Search This Blog

amaz



Friday, November 21, 2025

SIP Vs Mutual Fund: आधा भारत नहीं जानता किससे होगी मोटी कमाई? जान जाएगा तो छापने लगेगा नोट

 SIP Vs Mutual Fund: आधा भारत नहीं जानता किससे होगी मोटी कमाई? जान जाएगा तो छापने लगेगा नोट


SIP vs Mutual Fund: भारत में निवेश कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आज भी करोड़ों लोग यह नहीं समझ पाते कि एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बेहतर है या म्यूचुअल फंड? ज्यादातर निवेशक यह मान लेते हैं कि एसआईपी और म्यूचुअल फंड दो अलग-अलग निवेश विकल्प हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सिर्फ एक तरीका है, जबकि म्यूचुअल फंड एक निवेश साधन है. अगर लोगों को इस बात की जानकारी हो जाएगी, तो खुद ही नोट छापने की मशीन बन जाएंगे. आइए, निवेश के इन दोनों विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं कि एसआईपी और म्यूचुअल फंड दो अलग-अलग चीजे हैं. सच्चाई यह है कि एसआईपी निवेश का तरीका है और म्यूचुअल फंड निवेश का साधन है.

निवेश का तरीका

एसआईपी में नियमित अंतराल पर तय राशि का निवेश किया जाता है.

एकमुश्त या एसआईपी दोनों तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है.

जोखिम प्रबंधन

एसआईपी बाजार टाइमिंग के जोखिम को कम करता है.

म्यूचुअल फंड में जोखिम फंड के प्रकार पर निर्भर करता है.

रिटर्न

एसआईपी से लंबे समय में स्थिर और बेहतर औसत रिटर्न मिलने की संभावना अधिक रहती है.

म्यूचुअल फंड में एकमुश्त (लम्पसम) से बंपर रिटर्न मिल सकता है, लेकिन जोखिम अधिक रहता है.

लचीलापन

एसआईपी को कभी भी शुरू या बंद किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड में एकमुश्त पैसा जमा करने पर निकासी के लिए कुछ फंडों में लॉक-इन नियम लागू किए जाते हैं.

निवेश क्षमता

एसआईपी में कम पैसों से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है.

म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश के लिए अधिक राशि की जरूरत पड़ सकती है.

अस्थिरता का असर

एसआईपी में समय के साथ निवेश फैलने से उतार-चढ़ाव का जोखिम कम रहता है.

म्यूचुअल फंड में एकमुश्त गलत समय में निवेश करना भारी नुकसान दे सकता है.

म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों बढ़ रहा है?

भारत में म्यूचुअल फंड बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. इसके तीन मुख्य कारण हैं.

जोखिम कम: विविधीकरण से जोखिम नियंत्रित रहता है.

बेहतर रिटर्न: एफडी और आरडी की तुलना में दीर्घकालिक रिटर्न बहुत अधिक मिलता है.

टैक्स बचत: ईएलएसएस फंड से टैक्स में भारी राहत मिल सकती है.

एसआईपी क्यों है सबसे लोकप्रिय विकल्प

आज एसआईपी को सबसे सुरक्षित और स्मार्ट निवेश विकल्प माना जाता है. इसका कारण यह है कि इसमें नियमित बचत की आदत बनती है. बाजार में उतार-चढ़ाव का डर कम होता है. युवा निवेशक कम रकम में भी निवेश शुरू कर सकते हैं. लंबे समय के वित्तीय लक्ष्य पूरे करने में मदद मिलती है.

अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करें और SIP की शुरुआत करें

WhatsApp join करें अपना नाम एंड शहर का नाम लिख कर भेजें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

No comments:

Post a Comment

Thanks, Have A Nice Day