater and at the same time produces hydrogen that allows generating electricity using only sunlight.
Hannah started her project while writing to a 9-year-old boy living in Ethiopia, he discovered that his family lived without a reliable source of electricity and drinking water. So Herbst invested his efforts in trying to solve the problem that had the family of that child.
In the following video, Hannah explains in her own words how her contraption works.

If you liked this article, share it with your friends in social networks Thanks    
Comments