अमीर बनने का 'गोल्डन रूल'! उम्र के हिसाब से कितना पैसा बचाया? जानें 20 से 60 तक आप 'कितने पानी में हैं', ये रही पूरी गाइडलाइन
हर उम्र में सेविंग्स की जरूरत और तरीका अलग होता है. 20 से 60 की उम्र तक की फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए दशक-दर-दशक गाइड अपनाएं और भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाएं. यही है स्मार्ट मनी मैनेजमेंट का फॉर्मूला.
एक बात तो सच है कि टाइम के साथ हम सभी की आमदनी भले ही बढ़ती या घटती रहे, लेकिन सेविंग्स की आदत कभी नहीं छूटनी चाहिए. तो हर उम्र में फाइनेंशियल जरूरतें और जिम्मेदारियां बदलती हैं, इसलिए सेविंग्स का तरीका भी उसी के अनुसार होना चाहिए. लेकिन खास दशक-दर-दशक गाइड के जरिए आप जान सकते हैं कि 20 की उम्र से लेकर 60 की उम्र तक किस तरह से सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट करना चाहिए.तो अगर आप इसे सही तरीके से अपनाते हैं, तभी फ्यूचर में आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.
20 की उम्र में: छोटी शुरुआत, लेकिन तुरंत शुरुआत करें
वैसे बचत की शुरुआत जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर होता है. निवेश की रकम भले ही छोटी हो, लेकिन आदत ये बड़ी होती है. जी हां अगर आप सिर्फ ₹500 महीने की SIP से भी शुरुआत करते हैं, तो कंपाउंडिंग का जादू आपको फ्यूचर में करोड़ों का फंड दे सकता है.इसलिए सबसे जरूरी है कि अब से ही बचत और निवेश की आदत बना ली जाए – यही आपके फाइनेंशियल फाउंडेशन की पहली ईंट है.
30 की उम्र तक: सालाना सैलरी के बराबर सेविंग का लक्ष्य बनाएं
30 की उम्र तक आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग थोड़ा मजबूत हो जानी चाहिए. तो ऐसे में आप कोशिश करें कि आपकी कुल सेविंग कम से कम आपकी सालाना सैलरी के बराबर होना चाहिए. इसके लिए EPF (कर्मचारी भविष्य निधि), PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) और म्यूचुअल फंड SIP जैसे भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का सहारा लें. यह टारगेट आपकी फाइनेंशियल सुरक्षा को मजबूत आधार देगा और फ्यूचर की बड़ी जरूरतों के लिए तैयार रखेगा.
40 की उम्र में: कमाई का 25–30% बचाना बनाएं आदत
वैसे 40 की उम्र आमतौर पर जीवन की सबसे अधिक कमाई वाली उम्र होती है, इसलिए इस समय सभी का सेविंग्स पर खास रूप से फोकस जरूरी है.तो कोशिश करें कि अपनी आय का कम से कम 25–30% बचाएं. अब आपको बच्चों की उच्च शिक्षा, रिटायरमेंट प्लानिंग और हेल्थ इमरजेंसी जैसे खर्चों के लिए सुनियोजित इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई लोन है, तो उसे समय रहते खत्म करना जरूरी है, ताकि फ्यूचर में फाइमेंशियल टेंशन से बचा जा सके.
50 की उम्र तक: बनाएं 4 से 6 गुना सैलरी का मजबूत फंड
50 की उम्र तक आते-आते आपको हम सभी को अपने रिटायरमेंट फंड की स्थिति का गंभीरता से कैलकुलेशन करना चाहिए. इस समय टारगेट साफ होना चाहिए कि आपने अपनी सालाना सैलरी के कम से कम 4 से 6 गुना तक की बचत कर ली हो. क्योंकि इस इज रिटायरमेंट ज्यादा दूर नहीं होता है, इसलिए फाइनेंशियल प्लानिंग में क्लियरनेस जरूरी है.इसके साथ ही, अगर कोई कर्ज या किसी भी तरह की और देनदारी हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें ताकि रिटायरमेंट के बाद वित्तीय बोझ ना रहे.
60 की उम्र में: सुरक्षित और नियमित आय की प्लानिंग करें
60 की उम्र में आपकी प्राथमिकता पूंजी की सुरक्षा और एक स्थिर मासिक इनकम होनी चाहिए.तो इसलिए अब इस समय में रिस्क वाले निवेशों से हटकर सुरक्षित ऑप्शन जैसे सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS), एन्युटी प्लान या सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) को अपनाना बेहतर होता है. इनसे आपको नियमित इनकम मिलती रहेगी.इसके साथ ही, इस उम्र में बढ़ते मेडिकल खर्चों को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत स्वास्थ्य बीमा होना बेहद ज़रूरी है, ताकि आप बिना चिंता के रिटायरमेंट का आनंद ले सकें.
इन बातों पर दें ध्यान
तो अगर आप हर दशक में थोड़ी सी समझदारी और अनुशासन से काम लें, तो ना केवल आप अपनी जिंदगी के बड़े टारगेट को आसानी से पूरा कर सकते हैं, बल्कि रिटायरमेंट के बाद भी बिना किसी फाइनेंशियल बोझ के स्वतंत्र और सुकूनभरा जीवन जी सकते हैं. तो सही समय पर की गई छोटी-छोटी वित्तीय तैयारियां आगे चलकर बड़ा फर्क ला सकती हैं.(नोट-खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, फ्यूचर की प्लानिंग करने से पहले किसी जानकार से सलाह लें)
FAQ
1️⃣ Q: 20 की उम्र में सेविंग्स की क्या रणनीति होनी चाहिए?
A: 20 की उम्र में कम से कम 20% इनकम सेविंग्स और SIP जैसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस करना चाहिए.
2️⃣ Q: क्या हर उम्र में सेविंग्स का तरीका अलग होना चाहिए?
A: हां, उम्र के साथ ज़रूरतें बदलती हैं, इसलिए सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी भी उसी अनुसार होनी चाहिए.
3️⃣ Q: 30 की उम्र में किन चीजों में निवेश करना चाहिए?
A: 30 की उम्र में गोल्ड, म्यूचुअल फंड्स, टर्म इंश्योरेंस और इमरजेंसी फंड तैयार करना जरूरी होता है.
4️⃣ Q: 40 की उम्र में सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट का फोकस क्या होना चाहिए?
A: इस उम्र में रिटायरमेंट प्लानिंग, चाइल्ड एजुकेशन और हेल्थ इंश्योरेंस पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
5️⃣ Q: 60 साल की उम्र तक आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बनें?
A: दशक-दर-दशक सेविंग्स गाइड को अपनाकर और लगातार निवेश करते हुए, 60 की उम्र तक मजबूत फाइनेंशियल बेस बनाया जा सकता है.
आज ही अपना SIP स्टार्ट करने के लिए अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
Thanks, Have A Nice Day