नोट कर लीजिए SIP का'धनवान' बनाने वाला 11x12x20 फॉर्मूला, एक बार समझ गए तो कभी पैसों की नहीं होगी तंगी! समझें कैलकुलेशन
आज के टाइम में इन्वेस्टमेंट के कई ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन कुछ लोग रिस्क के साथ अच्छा पैसा बनाने ऑप्शन ऑप्शन की तलाश में हमेशा रहते हैं. तो अगर आप भी ऐसे ही ऑप्शन की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए एसआईपी बेस्ट होने वाला है. असल में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में एक ऐसा जादुई फॉर्मूला छिपा है, जो आपको भी करोड़पति बना सकता है. इसे 11x12x20 का मनी मेकिंग फॉर्मूला कहा जाता है. तो आइए, आज हम आपको इस फॉर्मूले को सरल भाषा में समझाते हैं, ताकि आप भी अपने वित्तीय टारगेट को पूरा कर सकें.
क्या है SIP का 11x12x20 फॉर्मूला?
यह फॉर्मूला तीन प्रमुख बातों पर केंद्रित है: आपकी निवेश राशि में वार्षिक वृद्धि, अपेक्षित रिटर्न और निवेश की अवधि.
11,000 का निवेश: इसका मतलब है कि आपको हर महीने अपनी SIP में 11,00 रुपये का निवेश बिना रुके लगाकार करना होगा, जब जाकर फ्यूचर में करोड़पति बन पाएंगे.
12 (अपेक्षित रिटर्न): यह मानकर चला जाता है कि आप अपने SIP निवेश पर औसतन 12% वार्षिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने लंबी अवधि में अक्सर इससे बेहतर रिटर्न दिया है, लेकिन 12% एक यथार्थवादी और प्राप्त करने योग्य टारगेट है.
20 (निवेश की अवधि): इसका अर्थ है कि आपको कम से कम 20 साल तक लगातार निवेशित रहना होगा. SIP की असली ताकत कंपाउंडिंग में है, और कंपाउंडिंग को अपना जादू दिखाने के लिए समय चाहिए. जितना लंबा समय, उतना बड़ा आपका कोष.
SIP Calculation: ₹1500 की एसआईपी से बनेगा 45 लाख+ का फंड, लॉन्ग-टर्म में दौलत बनाने के लिए देखें रिटर्न का ये कैलकुलेशन
जी हां आप अपनी कमाई में से 11,000 रुपए का निवेश हर महीने 20 साल तक करते हैं तो केवल 12 फीसदी के रिटर्न के आधार पर करोड़पति बन सकते हैं. 20 साल तक 11,000 रुपए का निवेश करेंगे तो इन्वेस्टमेंट अमाउंट 2640000 (26.4 Lakhs) लाख रुपए होगा. इस निवेश पर वेल्थ गेन 74.8 लाख रुपए की मिलेगी.तब जाकर आपका टोटल फंड 1 करोड़ रुपए का बन जाने वाला है.साफ है कि कैसे आप आसानी से करोड़ों रुपये का फंड बना सकते हैं. आपकी कुल निवेशित राशि भले ही लाखों में हो, लेकिन कंपाउंडिंग के कारण मिलने वाला रिटर्न आपकी कल्पना से भी परे हो सकता है.
अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करें और SIP की शुरुआत करें
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। । म्यूचुअल फंड का बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है


No comments:
Post a Comment
Thanks, Have A Nice Day