SIP निवेश : 10 करोड़ फंड के लिए 12% CAGR पर कितनी मंथली एसआईपी जरूरी, उम्र के हिसाब से निवेश
Age Wise SIP Breakdown for Rs. 10 Crore Goal : रिपोर्ट बताती है कि अगर आप नियमित रूप से SIP करते हैं और 12% सालाना रिटर्न मानें, तो 60 साल की उम्र तक 10 करोड़ का फंड बनाना बिल्कुल संभव है.
SIP Strategy to Build ₹10 Crore : अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी जल्दी शुरू करना आपकी सबसे बड़ी ताकत है. कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) धीरे-धीरे आपके पैसे को बढ़ाती रहती है. इसी वजह से एक छोटी-सी मंथली SIP भी लंबे समय में बड़ा रिटायरमेंट फंड बना सकती है.
अगर आप नियमित रूप से SIP करते हैं और 12% सालाना रिटर्न मानें, तो 60 साल की उम्र तक 10 करोड़ का फंड बनाना बिल्कुल संभव है.
इसका सीक्रेट बहुत आसान है, जितनी जल्दी शुरुआत, उतना कम निवेश. 25 साल की उम्र में शुरू करने पर सिर्फ 15,396 रुपये मंथली SIP काफी है, लेकिन वही लक्ष्य अगर 40 साल में शुरू करें तो हर महीने 1 लाख रुपये से भी ज्यादा SIP करनी पड़ेगी. रिपोर्ट एक मजबूत सच बताती है, वेल्थ क्रिएशन में आपका सबसे बड़ा हथियार समय है. सिर्फ 5 साल की देरी भी आपके SIP अमाउंट को कई गुना बढ़ा देती है.
यही बात लम्प सम निवेश पर भी लागू होती है. अगर आप 20 साल की उम्र में 1 लाख रुपये लगाते हैं तो वह 60 की उम्र तक करीब 93 लाख रुपये बन सकता है. लेकिन वही पैसा अगर 40 साल में लगाया जाए तो सिर्फ 9 लाख तक ही बढ़ता है. साफ संदेश है कि पैसे को बढ़ने के लिए समय चाहिए. जितनी जल्दी शुरुआत (Retirement Planning) करेंगे, उतना बड़ा फायदा मिलेगा. नियमित रहें और कंपाउंडिंग को समय दें, छोटी-छोटी बचत ही आगे चलकर बड़ा रिटायरमेंट फंड बना देती है.
Sip Calculator : 25 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 15,396 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 35 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये
Sip Calculator : 30 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 28,329 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 30 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये
Sip Calculator : 35 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 52,697 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 25 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये
Sip Calculator : 40 की उम्र में निवेश
मंथली SIP : 1,00,085 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 20 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : करीब 10 करोड़ रुपये
Result : क्या निकला रिजल्ट?
यहां कैलकुलेशन में साफ है कि अगर आप 25 साल की उम्र से निवेश शुरू (Start SIP) करते हैं तो आपको 60 की उम्र में 10 करोड़ (Retirement Corpus) हासिल करने के लिए मंथली 15,000 रुपये एसाईपी की जरूरत होगी. वहीं 30 की उम्र से शुरू करने पर मंथली 28,000 रुपये एसआईपी, 35 की उम्र से शुरू करने पर मंथली 52000 रुपये एसआईपी और 40 की उम्र में शुरू करने पर मंथली 1 लाख रुपये एसआईपी करने की जरूरत होगी.
100X Returns
Market Research के अनुसार अगर आप 20 की उम्र में लम्प सम निवेश करते हैं और उस पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिले तो 60 की उम्र तक आपकी दौलत बढ़कर 93 लाख रुपये हो जाएगी.
लेकिन अगर आपने यह निवेश 25 साल की उम्र में किया होता? तो वही 1 लाख रुपये 53 लाख बनेंगे.
अगर आपने 30 साल की उम्र में यही निवेश किया होता तो 60 की उम्र में वैल्यू 29 लाख रुपये होगी. और अगर आपने 40 साल की उम्र में यही निवेश किया होता तो 60 की उम्र में वैल्यू सिर्फ 9 लाख रुपये होगी.
यानी, जितनी देर से शुरुआत करेंगे, फायदा उतना ही कम होगा. इसलिए बेहतर है कि निवेश की शुरूआत जितना जल्दी हो, उतना जल्दी करें. एसआईपी कैलकुलेशन में भी आपने देखा होगी कि देर से निवेश करने पर लक्ष्य हासिल करने के लिए अर्ली इन्वेस्टर्स की तुलना में कई गुना अमाउंट निवेश करना पड़ता है.
अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करें और SIP की शुरुआत करें
WhatsApp join करें अपना नाम एंड शहर का नाम लिख कर भेजें
(Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है. यह निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)


No comments:
Post a Comment
Thanks, Have A Nice Day