Search This Blog

amaz



Sunday, November 30, 2025

SIP 1, 2, 3, 4, 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़ रुपए? कैलकुलेशन देखें यहां

 SIP - 1, 2, 3, 4, 5 हजार की SIP से कितने साल में बनेंगे 1 करोड़ रुपए? कैलकुलेशन देखें यहां


आजकल बहुत से लोग अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए SIP यानी हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं। खासकर जब बात 1 करोड़ रुपए जैसे बड़े लक्ष्य की आती है तो हर कोई यही सोचता है कि आखिर कितने समय तक SIP करनी होगी ताकि इतना बड़ा पैसा तैयार हो सके। इसी बात को बहुत आसान भाषा में समझाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार या 5 हजार रुपए की SIP करते हैं तो आप कितने साल में 1 करोड़ रुपए बना पाएंगे। ध्यान रहे यह कैलकुलेशन 15% सालाना रिटर्न के हिसाब से की गई है, जो लंबे समय के लिए अक्सर म्यूचुअल फंड में देखा जाता है।

1 हजार की SIP से कब मिलेगा 1 करोड़?

अगर कोई व्यक्ति हर महीने सिर्फ 1 हजार रुपए की SIP करता है तो शुरुआत में उसे लगेगा कि इतने कम पैसे में बड़ा फंड बनना मुश्किल है। लेकिन लंबा समय और कंपाउंडिंग का जादू इस छोटी रकम को भी बड़ा बना देता है। 1 हजार रुपए की SIP से 15% की सालाना रिटर्न दर पर लगभग 30 साल के करीब समय में 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाता है। यह समय लंबा जरूर है लेकिन नियमित बचत आपको बहुत बड़े लक्ष्य तक पहुंचा सकती है।

2 हजार की SIP से कब मिलेगा 1 करोड़?

अब अगर यही SIP 2 हजार रुपए की हो जाती है, तो समय काफी कम हो जाता है। 2 हजार रुपए की SIP पर कंपाउंडिंग तेजी से काम करती है और लगभग 24 से 25 साल में 1 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा हो जाता है। यानी रकम सिर्फ दोगुनी हुई, लेकिन समय लगभग 6 साल कम हो गया, जो यह दिखाता है कि SIP जितनी ज्यादा होगी, लक्ष्य उतना जल्दी पूरा होता है।

3 हजार की SIP से कब मिलेगा 1 करोड़?

अगर कोई व्यक्ति हर महीने 3 हजार रुपए की SIP करता है तो उसे 1 करोड़ रुपए जुटाने में लगभग 21 से 22 साल का समय लगेगा। यहां यह बात आसानी से समझ में आती है कि राशि बढ़ने पर समय और तेजी से घटता है। यही वजह है कि कई लोग शुरुआत कम रकम से करते हैं और जैसे-जैसे आय बढ़ती है वैसे-वैसे SIP की रकम भी बढ़ाते रहते हैं।

4 हजार की SIP से कब मिलेगा 1 करोड़?

4 हजार रुपए की SIP पर कंपाउंडिंग और जोर से काम करती है और समय और भी कम हो जाता है। हर महीने 4 हजार रुपए निवेश करने पर लगभग 19 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो सकता है। यह समय इतना भी नहीं लगता अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक नियमित रूप से SIP को रोके बिना आगे बढ़ता रहे।

5 हजार की SIP से कब मिलेगा 1 करोड़?

अब अगर आप 5 हजार रुपए की SIP शुरू कर देते हैं तो आपको लगभग 17 से 18 साल में ही 1 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। यह सबसे आरामदायक स्थिति है क्योंकि रकम भी ठीक है और समय भी कम लगता है। इससे यह समझने में आसानी होती है कि SIP छोटी भले ही हो, लेकिन समय और अनुशासन के साथ बड़े लक्ष्य पूरे हो सकते हैं।

आखिर SIP में क्या सबसे जरूरी है?

सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने निवेश को बीच में कभी बंद ना करें। चाहे SIP 1 हजार की हो या 5 हजार की, कंपाउंडिंग तभी अपना पूरा असर दिखाती है जब निवेश लगातार चलता रहता है। जितना लंबा समय होगा, रकम उतनी जल्दी बढ़ेगी। इसलिए अपने हिसाब से SIP की शुरुआत कर दें और धीरे-धीरे इसे बढ़ाते रहें।

अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करें और SIP की शुरुआत करें

WhatsApp join करें अपना नाम एंड शहर का नाम लिख कर भेजें

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। यहां दी गई सारी जानकारी सामान्य अनुमान और सालाना 15% रिटर्न के आधार पर है। . म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

No comments:

Post a Comment

Thanks, Have A Nice Day