SIP calculation: ₹8000 की एसआईपी बनाएगी कब बनाएगी करोड़पति? फुल धांसू है रिटर्न का ये कैलकुलेशन
SIP calculation: SIP से हर महीने ₹8000 निवेश कर आप 25 साल में करोड़ों का फंड बना सकते हैं..कंपाउंडिंग के दम पर छोटी बचत बड़ा धन बना सकती है, जानिए SIP का पूरा कैलकुलेशन, फायदे, जोखिम और सही शुरुआत का तरीका.
आज के टाइम में हर कोई ये चाहता है कि उसकी छोटी-सी सेविंग्स फ्यूचर में बड़ा सहारा बने. बढ़ती महंगाई, रिटायरमेंट की चिंता और बच्चों की पढ़ाई जैसे बड़े खर्चों को देखते हुए सिर्फ बैंक में पैसे जमा करना अब इन्फ नहीं रह गया है,तो ऐसे में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आया है, जिससे आम लोग भी धीरे-धीरे करोड़पति बन सकते हैं. SIP की सबसे बड़ी खासियत इसमें 8000 रुपए का निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.
एसआईपी बनाएगी करोड़पति
SIP असल में म्यूचुअल फंड में निवेश का एक आसान तरीका है, जिसमें आप हर महीने तय रकम अपने खाते से ऑटोमैटिक कटवाकर फंड में लगाते. SIP के तीन बड़े फायदे होते हैं. पहला, रुपी कॉस्ट एवरेजिंग यानी जब बाजार गिरता है तो आपको ज्यादा यूनिट मिलती हैं और बाजार चढ़ता है तो कम यूनिट मिलती हैं, जिससे जोखिम कम हो जाता है.दूसरा, कंपाउंडिंग का फायदा, जिसमें टाइम के साथ ब्याज पर ब्याज जुड़ता है और आपका पैसा तेजी से बढ़ता है और तीसरा, लचीलापन, क्योंकि SIP आप ₹500 या ₹1000 जैसी छोटी रकम से भी शुरू कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ा भी सकते हैं.
8000 रुपए की एसआईपी कब और कैसे बनाएगी करोड़पति
अगर कोई इंसान हर महीने ₹8000 की SIP करता है और उसे औसतन 12% सालाना रिटर्न मिल जाता है, तो 25 साल में उसकी छोटी बचत करोड़ों में बदल सकती है. 25 साल में उसका कुल निवेश सिर्फ ₹24 लाख होगा, लेकिन कंपाउंडिंग के जादू से यह रकम बढ़कर करीब ₹1.4 करोड़ तक पहुंच सकती है. यानी कि करीब ₹1.1 करोड़ का फायदा सिर्फ समय और अनुशासन के कारण मिल सकता है.
15 फीसदी के हिसाब के कब बनेंगे अमीर
अगर यही निवेश 12% के बजाय 15% सालाना रिटर्न देता है, तो तस्वीर और भी मजबूत हो जाती है. ऐसे में 25 साल बाद ₹8000 महीने की SIP से करीब ₹2 करोड़ या उससे भी ज्यादा का फंड बन सकता है. इसमें भी निवेश वही ₹24 लाख रहता है, लेकिन वेल्थ क्रिएशन 2 करोड़ बनेगा जिस हिसाब से टोटल फंड 2.2 करोड़ रुपए का बन जाएगा.
1 years 8000 1 Lakhs
2 years 8000 2.2 Lakhs
3 years 8000 3.4 Lakhs
4 years 8000 4.9 Lakhs
5 years 8000 6.5 Lakhs
8 years 8000 12.6 Lakhs
10 years 8000 17.9 Lakhs
12 years 8000 24.6 Lakhs
15 years 8000 38.1 Lakhs
18 years 8000 56.9 Lakhs
20 years 8000 73.6 Lakhs
21 years 8000 83.4 Lakhs
22 years 8000 94.5 Lakhs
23 years 8000 1.1 Crores
24 years 8000 1.2 Crores
25 years 8000 1.4 Crores
26 years 8000 1.5 Crores
27 years 8000 1.7 Crores
28 years 8000 1.9 Crores
29 years 8000 2.2 Crores
30 years 8000 2.5 Crores
32 years 8000 3.1 Crores
35 years 8000 4.4 Crores
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट है ये ऑप्शन
SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको बाजार की टाइमिंग समझने की जरूरत नहीं पड़ती है.तो आप चाहे मार्केट ऊपर हो या नीचे, हर महीने निवेश करते रहते हैं और समय के साथ आपकी औसत खरीद कीमत संतुलित हो जाती है.तो यही कारण है कि SIP नए निवेशकों के लिए भी सेफ और आसान ऑप्शन माना जाता है. इसके अलावा इसमें टैक्स सेविंग का फायदा भी मिल जाता है.ऐसे में अगर आप ELSS फंड में SIP करते हैं, तो आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिल सकता है.
एसआईपी करने वाले रहें अलर्ट मोड़ में
हालांकि SIP के कई फायदे हैं, लेकिन कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं. सबसे पहले, SIP का रिटर्न निश्चित नहीं होता, क्योंकि यह बाजार से जुड़ा होता है,तो इसलिए किसी भी फंड में पैसा लगाने से पहले उसकी पिछली परफॉर्मेंस, रिस्क प्रोफाइल और फंड मैनेजर का रिकॉर्ड जरूर देखें.
वैसे SIP शुरू करना आज के समय में बेहद आसान हो गया है. इसके लिए सबसे पहले आपको KYC पूरी करनी होती है, जिसमें आधार और पैन जरूरी होता है. इसके बाद आप किसी भरोसेमंद म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म या बैंक ऐप से SIP शुरू कर सकते हैं. अपनी इनकम और टारगेट के हिसाब से फंड चुनें और ऑटो-डेबिट के जरिए हर महीने ₹8000 या अपनी सुविधा अनुसार तय रकम निवेश करें. आप चाहें तो समय-समय पर अपनी SIP की रकम बढ़ा भी सकते हैं, जिसे टॉप-अप SIP कहा जाता है.
अपना Mutual Fund खाता खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करें और SIP की शुरुआत करें
WhatsApp join करने के लिए अपना नाम एंड शहर का नाम लिख कर भेजें
WhatsApp join करें अपना नाम एंड शहर का नाम लिख कर भेजें
(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)
5 Important FAQs
Q1. SIP क्या होती है?
SIP म्यूचुअल फंड में हर महीने तय रकम निवेश करने का आसान तरीका है.
Q2. ₹8000 की SIP से 25 साल में कितना फंड बन सकता है?
12% रिटर्न पर करीब ₹1.4 करोड़ और 15% पर करीब ₹2 करोड़ तक बन सकता है.
Q3. क्या SIP का रिटर्न गारंटीड होता है?
नहीं, SIP का रिटर्न बाजार पर निर्भर करता है और गारंटीड नहीं होता.
Q4. SIP कितनी रकम से शुरू की जा सकती है?
आप ₹500 या ₹1000 महीने से भी SIP शुरू कर सकते हैं.
Q5. SIP शुरू करने के लिए क्या जरूरी है?
पैन, आधार और KYC पूरी होना जरूरी है। इसके बाद आप किसी भरोसेमंद ऐप या बैंक से SIP शुरू कर सकते हैं.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे Whatsapp ko join करें, अपना नाम और जगह का नाम लिख के भेजें)


No comments:
Post a Comment
Thanks, Have A Nice Day