Search This Blog

amaz



Saturday, July 5, 2025

SIP या Lumpsum, Mutual Fund में निवेश के लिए क्या है सही? आपको क्या चुनना चाहिए

 SIP या Lumpsum, Mutual Fund में निवेश के लिए क्या है सही? आपको क्या चुनना चाहिए

Mutual Fund SIP vs Lump Sum म्यूचुअल फंड अपने बेहतरीन रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें आप कई तरीकों से निवेश कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड में निवेश के दो विकल्प एसआईपी और लमसम क्या है। आपके लिए कौन-सा बेहतर है। इसके साथ ही आपको कौन-सा विकल्प चुनना चाहिए।


आज लोग बढ़-चढ़कर अपने पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड को भी शामिल कर रहे हैं। इसमें न्यूनतम अनुमानित 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिलता है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए दो विकल्प काफी मशहूर है। इनमें लमसम और एसआईपी (Mutual Fund SIP vs Lump Sum) दोनों शामिल हैं।

पहले इन दोनों के बारे में जानते हैं। फिर जानेंगे कि आपके लिए कौन-सा बेहतर विकल्प रहेगा।

Mutual Fund Lump Sum क्या है?

लमसम का अर्थ हुआ इकट्ठा या एकमुश्त। किसी भी म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बड़ा अमाउंट चाहिए होता है। ये एक तरह से शेयर खरीदने जैसा है। एक बार निवेश करने के बाद अगर आप दोबारा उसी फंड में निवेश करना चाहते हो, तो कर सकते हैं। इसमें कोई समय सीमा नहीं होती।

Mutual Fund SIP क्या है?

एसआईपी (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है। एसआईपी से आज हर कोई वाकिफ है। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए आप किस्तों में पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

आज आप महज 100 रुपये के साथ भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के अलावा आप ईटीएफ और शेयर भी एसआईपी यानी किस्त में पर्चेज कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपको कई तरह की सुविधा मिलती है। जैसे Step-up के जरिए एक निर्धारित समय में निश्चित अमाउंट की बढ़ोतरी करना। इसके साथ ही आर्थिक संकट पड़ने पर आप ये एसआईपी बंद भी कर सकते हैं।

आप इक्विटी, डेट और हाइब्रिड किसी भी फंड में एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही आप निवेश अमाउंट को अपनी सैलरी के अनुसार तय कर सकते हैं।

आपके लिए क्या बेहतर है?

अगर किसी व्यक्ति को शेयर बाजार के बारे में अच्छी समझ है। इसके साथ ही वे मोटा फंड निवेश करना चाहता है, तो म्यूचुअल फंड लमसम का ऑप्शन चुन सकता है। अब सवाल ये आता है कि फिर किसी शेयर को खरीदना और म्यूचुअल फंड लमसम में क्या अंतर हुआ।

म्यूचुअल फंड के अंतर्गत आप शेयर की तरह एकमुश्त पैसा दे रहे हैं, लेकिन इसमें आप एक शेयर पर नहीं, बल्कि अलग-अलग Asset class में निवेश कर रहे हैं। एसेट क्लास के अंतर्गत इक्विटी, बॉन्ड, डेट, रियल एस्टेट इत्यादि शामिल हैं।

लेकिन अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और न ही शेयर बाजार के बारे में जानकारी है, तो एसआईपी का ऑप्शन चुन सकते हैं।

नीचे क्लिक करें

अभी अपना म्यूचुअल फंड खाता खोलें और निवेश करें

सम्पर्क करें 8360264310

ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा

*म्यूचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन है कृप्या निवेश से पहले डॉक्यूमेंट ध्यान से पढे़

Sunday, June 29, 2025

ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा

 ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा: SIP में लगाने जा रहे हैं पैसा, तो रट लें ये 4 बातें, मिलेगा रॉकेट की स्पीड में पैसा


म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश करना (निवेश करें) लोगों की धीरे धीरे पसंद बनता जा रहा है.जी हां SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसमें निवेशक हर महीने छोटी-छोटी रकम लगाकर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. एसआईपी में निवेश अनुशासित तरीके से होता है और कंपाउंडिंग का फायदा भी खूब मिलता है. हालांकि यह मार्केट से जुड़ा ऑप्शन होता है, इसलिए इसमें थोड़ा रिस्क भी रहता है. लेकिन अगर सही जानकारी और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर निवेश करेंगे तो आप इससे अच्छा रिटर्न पा सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

एसआईपी में कंपाउंडिंग 

 SIP में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट मनी मेकिंग वाला सेफ ऑप्शन है.जी हां SIP एक सिंपल और अनुशासित ऑप्शन होता है जिससे छोटी-छोटी राशि से लॉन्ग टर्म में लाखों का फंड तैयार किया जा सकता है. एसआईपी में कंपाउंडिंग का फायदा खूब मिलता है, जिससे रिटर्न और भी बेहतर हो जाता है. हालांकि यह शेयर बाजार से जुड़ा होता है, तो थोड़ी सावधानी जरूरी है. लेकिन अगर सही जानकारी, समय पर निवेश और धैर्य के साथ आप SIP में निवेश करके अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को मजबूत बना सकते हैं.

छोटी-छोटी SIP

अगर कोई निवेशक एसआईपी में निवेश का प्लान कर रहा है, तो सबसे समझदारी भरा कदम ये होता है कि छोटी रकम से शुरुआत करना चाहिए. अचानक बड़ी राशि से SIP शुरू करना हर किसी के लिए जोखिम  से भरा साबित हो सकता है, क्योंकि फ्यूचर में अगर कोई आर्थिक परेशानी आती है तो उस बड़ी SIP को जारी रखना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. तो ऐसे में आप शुरुआती दौर में 2 से 3 छोटी-छोटी SIP शुरू कर सकते हैं.ऐसा करने से निवेश का अनुशासन बना रहेगा, और कम रिस्क में अच्छा फंड फ्यूचर के लिए तैयार हो जाएगा.

निरंतरता बनाए रखना

SIP में इन्वेस्टमेंट करते समय सबसे जरूरी बात निरंतरता बनाए रखना होता है. कई बार निवेशक जोश में आकर SIP में पैसा लगाना तो शुरू कर देते हैं, लेकिन जैसे ही बाजार में गिरावट आती है या मंदी का माहौल बनता है, वो घबरा कर उसे बंद कर देते हैं. लेकिन यहीं वो एक बड़ी गलती कर बैठते हैं. मंदी के समय धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि बाजार कुछ समय बाद फिर से रिकवर हो जाएगा. अगर आप निवेश को जारी रखते हैं, तो लॉन्ग टर्म में इससे बेहतर रिटर्न मिलने के फुल चांस रहेंगे.

स्पष्ट लक्ष्य तय करना 

SIP में इन्वेस्टमेंट करने से पहले ही टारगेट साफ होना जरूरी होता है.जब आप किसी खास मकसद जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट के लिए SIP शुरू करते हैं, तो आपका निवेश ज्यादा फोकस्ड होता है.ऐसा करने से ना केवल निवेश का प्लान क्लियर रहता है बल्कि उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितनी राशि चाहिए होगी वो भी दिमाग में रहती है. ऐसे में आप इन्वेस्टमेंट की राशि और अवधि को सही तरीके से प्लान कर पाते हैं और टारटेग तक आसानी से पहुंच पाते हैं.


Call: 8360264310 G S Rattan (AMFI Registeted Mutual Fund Distributor) 

(नोट: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)



Friday, June 27, 2025

SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन

 SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन

SIP है सबसे बेस्ट


SIP calculation: बचत से अमीरी की राह अब ज्यादा दूर नहीं है, ये कहना गलत नहीं होगा.अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना  शुरू करते हैं, तो आने वाले कुछ सालों में आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. कंपाउंडिंग की ताकत से आपका छोटा सा इन्वेस्टमेंट हर साल बढ़ता जाता है और लंबी अवधि में यह एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है. SIP ना केवल आसान है, बल्कि इसमें रिस्क भी कम होता है और फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए शानदार तरीका है. तो जानिए इन निवेश राशियों पर कितना बनेगा रिटर्न और कब मिल सकता है करोड़ों का फंड.

SIP Investment:
 

 अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में फ्यूचर के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो थोड़ी रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं. जी हां अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP शुरू करते हैं, तो कंपाउंडिंग के जरिए यह रकम धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और आने वाले कुछ ही सालों में यानी रिटायरमेंट तक आपको करोड़ों का फंड मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं इस निवेश से कब और कैसे बन सकते हैं करोड़पति.  

कितने साल का करें SIP में निवेश?


अगर आप लंबे टाइम तक इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए करोड़पति बनने का एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. SIP में सही रकम का चुनाव और अनुशासित निवेश आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ को मजबूत बना सकता है. अगर आप हर महीने ₹4,100, ₹5,100, ₹6,100 या ₹7,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं. यानी कि धैर्य और अनुशासन से किया गया निवेश आपको अमीर बना सकता है.  

41,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?

अगर आप हर महीने ₹4,100 की SIP करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. उदाहरण के तौर पर देखें तो 30 साल में आपका कुल निवेश ₹14.76 लाख ₹ 14,76000 (14.8 लाख)होगा. इस पर अगर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹1.11 (1,155990 (1.1 Crores) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपको लगभग ₹1.26 (1,2631990) करोड़ का फंड मिल सकता है. SIP में छोटा निवेश भी लंबे समय तक अनुशासित रूप से किया जाए, तो यह बड़ा फंड बनाकर आपकी फाइनेंशियल फ्रीडम का रास्ता खोल सकता है.  

51,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?



तो अगर आप हर महीने ₹5,100 की SIP शुरू करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप बड़ी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. इस अवधि में आपका कुल निवेश करीब ₹ 1,836000 (18.4 लाख) होगा. अगर इस निवेश पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी वेल्थ ₹ 1,3876963 (1.4 करोड़) करोड़ तक बढ़ सकती है. यानी कि फिर मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,5712963 (1.6 करोड़)करोड़ तक का फंड मिल सकता है.यह आंकड़े दिखाते हैं कि अनुशासित और लंबी अवधि का SIP निवेश आपके फ्यूचर को आर्थिक रूप से पूरी तरह सेफ बना सकता है.


61,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?



अगर कोई निवेशक हर महीने ₹6,100 की SIP करता है और इसे 30 साल तक लगातार शुरू रखेगा तो वह करीब ₹2,196000 (22 लाख) लाख का कुल निवेश करेगा. साथ ही अगर इस इन्वेस्टमेंट पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इस पर वेल्थ गेन करीब ₹1,6597937 (1.7 करोड़)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर यह फंड बढ़कर ₹ 1,8793937 (1.9 करोड़) करोड़ तक पहुंच सकता है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेश में देर न करें, अभी से शुरुआत करें. 

71,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा फंड?  



 जी हां अगर कोई हर महीने ₹7,100 की SIP करता है और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखता है, तो आपका कुल निवेश लगभग ₹ 2,556000 (25.6 Lakhs)लाख होगा, साथ ही  अगर इस पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो इसमें वेल्थ गेन करीब ₹ 1,9318910 (1.9 Crores)करोड़ हो सकती है. यानी मैच्योरिटी पर आपका फंड बढ़कर ₹ 2,1874910 (2.2 Crores)करोड़ तक पहुंच सकता है. इस तरह, आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं.

रिटायरमेंट के पहले एसआईपी देगा अच्छा फंड



मान लीजिए अगर अभी आपकी उम्र इस समय महज 25 साल है, तो अगर आप अभी से हर महीने एक तय राशि SIP में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखते हैं, तो आप 55 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं. यानी रिटायरमेंट से पहले ही आप आर्थिक रूप से पूरी तरह मजबूत हो जाएंगे. अगर आप 30 की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 60 की उम्र तक करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है.  


Contact : 8360264310  Registered mutual फंड डिस्ट्रिबूटर  गुरविंदर् सिंह रतन

*mutual फंड निवेश जोखिम के अधीन है समझ कर निवेश करें। mutual फंड डिस्ट्रिबूटर से प्रमार्श करें



Tuesday, June 24, 2025

चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा

 

चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा




करोड़पति बनना चाहते हैं? हम आपको म्यूचुअल फंड के 5 गुरु मंत्र बताते हैं जो इसे सबसे आसान रास्ता बनाते हैं. आप सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, एक ही जगह पर सोना-शेयर सबमें पैसा लगा सकते हैं, चाय बनाने से भी कम टाइम में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं. आपका पैसा एक्सपर्ट संभालता है और SIP से सब कुछ ऑटोमेटिक हो जाता है.

हर आम आदमी का एक सपना होता है - करोड़पति बनना! लेकिन 9 से 5 की नौकरी और बढ़ती महंगाई के बीच यह सपना अक्सर सपना ही रह जाता है. लोग सोचते हैं कि अमीर बनने के लिए या तो लॉटरी लगनी चाहिए या फिर आपके पास पहले से बहुत सारा पैसा होना चाहिए. लेकिन यह पूरा सच नहीं है.

आज के समय में एक ऐसा रास्ता है जो आपको अनुशासित तरीके से करोड़पति बना सकता है, और उसका नाम है - म्यूचुअल फंड (Mutual Fund). खासकर युवाओं के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड में ऐसा क्या खास है, तो पढ़िए इसके 5 सबसे बड़े फायदे जो इसे बनाते हैं वेल्थ क्रिएशन का 'मास्टर-की'.

1. करोड़पति बनने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं
लोगों का सबसे बड़ा बहाना होता है, "निवेश के लिए पैसे कहां हैं?" म्यूचुअल फंड इस बहाने को ही खत्म कर देता है. आप यहां सिर्फ ₹100 की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से भी अपनी करोड़पति बनने की यात्रा शुरू कर सकते हैं. सोचिए, आपके एक दिन के चाय-समोसे के खर्च से भी कम! SIP की ताकत और कम्पाउंडिंग का जादू जब लंबे समय तक चलता है, तो यह छोटा सा निवेश ही आपको करोड़ों का मालिक बना सकता है.

2. सजी हुई है 'इन्वेस्टमेंट की थाली'
आपको अलग-अलग चीजों में निवेश करने के लिए 10 जगह भागने की जरूरत नहीं है. म्यूचुअल फंड एक 'सुपरमार्केट' की तरह है जहाँ आपको हर तरह का सामान मिलता है.

सोना खरीदना है? गोल्ड फंड है.
FD जैसा सुरक्षित रिटर्न चाहिए? डेट फंड है.
शेयर बाजार का किंग बनना है? इक्विटी फंड है.
प्रॉपर्टी में पैसा लगाना है? इंफ्रा फंड है.
मतलब, एक ही जगह पर आपकी जरूरत और रिस्क के हिसाब से हर तरह की 'इन्वेस्टमेंट की थाली' सजी हुई है.

3. कोई लाइन नहीं, कोई फॉर्म नहीं, चाय बनने से भी कम टाइम में निवेश शुरू
वो दिन गए जब निवेश करने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे और मोटे-मोटे फॉर्म भरने पड़ते थे. आज म्यूचुअल फंड में निवेश करना किसी को वॉट्सऐप मैसेज भेजने जितना आसान हो गया है. बस अपना KYC (नो योर कस्टमर) पूरा कीजिए, जिसके लिए सिर्फ आधार और पैन कार्ड की जरूरत होती है. यह सब आप अपने मोबाइल ऐप से ही कर सकते हैं... चाय बनने से भी कम टाइम में!

4. आपका पैसा संभालने के लिए बैठा है 'एक्सपर्ट मैनेजर'
आपको यह टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है कि कौन सा शेयर खरीदें, बाजार ऊपर जाएगा या नीचे. यह सिरदर्द पालने के लिए एक प्रोफेशनल फंड मैनेजर बैठा है, जिसकी यही दिन-रात की नौकरी है. वह अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ मिलकर रिसर्च करता है और फैसला लेता है कि आपके पैसे को कहां, कब और कितना लगाना है ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. सोचिए, आपकी फाइनेंशियल टीम का 'कैप्टन' कोई एक्सपर्ट है!

5. ऑटो-पायलट मोड पर डालें अपना निवेश
SIP का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आपके निवेश को 'ऑटो-पायलट मोड' पर डाल देता है. आपको बस एक बार अपने बैंक से ऑटो-पेमेंट की मंजूरी देनी होती है. इसके बाद हर महीने तय तारीख को पैसा अपने आप आपके बैंक से कटकर निवेश हो जाता है. कोई झंझट नहीं, कोई टेंशन नहीं. आप अपनी नौकरी करते रहिए, और आपका पैसा आपके लिए 24x7 काम करता रहेगा.

निष्कर्ष: जादू की छड़ी नहीं, लंबे समय का खेल है
म्यूचुअल फंड कोई जादू की छड़ी नहीं है जो आपको रातों-रात अमीर बना दे. यह एक अनुशासित और लंबे समय का खेल है. लेकिन ऊपर बताए गए ये 5 फायदे इसे आम आदमी के लिए करोड़पति बनने का सबसे प्रैक्टिकल और आसान रास्ता बनाते हैं. तो सोचना क्या है? आज ही अपनी करोड़पति बनने की यात्रा का पहला कदम उठाइए.

*(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

Sunday, June 22, 2025

हर माह 7 हजार एसआईपी या 5 लाख के एकमुश्त निवेश से जुटाएं 20 लाख

हर माह 7 हजार एसआईपी या 5 लाख के एकमुश्त निवेश से जुटाएं 20 लाख


अनुज एक नौकरी करते हैं। उन्हें और उनकी पत्नी रिया को बेटी मायरा के प्री-स्कूल में एडमिशन के दौरान अहसास हुआ कि बच्चों की पढ़ाई साल दर साल कितनी महंगी होती जा रही है। अनुज को अभी से अपनी बेटी की ग्रेजुएशन की पढ़ाई की चिंता सताने लगी है। वो अगर बेटी के 12वीं पास करने के बाद उसके कॉलेज की फीस को लेकर परेशान नहीं होना चाहते तो उन्हें अभी से उसके लिए फंड जुटाना शुरू करना होगा। मान लीजिए कि मौजूदा दौर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई का खर्च करीब 10 लाख रुपए है। ऐसे में सालाना 6% महंगाई दर के हिसाब से 12 वर्षों के बाद उन्हें 20 लाख रुपए से ज्यादा यानी अभी से कम से कम दोगुनी रकम की जरूरत होगी।

किस तरह से तैयारी करनी चाहिए? अनुज के लिए एक्शन प्लान

1. अभी से एसआईपी शुरू करें बिना किसी देरी के मायरा के ग्रेजुएशन का फंड जुटाने के लिए 7,000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करें। 

2. एकमुश्त निवेश का विकल्प अनुज के पास अगर फंड है तो वे एसआईपी की जगह किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में 5 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। 

3. निवेश में विविधता लाएं

लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप फंड जैसी कैटेगरी का हेल्दी बैलेंस बनाकर एसआईपी करें। अभी स्मॉल कैप या थीमैटिक फंड से दूर रहें।

4. 12% रिटर्न की उम्मीद करें

म्यूचुअल फंड की लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप स्कीम्स ने बीते वर्षों औसतन 12-14% सालाना

ग्रेजुएशन का खर्च जुटाने के लिए प्लान

विवरण                        रकम

जरूरी रकम               20 लाख रुपए है

निवेश की अवधि          12 साल

मासिक एसआईपी        7,000 रुपए

या एकमुश्त जमा          5 लाख रुपए

अनुमानित रिट्टरन         12℅ सालाना

रिटर्न दिया है। आप सालाना 12% औसत रिटर्न की उम्मीद करें। इससे भी अगले 12 साल में करीब 20 लाख रुपए जमा हो सकते हैं, जो आपका लक्ष्य है।

5. स्कूल फीस की प्लानिंग

अनुज को अपने वेतन का एक हिस्सा डेट फंड, लिक्विड फंड, आर्बिट्रेज फंड या बैंक एफडी में निवेश करना चाहिए । वह 5 लाख रुपए क़ी एकमुश्त रकम में से कुछ हिस्से का इस्तेमाल स्कूल की सालाना फीस के लिए भी कर सकते हैं। अभी शिक्षा की महंगाई दर करीब 4% है। समय के साथ खर्च ज्यादा बढ़ सकता है। अगर विदेश में पढ़ाने की योजना है तो अधिक पैसे की जरूरत होगी । मेडिकल, इंजीनियरिंग के लिए फंड की जरूरत और ज्यादा हो सकती है।

6. सुरक्षा का इंतजाम करें मायरा की शिक्षा में भविष्य में कोई वित्तीय बाधा न आए, यह पक्का करने के लिए अनुज को अपने लिए लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए और एक मजबूत इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए। 

7. पोर्टफोलियो रिव्यू करें पोर्टफोलियो को हमेशा लक्ष्यों के अनुरूप बनाए रखने के लिए समय-समय पर उसकी समीक्षा करते रहें। जरूरत पड़ने पर उसमें बदलाव या एडजस्टमेंट करें।

आज ही अपना / अपने परिवार के सदसयो का mutual fund खाता खोलें और निवेश करें

खाता खोलने के लिए इस लिंक 🔗 पर क्लिक करें|

Mutual Fund Distributor - Gurvinder Singh Rattan. Founder GS Wealth and Financial Services  M: 8360264310


*Disclaimer- Mutual Fund निवेश जोखिम के अधीन है कृप्या निवेश से पहले डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें


Asset Allocation- Diversify your Investments

Saturday, May 24, 2025

सिर्फ 10 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 का पूरा रिटर्न चार्ट!

सिर्फ 10 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 का पूरा रिटर्न चार्ट!


SIP calculation: फ्यूचर को सेफ करने के लिए SIP इन्वेस्टमेंट एक बेस्ट ऑप्शन होता है. असल में एसआईपी में निवेश करने से न केवल अनुशासन बना रहता है, बल्कि कंपाउंडिंग का जादू भी लंबे समय में शानदार रिटर्न देता है. एसआईपी में 2, 4, 6,  8,10 हजार के निवेश से आप फ्यूचर में तगड़ा फंड खुद के लिए क्रिएट कर सकते हैं. तो चलिए एसआईपी कैलकुलेशन से समझेंगे  ₹2000,4000,6000,8000,₹10000 के निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है.

एसआईपी का 10 साल का कैलकुलेश

SIP calculation: आज के समय में हर कोई अपनी छोटी-छोटी बचत से फ्यूचर के लिए अच्छा फंड बनाने की कोशिश करता है,लेकिन इसको सच करने के लिए समझ नहीं आता कहां सही इन्वेस्टमेंट किया जाए. जी हां, तो म्यूचुअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके इस सपने को हकीकत में बदल सकता है.तो आज हम आज जानेंगे कि अगर हम बस 10 साल में अच्छा फंड बनाना चाहते हैं तो कितने हजार के निवेश पर कितना फंड बनेगा. तो चलिए जानेंगे कैसे अलग-अलग रकम निवेश करने पर कितना फायदा हो सकता है.

कितने साल का करें निवेश?

एसआईपी में सही रकम निवेश करके आप खुद के लिए अच्छा फंड क्रिएट कर सकते हैं.जी हां अगर 2000,4000,6000,8000 और 10 हजार का निवेश हम 10 साल तक जारी रखेंगे तो फ्यूचर में खुद के लिए अच्छा फंड बना सकते हैं...जी हां इस निवेश से कम समय में आप अच्छा फंड बना सकते हैं.बस एसआईपी में निवेश के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.  

एसआईपी में निवेश के रूल्स

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक अनुशासित और सरल तरीका है.SIP में निवेश कर रहे हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत धैर्य रहकर समझें.आइए देखें 10 साल में SIP का कमाल (अनुमानित 12% सालाना रिटर्न पर) का फंड बनने का कैलकुलेशन  

10 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से कितना बनेगा?

मासिक एसआईपी से आप लंबे समय के लिए छोटी-छोटी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.उदाहरण के तौर पर, अगर आप हर महीने ₹2,000 की SIP शुरू करते हैं, तो 10 साल में कुल ₹2.4 लाख का इन्वेस्टमेंट करने पर अनुमानित ₹4.64 लाख का फंड बन सकता है, यानी करीब ₹2.24 लाख का मुनाफा.इसी तरह, ₹4,000 हर माह की SIP से 10 साल में ₹9.29 लाख, ₹6,000 से ₹13.94 लाख, ₹8,000 से ₹18.58 लाख और ₹10,000 से ₹23.23 लाख तक का फंड तैयार हो सकता है. जबकि ₹10,000 मासिक SIP पर आपको करीब ₹11.23 लाख का अनुमानित फायदा मिल सकता है. खास बात ये है कि यह आंकड़े 10 सालों में 12% सालाना रिटर्न की अनुमानित दर पर आधारित हैं.  

हालांकि अगर आप इनमें से किसी भी राशि का निवेश शुरू कर रहे हैं तो मुनाफा पाने के SIP निश्चित रूप से लंबी अवधि में संपत्ति बनाने का एक शक्तिशाली जरिया है. इससे छोटी-छोटी बचत को बड़े सपनों में बदल सकते हैं. तो आज ही अपनी वित्तीय योजना बनाएं और SIP के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं.

*mutual funds are subject to market risk. Read documents carefully before investment

अपना म्यूचुअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) खाता खोलें और SIP शुरू करें

म्यूचुअल फंड में सहायता के लिए संपर्क करें