Search This Blog

amaz



Sunday, August 25, 2024

35 की उम्र पर शुरू की SIP तो करोड़पति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश?

 35 की उम्र पर शुरू की SIP तो करोड़पति बनने के लिए आपको कितना करना होगा निवेश ?



जो लोग नौकरी की शुरुआत यानी करीब 25 की उम्र से ही रिटायरमेंट प्‍लानिंग शुरू कर देते हैं, उनके पास अच्‍छा खासा समय पैसा जोड़ने के लिए होता है, लेकिन अगर आपकी उम्र 35 साल है तो 60 की उम्र तक पैसे जोड़ने के लिए आपके पास सिर्फ 25 साल बचे हैं. ऐसे में आपको कितने की SIP शुरू करनी चाहिए?


आज के समय में करोड़पति होना बेशक बड़ी बात लगती हो, लेकिन आज से 25 साल बाद करोड़पति होना वक्‍त की जरूरत होगा क्‍योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसी तरह रुपए की कीमत कम होती जा रही है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि बुढ़ापे को सिक्‍योर करने के लिए नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्‍लानिंग शुरू कर दी जाए, ताकि रिटायरमेंट की उम्र तक आप कम से कम करोड़ की रकम खुद के लिए जोड़ सकें. करोड़ का फंड जुटाने के लिहाज से सबसे बेहतर स्‍कीम म्‍यूचुअल फंड्स SIP को माना जाता है. मार्केट लिंक्‍ड होने के बावजूद ये स्‍कीम लॉन्‍ग टर्म में काफी अच्‍छा रिटर्न देती है जो किसी अन्‍य स्‍कीम से नहीं मिलता

35 साल की उम्र पर 

अगर आपकी उम्र 35 साल हो चुकी है और नौकरी के लिए सिर्फ 25 साल ही बाकी बचे हैं तो आपको कम से कम 6000 की SIP जरूर शुरू कर देनी चाहिए. इसे 25 सालों तक जारी रखिए. 25 सालों में आपका कुल निवेश 18,00,000 रुपए का होगा और इस पर ब्‍याज 95,85,811 रुपए मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर आपको कुल 1,13,85,811 रुपए मिलेंगे.

30 साल की उम्र पर

अगर आपके लिए नौकरी का पीरियड सिर्फ 30 सालों का बचा है तो आप कम से कम 3000 रुपए की SIP शुरू कीजिए और इसे 60 की उम्र तक यानी 30 सालों जारी रखिए. 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए का निवेश करेंगे और 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे.

25 साल की उम्र पर

अगर आपकी उम्र 25 साल है और आपके पास नौकरी के लिए 35 साल बचे हैं तो आप सिर्फ 2000 रुपए की SIP शुरू करके करोड़ों के मालिक बन सकते हैं. 2000 रुपए की SIP को आप 35 सालों तक जारी रखिए. ऐसे में 35 सालों में आपको सिर्फ 8,40,000 रुपए का निवेश करना होगा. एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपको 12 फीसदी के हिसाब से 1,21,50,538 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर इन्‍वेस्‍टेड अमाउंट और इंटरेस्‍ट को मिलाकर आपको कुल 1,29,90,538 रुपए मिलेंगे जो1 करोड़ से कहीं ज्‍यादा होंगे.

SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश

बता दें कि SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. सीधेतौर पर स्‍टॉक में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिमभरा माना जाता है. इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना गया है जो किसी भी सरकारी स्‍कीम की तुलना में काफी अच्‍छा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण एसआईपी में पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है. लॉन्‍ग टर्म की एसआईपी वेल्‍थ क्रिएशन के लिहाज से काफी अच्‍छी मानी जाती है.


interested: https://tinyurl.com/yze9587z?code=39255

open your mutual fund account Now:- http://p.njw.bz/39255    

with one of India's largest distributor

*as on 16.08.2024 Subject to market risk. read documents carefully before investing


Also

Mutual Fund NFO : 100 रुपये से निवेश की शुरुवात, लॉन्ग टर्म पे बनेगा तगड़ा पैसा

 read 

No comments:

Post a Comment