Search This Blog

amaz



Friday, October 31, 2025

SIP में समय की ताकत, 10,000 की SIP 20 साल या 20,000 की SIP 10 साल के लिए, देखें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

 SIP में समय की ताकत, 10,000 की SIP 20 साल या 20,000 की SIP 10 साल के लिए, देखें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न


आज आपको 10,000 की मंथली SIP 20 साल के लिए और 20,000 रुपये की मंथली SIP 10 साल के लिए निवेश करने के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं कहां निवेश कर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

हर व्यक्ति के लिए निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. अगर किसी व्यक्ति की कमाई कम भी है तो भी उस व्यक्ति को हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश जरूर करना चाहिए. आजकल कई लोग अपने पैसों को निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड SIP का सहारा ले रहे हैं. आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड SIP में पैसों का निवेश करना काफी फायदेमंद होता है. म्यूचुअल फंड SIP में थोड़ा थोड़ा निवेश कर आप करोड़ों फंड जोड़ सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको समय देना होगा. ज्यादा समय देकर ही आप यहां अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि आप म्यूचुअल फंड SIP में किस तरह लंबे समय में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. हम आपको 10,000 की मंथली SIP 20 साल के लिए और 20,000 रुपये की मंथली SIP 10 साल के लिए निवेश करने के बारे में बताने वाले हैं..

10,000 की SIP में 20 साल में रिटर्न

अगर आप म्यूचुअल फंड SIP में हर महीने 10,000 रुपये लंबे समय तक नियमित निवेश करते हैं यानी आप अपना यह निवेश 20 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 20 साल में कुल 24 लाख रुपये निवेश करेंगे. 20 साल बाद आपको कुल 91.98 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इस तरह से आपको 67.98 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न 12 प्रतिशत के हिसाब से है.

20,000 की SIP में 10 साल में रिटर्न

अगर आप म्यूचुअल फंड SIP में हर महीने 20,000 रुपये लंबे समय तक नियमित निवेश करते हैं यानी आप अपना यह निवेश 10 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 10 साल में कुल 24 लाख रुपये निवेश करेंगे. 10 साल बाद आपको कुल 44.80 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इस तरह से आपको 20.80 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न 12 प्रतिशत के हिसाब से है.

यहां आप देख सकते हैं कि दोनों ही स्थिती में निवेश की रकम एक समान है यानी दोनों ही जगह पर कुल निवेश 24 लाख रुपये है लेकिन समय में 10 साल का फर्क है. ज्यादा समय तक निवेश करने पर ज्यादा कंपाउडिंग का लाभ मिला है, जिससे रिटर्न ज्यादा है.

अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए  यहाँ पर क्लिक करें और SIP स्टार्ट करें या Lumpsum एकमुश्त निवेश करें

No comments:

Post a Comment

Thanks, Have A Nice Day