Search This Blog

amaz



Tuesday, August 26, 2025

SIP का धांसू फॉर्मूला- रिटायरमेंट से पहले बना देगा 2 करोड़ का मालिक! ऐसे बदलेंगे आपके दिन कि लोग पूछेंगे कैसे किया?

 SIP का धांसू फॉर्मूला- रिटायरमेंट से पहले बना देगा 2 करोड़ का मालिक! ऐसे बदलेंगे आपके दिन कि लोग पूछेंगे कैसे किया?




क्या आप भी एक साधारण सी सैलरी पाते हैं और सोचते हैं कि करोड़पति बनना तो सिर्फ अमीरों का खेल है? आपको भी लगता है कि महीने के खर्चे और जिम्मेदारियों के बाद बचे हुए 4-5 हजार रुपए से भला क्या होगा? अगर हां, तो अपनी इस सोच को बदलने का वक्त आ गया है. यहां जानिए SIP का वो मैजिकल फॉर्मूला, जो आपकी छोटी सी बचत को करोड़ों में बदल सकता है. इसकी मदद से आप खुद को रिटायरमेंट से पहले 2.33 करोड़ का मालिक बना सकते हैं. ये फॉर्मूला है '555'. इसके लिए आपको कोई मोटी रकम नहीं चाहिए. अगर आप सिर्फ ₹5000 महीने की बचत से भी शुरुआत करते हैं, तो ये आपके करोड़पति बनने के सपने को हकीकत में बदल सकता है.

क्या है ये '555' का फॉर्मूला?

'555' के फॉर्मूले में पहले 5 का मतलब हर साल अपने निवेश में 5% की बढ़ोतरी से हैं और बाकी 55 का मतलब आपकी 55 साल की उम्र से है. निवेश की इस स्मार्ट स्ट्रैटेजी को '555' का फॉर्मूला कहा जाता है. अगर आप इस फॉर्मूले को सही तरीके से इस्‍तेमाल कर दें तो खुद को 55 साल की उम्र पर ही 2.33 करोड़ का मालिक बना सकते हैं. आमतौर पर रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है, लेकिन ये फॉर्मूला आपको 5 साल पहले ही आपके लक्ष्‍य तक पहुंचा देगा

इस फॉर्मूले के मुताबिक अगर आप 25 साल की उम्र में SIP में निवेश शुरू करते हैं और हर साल अपने निवेश को सिर्फ 5% बढ़ाते जाते हैं और ऐसा आप लगातार 30 सालों तक, यानी 55 साल की उम्र तक करते हैं, तो आप खुद को 55 साल की उम्र पर करोड़पति बना लेंगे. ये छोटी शुरुआत, अनुशासन और समय की ताकत का एक बेहतरीन उदाहरण है जो आपको एक शानदार रिटायरमेंट लाइफ दे सकता है.

समझिए कैसे काम करता है ये फॉर्मूला

555 की स्‍ट्रैटेजी को अपनाकर आपको सिर्फ ₹5000 से SIP की शुरुआत करनी होगी. अगर आप निवेश 25 की उम्र में एसआईपी शुरू करते हैं और इसे हर साल 5 फीसदी के‍ हिसाब से बढ़ाते जाते हैं तो 30 सालों में आप कुल 39,86,331 रुपए का निवेश करेंगे.

30 साल में 1,93,92,756 का रिटर्न

आमतौर पर SIP का औसत रिटर्न 12% माना जाता है. अगर यहां हम 12% के‍ हिसाब से कैलकुलेट करें तो 30 साल में आपको 1,93,92,756 रुपए का रिटर्न मिलेगा. इस तरह आपकी निवेशित रकम और ब्‍याज की रकम को मिलाकर 55 की उम्र में आप 2,33,79,087 रुपए के मालिक बन जाएंगे.

फॉर्मूले का असली हीरो: पावर ऑफ कंपाउंडिंग

आपने सिर्फ 39,86,331 रुपए लगाए और वो लगभग 2,33,79,087 रुपए बन गए! ये चमत्कार कैसे हुआ? इसका हीरो है- पावर ऑफ कंपाउंडिंग, जिसे दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने दुनिया का आठवां अजूबा कहा था. इसका मतलब है 'ब्याज पर भी ब्याज' कमाना. आपके निवेश पर जो मुनाफा होता है, वो वापस उसी में जुड़ जाता है और अगली बार आपको मूलधन के साथ-साथ उस मुनाफे पर भी मुनाफा मिलता है. शुरुआत में ये धीरे काम करता है, लेकिन 15-20 साल बाद ये रॉकेट की रफ्तार से आपके पैसे को बढ़ाता है.

इन गलतियों से बचें, वरना सपना टूट जाएगा

ये फॉर्मूला जितना आसान दिखता है, इसे निभाना उतना ही मुश्किल है, अगर आप अनुशासन में न रहें. अगर आप कंपाउंडिंग का पूरा फायदा लेना चाहते हैं तो कुछ गलतियों से बचकर रहें जैसे बाजार गिरने पर लोग डरकर SIP बंद कर देते हैं, जबकि यही वो समय होता है जब आप कम दाम में ज्यादा यूनिट्स खरीद सकते हैं. इसके अलावा छोटी-मोटी जरूरतों के लिए इस फंड से पैसा न निकालें. साथ ही निवेश के साथ थोड़ा धैर्य बनाकर रखें.


Disclaimer: Mutual Fund investments are subject to market risk. Read scheme related Documents carefully. 






No comments:

Post a Comment

Thanks, Have A Nice Day