Search This Blog

amaz



Thursday, February 27, 2025

Power of Compounding : 5000 रुपये की मासिक एसआईपी 5,10,15 और 20 सालों में क्या होता है., देखें

 

Power of Compounding : 5000 रुपये की मासिक एसआईपी 5,10,15 और 20 सालों में क्या होता है, देखें


निवेश के मामले में हमेशा से लम्बी अवधि तक निवेशित कहने की सलाह दी जाती है, विषेशज्ञों की राय में अगर आप बाजार में 10 साल तक टीके नहीं रह सकते तो बाजार निवेश आपके लिए बेकार है, Investment सब्र और निरंतरता का खेल है. अधिकतर निवेशक अपने रिटर्न को बार-बार चेक करते रहते हैं जोकि एक गलत रणनीति है, जिस तरह बीज बोनें के बाद एक वक्त तक इंतेज़ार करना चाहिए, निवेश में भी यह लागु होता है.

लम्बी निवेश अवधि में रिटर्न की गारंटी बढ़ जाती है, साथ ही कम्पाउंडिंग का भी तगड़ा मुनाफा देखने को मिलता है, अगर आपको अमीर बनना है तो कम्पाउंडिंग की ताकत को समझना होगा, जिसने Power of Compounding समझ लिया उसे अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता.

Compounding – मतलब ब्याज पर भी ब्याज कमाना

मान लीजिये आपने कहीं पर 10,000 रुपये निवेश किया है, 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 1 साल बाद आपका पैसा 11,000 रुपया हो जायेगा, अगले साल आपको 10 हजार पर ब्याज मिलने के बजाय 11,000 रुपये पर ब्याज मिलेगा, इस तरह हर साल ब्याज मिलने का सिलसिला बढ़ता जायेगा, और आप अच्छा खासा वेल्थ बना लेंगें, अगर आप Compounding का लाभ उठाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश करें, यह डायरेक्ट स्टॉक निवेश की तुलना में अधिक सुरक्षित है.

5 साल के लिए एसआईपी पर रिटर्न

  • मासिक एसआईपी : 5,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
  • निवेश की अवधि : 5 वर्ष
  • कुल निवेश राशि : 3 लाख रुपये
  • कुल मैच्योरिटी वैल्यू : 4.1 लाख रुपये
  • ब्याज प्राप्त हुआ : 1.12 लाख रुपये

10 साल के लिए एसआईपी पर रिटर्न

  • मासिक एसआईपी : 5,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
  • निवेश की अवधि : 10 वर्ष
  • कुल निवेश राशि : 6 लाख रुपये
  • कुल मैच्योरिटी वैल्यू : 11.6 लाख रुपये
  • ब्याज प्राप्त हुआ : 5.6 लाख रुपये

15 साल के लिए एसआईपी पर रिटर्न

  • मासिक एसआईपी : 5,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
  • निवेश की अवधि : 15 वर्ष
  • कुल निवेश राशि : 9 लाख रुपये
  • कुल मैच्योरिटी वैल्यू : 25.2 लाख रुपये
  • ब्याज प्राप्त हुआ : 16.23 लाख रुपये

20 साल के लिए एसआईपी पर रिटर्न

  • मासिक एसआईपी : 5,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
  • निवेश की अवधि : 20 वर्ष
  • कुल निवेश राशि : 12 लाख रुपये
  • कुल मैच्योरिटी वैल्यू : 50 लाख रुपये
  • ब्याज प्राप्त हुआ : 38 लाख रुपये

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें



*25.08.2024


No comments:

Post a Comment